IPPB Account से किसी दूसरे Account में पैसे कैसे Transfer करें?

अगर आपका खाता भी IPPB में है तथा आपको भी किसी दूसरे अकाउंट में Money Transfer करने में काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है? तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि IPPB Account से किसी दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं। इसके साथ ही अगर आपने आईपीपीबी अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की काफी सारी कोशिश की है! और फिर भी पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं तो आखिर इसका क्या कारण हो सकता है? इस आर्टिकल में आईपीपीबी अकाउंट से संबंधित में सभी सदस्य को पूरे करने की कोशिश करूंगा।

IPPB अकाउंट से संबंधित आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी। अगर कोई Govt Holiday है जो कि सरकारी छुट्टी है तो आप ऐसे में आईपीपीबी अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पैसे Transfer नहीं कर सकते। हालांकि कई बार यह हो जाता है परंतु अधिकतर समय यह देखा गया है कि किसी भी सुनिश्चित Holiday के दिन आप किसी दूसरे Account में पैसे ट्रांसफर करने में असमर्थ होते हैं। इसके साथ ही हर रविवार या किसी छुट्टी के दिन Money Transfer करने से बचें। लेकिन अगर आप का ट्रांसफर Failed किसी और वजह से हो रहा है तो हो सकता है कि आपको पैसे Transfer करने नहीं आ रहे हैं।

इस आर्टिकल में मैं आपको यही बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से अपने आईपीपीबी अकाउंट से किसी भी दूसरे अकाउंट में चाहे फिर वह State Bank Of India हो Punjab National Bank बैंक को या यूनियन बैंक को उस में कैसे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा। ताकि आप अच्छी तरह से समझ ले कि पैसे Transfer करते कैसे हैं। क्योंकि अधिकतर लोग पैसे ट्रांसफर करने की प्रोसेस के बारे में सही से नहीं जानते और उनके Transcation Failed हो जाती है। तो आइए जानते हैं कि अकाउंट से किसी दूसरे को में पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं।

IPPB अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं?

Step 1: सबसे पहले आपको IPPB App में Login कर लेना है।

Step 2: अब आपको More Transfer में जाके Beneficiary Transfer select कर लेना है।

Step 3: अब आपको Add New Beneficiary पर टैप करना है।

CLick on add new beneficiary

Step 4: अब अगर आप डायरेक्ट Account में पैसे भेजना चाहते हैं तो आपको अकाउंट वाला Option चुन लेना है।

Choose beneficiary type as account number

Step 5: अब आपको सारी डिटेल्स भरनी है। जैसे ही नाम, खाता नबर, अमाउंट व IFSC कोड।

Enter beneficiary bank details

Step 6: अब आपको अपना OTP डालना है तथा आपका पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।

Enter OTP for authentication

बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

IPPB बैंक में न्यूनतम बैलेंस कितना होना जरूरी है?

अगर आप आईपीपीबी बैंक में अपना खाता खोलने जा रहे हैं तो आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए इसके साथ ही आपके खाते में न्यूनतम बैलेंस की सीमा ₹0 रुपए है। आप अपने आईपीपीबी बैंक में ₹0 के साथ खाता खोल सकते हैं।

IPPB बैंक से 1 दिन में कितने पैसे निकाले जा सकते हैं?

आईपीपीबी बैंक से पैसे निकालने के लिए आपके पास कुछ ट्रांजैक्शन फ्री होती है अगर आप 1 दिन के अंदर ₹5000 निकालते हैं तो वह फ्री है। लेकिन अगर आप इससे अधिक अमाउंट निकालना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ चार्जेस आपको देने पड़ेंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि कैसे आप IPPB अकाउंट से किसी भी दूसरे अकाउंट में पैसे Transfer कर सकते हैं। अगर अभी भी IPPB अकाउंट से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment