Chapri का मतलब क्या होता है? Chapri Meaning in Hindi

Meaning Of Chapri In Hindi: अगर आप Facebook तथा Instagram का इस्तेमाल करते हैं तो आपने एक शब्द जरूर सुना होगा जो की है “छपरी”। अब आपके दिमाग में यह ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर “मीनिंग ऑफ छपरी” यानी की “छपरी को हिंदी में क्या कहते हैं”?

“छपरी का मतलब” क्या होता है यह हम इस आर्टिकल में आपको जरूर बताएंगे। लेकिन इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि “आखिर छपरी होता क्या है”? छपरी शब्द की शुरुआत कहां से हुई और किन लोगों को छपरी कहा जाता है।

अगर आप फेसबुक चलाते होंगे तो आपको जरूर वहां पर छपरी से संबंधित Memes जरूर देखी होगी। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर भी छपरी से संबंधित कई ऐसी Memes बनाई जाती है जो कि बेहद ही हास्यप्रद होती है। लेकिन आपके मन में एक सवाल जरूर होता कि आखिर छपरी शब्द है क्या?

क्योंकि जितनी भी छपरी की Memes बनाई गई है उन सभी में छपरी को एक अलग तरह का लड़का या अलग तरह का इंसान दिखाया गया है। वह KTM Bike पर ज्यादा दिखाई देता है तथा उसके बाल काले रंग के ना होकर लाल रंग के होते हैं। यहां तक कि आपको भूरे रंग के बाल वाला छपरी भी दिखाई देगा।

इसके साथ ही फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर अब छपरी को कैटिगराइज्ड भी किया गया है। इसका अर्थ यह है कि छपरी अब एक प्रकार का ही नहीं रह गया है। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे-वैसे छपरी की उपाधि भी बढ़ती जा रही है। अगर आपको भी आपके दोस्त द्वारा छपरी कहा गया है और आपको “छपरी का हिंदी में अर्थ” पता नहीं है तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं। “मीनिंग ऑफ छपरी इन हिंदी” के इस आर्टिकल में हम आपको “छपरी का हिंदी मतलब” बताने वाले हैं।

Chapri का Hindi में Meaning क्या होता है?

छपरी का हिंदी में अर्थ उन लोगों से हैं जो इंस्टाग्राम तथा फेसबुक पर केटीएम बाइक के साथ वीडियो बनाते हैं। इसके साथ ही वह लड़कियों के साथ निब्बाओं वाली हरकत भी करते हैं। यही नहीं उनके बाल काले ना होकर लाल रंग के होते हैं या फिर सफेद रंग के होते हैं। ऐसे लड़के जो केटीएम बाइक को स्पीड में भगाकर यह सोचते हैं कि उनसे लड़की पट जाएगी ऐसे लोगों को छपरी कहा जाता है।

अगर आपके पास भी केटीएम बाइक है तथा आप भी अपने बालों को लाल कर दिए हैं तो ऐसे में आपको भी समाज द्वारा छपरी कहा जाएगा। अगर आप अलग तरीके के बाल काटते हैं तथा उन्हें अलग-अलग रंग से रंग बिरंगे कर देते हैं तो ऐसे में आप शत-प्रतिशत छपरी हैं। अगर आप का भी मन कान में बालियां पहनने के लिए करता है तो भी आप छपरी कहलाए जाएंगे।

अगर आपने अपने होठों को गुलाबी करा लिया है अपने बालों को नीला हरा काला व सतरंगी कर दिया है तो आप छपरी माने जाएंगे। इसके साथ ही अगर आपके पास KTM Bike है और आप भी स्पीड में भगाकर यह सोचते हैं कि आप से लड़की पड़ जाएगी तो भी आपसे छपरी हैं।

इस तरह से “छपरी के हिंदी के अर्थ” में आप आसानी से समझ जाएंगे कि छपरी क्या होता है तथा किन लोगों को कहा जाता है। आइए अब जानते हैं कि आप कैसे आसानी से अपने आसपास के छपरी लोगों की पहचान कर सकते हैं।

अपने आसपास के छपरी लोगों की पहचान कैसे करें?

  • अगर आपका दोस्त रंग-बिरंगे बाहर करके आए हैं तो वह एक छपरी है।
  • अगर आपके दोस्त के पास केटीएम बाइक है और उसने उसे अजीब तरीके से मोडीफाई किया है। वह उसे स्पीड में चलाता है और बालों को रंग बिरंगा करके चलाता है तो वह भी एक छपरी है।
  • अगर आपका दोस्त अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अजीब अजीब सी शायरियां लिखता है तो वह भी एक छपरी है।
  • अगर आपका दोस्त अजीब से ट्रेंड को फॉलो करता है तो वह छपरी है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि “छपरी का हिंदी अर्थ” यानी कि “छपरी को हिंदी में क्या कहते हैं”। अगर अभी भी छपरी को हिंदी में क्या कहते हैं इससे संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने आसपास के छपरी को कैसे पहचान सकते हैं यह भी हमने आपको बताया है।

ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल HindiSe तथा InfoTube को भी फॉलो कर सकते हैं।अगर आप हमारे साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा अन्य सोशल मीडिया के साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमें फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment