अगर आपको भी किसी ने ब्लॉक कर दिया है! आप चाहते हैं कि ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें? तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिसकी सहायता से आप आसानी से ब्लॉक नंबर पर मैसेज कर पाओगे। इसके साथ ही ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें? यह भी आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने वाले हैं।
अगर आपको भी किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है और अब आप मैसेज नहीं कर पा रहे हैं तो घबराएं नहीं। ब्लॉक नंबर पर मैसेज करने की एक ऐसी सीक्रेट ट्रिक है जोकि काफी कम लोगों को पता है। हम आपको एक या दो नहीं बल्कि पांच ऐसे तरीके बताएंगे जिसकी सहायता से आप ब्लॉक नंबर पर कॉल, मैसेज इत्यादि आसानी से कर पाओगे। आईए जानते हैं –
ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें?
अगर आपको भी किसी ने जानबूझकर व्हाट्सएप या फिर कॉलिंग से ब्लॉक कर दिया है! तो अब एक ऐसी ट्रिक है जिसकी सहायता से आप खुद को अनब्लॉक कर पाओगे। इसके साथ ही अगर एक बार आप खुद को अनब्लॉक कर देते हैं तो आप आसानी से उसे व्यक्ति को मैसेज या फिर कॉलिंग कर सकते हैं।
ब्लॉक नंबर पर मैसेज करने के लिए आप Globe Phone, Skype, UsPhone Pro, Telegram तथा Signal का प्रयोग कर सकते हैं। अगर आपको किसी ने WhatsApp से ब्लॉक नहीं किया है तो वह भी एक बढ़िया ऑप्शन साबित होगा। आईए जानते हैं की इन सभी तरीकों से ब्लॉक नंबर पर मैसेज तथा कॉल्स कैसे करें –
यह भी पढ़ें:
- Truecaller से Live Location कैसे पता करें? (1 मिनट में)
- SIM कार्ड किसके नाम पर है? (1 मिनट में पता करें)
- एक फोन से दूसरे फोन में कांटेक्ट ट्रांसफर कैसे करें? (1 क्लिक में)
Globe Phone की सहायता से ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)
ग्लोब फोन की सहायता से Blocked होने पर मैसेज या Calls करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फोन के किसी भी ब्राउजर को ओपन करना है। आप Chrome का प्रयोग कर सकते हैं।
Step 2: अब आपको ब्राउजर के सर्च बॉक्स में जाकर GlobePhone लिखकर के सर्च कर देना है।
Step 3: अब जैसे ही ग्लोब फोन की ऑफिशियल वेबसाइट आपके सामने आ जाए। आपको उसपर क्लिक करके उसे ओपन करना है।
Step 4: जेसे ही आप क्लिक करोगे उसके बाद अब आप Globe Phone के HomePage पर आ जाओगे। ग्लोब फोन की सहायता से आप आसानी से Blocked नंबर पर Video कॉल, File Sharing, Free Text SMS तथा Free Call कर सकते हैं। यहां पर अब आप अगर SMS करना चाहते हैं तो आपको SMS चुन लेना है।
Step 5: अब आपको Enter Your Name में आपका नाम डालना है। उसके बाद Next पर क्लिक करें।
Step 6: अब आपको Select Your Country पर क्लिक करके अपनी कंट्री को चुन लेना है। इसके बाद जिसने आपका नंबर ब्लॉक किया है, उसका नंबर आपको “Phone Number” वाले सेक्शन में डालना है। उसके बाद आपको NEXT पर क्लिक करना होगा।
Step 7: अब आपको Type Message का बॉक्स दिखाई देगा। यहां पर आपको उस नंबर या व्यक्ति को को Message भेजना है, वह लिख देना है। आप एक बाद में 145 शब्दों का मैसेज ही भेज सकते हैं। मैसेज लिखने के बाद Next पर क्लिक करें।
Step 8: अब उस ब्लॉक फोन नंबर पर Message भेजना शुरू हो जाएगा। यहां एक लोडिंग होगी और जेसे ही वह पूर्ण होगी, आपका मैसेज Sent हो जाएगा।
मैसेज भेजने के बाद आपके पास एक सक्सेसफुल मैसेज भी आएगा। जिससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि आपने वाकई में उस नंबर को मैसेज भेज दिया है।
Skype से ब्लॉक्ड नंबर पर मैसेज कैसे भेजें? (स्टेप बाय स्टेप)
अगर आप भी स्काइप की सहायता से किसी भी ब्लॉक नंबर पर किसी तरह के मैसेज या कॉल्स करना चाहते हैं, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:
Step 1: सबसे पहले आपको प्लेस्टोर को ओपन करना है।
Step 2: अब आपको Search Box दिखाई देगा। आपको इसपर क्लिक कर लेना है।
Step 3: अब यहां पर आपको Skype लिखकर सर्च करना होगा।
Step 4: अब आपको Install वाले बटन पर क्लिक करके Skype को Install कर लेना है। जैसे ही इंस्टॉल हो जाए उसके बाद Open पर क्लिक करें।
Step 5: अब आपको Skype पर अकाउंट बनाना है। इसके साथ ही आप Gmail, Facebook या फोन नंबर के साथ डायरेक्ट Login भी कर सकते हैं।
Step 6: अब आपको Skype में एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। यहां पर आपको उस व्यक्ति का Username सर्च कर लेना है जिसने आपको Block किया है।
नोट: अगर आपके पास उस व्यक्ति का यूजरनेम नहीं है, तो ऐसे में आप Username को फोन नंबर के माध्यम से ढूंढ सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको Skype का प्रीमियम प्लान लेना होगा।
Step 7: अब यूजरनेम सर्च होने के बाद “Message” पर क्लिक करें और मैसेज भेजें। इस प्रकार आप आसानी से Skype की सहायता से ही ब्लॉक होने पर मैसेज भेज सकते हैं।
Usphone Pro से ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे भेजें? (स्टेप बाय स्टेप)
अगर आप Usphone Pro की सहायता से किसी भी ब्लॉक्ड हुए नंबर पर मैसेज भेजना चाहते हैं, तो नीचे स्टेप्स को फॉलो करें:
Step 1: सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर या फिर कोई भी Phone ब्राउजर खोलना है।
Step 2: अब आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है। वहां पर आपको Usphone Pro लिखकर सर्च कर लेना है।
Step 3: अब जैसे ही आपको ऑफिशियल रिजल्ट दिखाई दें। आपको क्लिक करके Usphone Pro की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है।
Step 4: अब यहां पर आप अगर Message भेजना चाहते हैं तो ऐसे में Message सेलेक्ट करें।
Step 5: अब इसके बाद आपको यहां पर अपनी कंट्री Select करनी है।
Step 6: अब आपको वो Phone Number डालना है जिसने आपको ब्लॉक किया है। इसके साथ ही आप फोन नंबर उसकी कंट्री कोड के साथ ही लिखें। उसके बाद Next दबाएं।
Step 7: अब आपको Message Box में मैसेज लिखना है जो आप उस व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते थे।
Step 8: अब आपको अंतिम में “SEND” पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपका मैसेज उस व्यक्ति के पास आसानी से पहुंच जाएगा।
Telegram से ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे भेजें? (स्टेप बाय स्टेप)
अगर आप टेलीग्राम का प्रयोग करते हैं तो इसकी सहायता से ब्लॉक नंबर पर मैसेज या कॉलिंग के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करें:
Step 1: सबसे पहले आपको Playstore को ओपन करके वहां से Telegram ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
Step 2: अब जैसे ही डाउनलोडिंग पूर्ण हो जाए, उसके बाद आपको टेलीग्राम ओपन कर लेना है।
Step 3: अब आपको सभी परमिशन इस एप्लीकेशन को Allow करनी है।
Step 4: अब Start Messenging पर क्लिक करें।
Step 5: अब आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करनी है तथा फिर फोन नंबर डालकर NEXT पर क्लिक करना है।
Step 6: अब आपका Telegram ऑटोमेटिक वेरीफाई होगा।
Step 7: अब आप यहां पर अपना Name तथा फोटो डालकर आसानी से Telegram पर अकाउंट बना सकते हैं।
Step 8: अब जैसे ही Telegram ओपन हो जाए आपको Pencil Icon पर क्लिक करना है।
Step 9: अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है। यहां पर आपको वो सब लोग दिख जायेंगे जोकि टेलीग्राम पर है। आपको जिसने ब्लॉक किया है, आपको उसपर क्लिक करना है।
नोट: जिसने आपको ब्लॉक किया है और अगर वह टेलीग्राम पर नहीं है, ऐसे में आप उसे मैसेज नहीं कर सकते।
Step 10: अब आप Message टाइप करके उसे मैसेज भेज सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कॉलिंग करना चाहते है तो उपर आपको Call Icon पर क्लिक करना है। उसके बाद आपकी कॉल उस व्यक्ति को चली जायेगी।
व्हाट्सएप पर ब्लॉक होने के बाद मैसेज कैसे करें? (स्पेशल ट्रिक)
अगर व्हाट्सएप पर आपको किसी दोस्त ने ब्लॉक किया है तो आप खुद अनब्लॉक होकर उसे दोबारा मैसेज कर सकते हैं। आईए जानें –
Step 1: सबसे पहले आपको व्हाट्सएप को ओपन करना है।
Step 2: अब आपको राइट साइड के थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है तथा उसके बाद Settings पर क्लिक करें।
Step 3: अब आपको Account पर क्लिक कर लेना है।
Step 4: अब आपको Delete Account पर क्लिक करना होगा।
Step 5: अब आपको Phone नंबर डालना है तथा “Delete Account” पर क्लिक करके अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कर दें।
Step 6: अब दोबारा से व्हाट्सएप पर उसी Same नंबर से अकाउंट बनाएं।
Step 7: अब इसके बाद आप आसानी से उस ब्लॉक्ड नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं।
नोट: यह ट्रिक सिर्फ और सिर्फ जानकारी के लिए शेयर की गई है। इसका गलत प्रयोग न करें।
यह भी पढ़ें:
- बिना नंबर सेव किए WhatsApp Message कैसे भेजें?
- Facebook Se Kisi Ka Number Kaise Nikale?
- Whatsapp Se Number Delete Kaise Kare?
ब्लॉक नंबर पर मैसेज भेजने वाली टॉप एप्लीकेशन और वेबसाइट
अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर लिया है या फिर फोन नंबर आपका ब्लॉक कर लिया है! तो आप नीचे दी गई निम्नलिखित एप्लीकेशन या वेबसाइट का सहारा लेकर उन्हें मैसेज या कॉल कर सकते हैं।
1. Skype
अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर लिया है तो Skype ऐसे में काफी बढ़िया एप्लीकेशन आपके लिए साबित होगी। दरअसल Skype पर आपके अकाउंट बनाना होगा और आप आसानी से ब्लॉक नंबर के साथ मैसेज या वॉइस कॉल कर सकते हैं। हालांकि Skype एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और हर कोई इसका प्रयोग कर रहा है। यह काफी ज्यादा ट्रस्टेड एप्लीकेशन और काफी समय से इसका प्रयोग किया जा रहा है।
2. Telegram
अगर व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर लिया है तो आप टेलीग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं। टेलीग्राम पर आपको आसानी से अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आप आसानी से किसी भी व्यक्ति के साथ बातचीत वह कॉलिंग कर सकते हैं। हालांकि इस पर मैसेज या कॉल करने के लिए उस Blocked व्यक्ति का टेलीग्राम पर अकाउंट होना बेहद जरूरी है।
3. Signal
सिग्नल भी काफी ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है। यह एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है और इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से कॉलिंग या मैसेज के लिए किया जाता है। ब्लॉक नंबर पर मैसेज करने के लिए यह काफी ज्यादा प्रेफर की जाती है। आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एक बिलियन से भी अधिक लोग इसका इस्तेमाल कर चुके हैं।
4. Google Pay
आपको शायद जानकर थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन आप Gpay की सहायता से भी ब्लॉक नंबर पर मैसेज कर सकते हैं। जब आप किसी व्यक्ति को पैसे भेजते हैं तो वहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देते हैं। एक पैसे भेजने का तथा दूसरा मैसेज भेजने का दिखाई देता है। अगर आप किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं तो आप वह भी यहां से कर पाओगे। इसके साथ अगर आपको किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है तो गूगल पे की सहायता से उसे मैसेज करना काफी ज्यादा आसान है।
5. Snapchat
स्नैपचैट कितना ज्यादा पॉपुलर है यह तो आप जानते ही होंगे। हर कोई इसका प्रयोग कर रहा है। यहां तक कि आपका भी स्नैपचैट पर अकाउंट होगा। अगर आपने किसी को व्हाट्सएप पर अन्य कोई भी सोशल मीडिया पर ब्लॉक किया है? ऐसे में आप स्नैपचैट की सहायता से उसे मैसेज कर सकते हैं। इसके लिए उस व्यक्ति की स्नैपचैट पर आईडी अकाउंट होना बेहद जरूरी है। आप स्नैपचैट को आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस तरह से आर्टिकल में हमने आपको बताया कि ब्लॉक होने के बाद आप कैसे मैसेज भेज सकते हैं। अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है और आप मैसेज करने में असमर्थ है! ऐसे में आप ऊपर दिए गए तरीके के माध्यम से ब्लॉक नंबर पर मैसेज भेज पाओगे। अगर आप ऐसे ही जानकारी चाहते हैं तो हमें फॉलो जरूर करें। आप हमें गूगल न्यूज़ या फिर न्यूज लेटर के माध्यम से सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
व्हाट्सएप पर ब्लॉक होने के बाद मैसेज कैसे करें?
अगर आपको व्हाट्सएप पर किसी ने ब्लॉक कर लिया है तो आप उसे डायरेक्ट मैसेज नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करना होगा। व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने के बाद आपको प्ले स्टोर से नया व्हाट्सएप डाउनलोड करना होगा। उसके बाद व्हाट्सएप पर उसी नंबर से अपना नया व्हाट्सएप अकाउंट बनाएं। अब आप व्हाट्सएप पर अनब्लॉक हो चुके हैं। आप उसे व्यक्ति के साथ आसानी से बातचीत कर पाओगे।
ब्लॉक्ड नंबर को Call की जा सकती है?
जी हां, हमने ऊपर कई सारी ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताया है। जिनके साथ आप आसानी से ब्लॉक्ड नंबर पर मैसेज या फिर कॉल कर सकते हैं।