Bluetooth Se Gaana Kaise Bheje? पूरी जानकारी

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। अगर आप भी Bluetooth Se Gaana Kaise Bheje इसके बारे में जानने के लिए आये हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं। क्योंकि हम आपको बताएंगे कि Bluetooth Se Gaana Kaise भेजते हैं। हम आपको ऐसा आसान तरीका बतायेंगे जिसकी मदद से आप सिर्फ और सिर्फ एक ही क्लिक में किसी भी व्यक्ति को ब्लू टूथ के द्वारा गाना भेज सकते हैं।

दोस्तों आप Bluetooth के द्वारा गाने ही नहीं बल्कि अन्य कई फाइल्स जैसे Images, Document PDF व अन्य कई फाइल्स आसानी से सिर्फ एक ही क्लिक में भेज सकते हैं। बस आपको एक बात का पता होना जरूरी है कि Bluetooth से गाने भेजने में थोड़ा टाइम लगता है लेकिन ये गाने भेजने व लेने का सबसे आसान और अच्छा साधन है। आईये जानते हैं –

Bluetooth Se Gaana Kaise Bheje (Step By Step)

Step 1: सबसे पहले आप जिस फ़ोन के अंदर को गाना भेजना चाहते हैं उसका ब्लूएटूथ On जरूर कर लें।

Turn on device bluetooth

Step 2: सबसे पहले आपको अपने File Manager में चले जाना है ताकि आप उस Audio को सेलेक्ट कर सकें जिसे आप भेजना चाहते हैं।

Open Audio List From File Manager

Step 3: फिर आपको सामने ही Audio का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको चले जाना है तथा वो गाना Choose कर लेना है जिसे आप किसी को भेजना चाहते हैं।

Select An Audio File

Step 5: अब आपको Bluetooth के Logo पर क्लिक कर लेना है तथा इससे आप Direct Bluetooth के Searching वाली जगह पर चले जाओगे।

Click on bluetooth share button

Step 6: अब आपको Searching के बाद उस फोन का Model नंबर आ जायेगा जिसका आपने सबसे पहले Bluetooth On किया था।

Select available bluetooth device

Step 7: अब आपको उस दूसरे फोन में जाकर अपने फ़ोन के मॉडल नंबर पर क्लिक करना है जिससे Pair का Option आएगा तथा आपको उसे OK कर देना है।

Pair with another device

Step 8: अब आपको फिर से उस Model नंबर पर क्लिक करना है तथा ऐसे करते ही आपका गाना भेजना शुरू हो जाएगा।

How To Send Music From Bluetooth (Quick Guide)

  • Open Bluetooth For Both Phones
  • Then Go To File Manager Of Sending Phones
  • Now Select Music And Long Press
  • Then Click On Share Button
  • Then Click On Bluetooth
  • Now CLICK On That Model Number
  • Also Click On Model Number On 2nd Phone
  • Now Click Again On Sending Phone’s Model Number Option
  • After That Song Will Be Start Sending

Conclusion

तो दोस्तों Bluetooth Se Gaana Kaise Bheje ये आपको पता चल ही गया होगा। अगर आपको पैसे कैसे भेजें इससे सम्बंधित कोई भी समस्या आती है तो हमें जरूर बताएं। आप अपनी समस्या को कमेंट के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें। अगर आपको ऐसी ही जानकारी YouTube के माध्यम से चाहिए तो आप Hindise YouTube Channel को भी फॉलो कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment