नमस्कार दोस्तों, Hindise में आपका स्वागत करता हूँ। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप bina number save kiye whatsapp message kaise kare आज हम आपको ये जानकारी Step By Step बताएंगे। जिसके बाद आप किसी को भी बिना उसका नंबर save किये व्हाट्सप्प Message कर सकते हैं।
दोस्तों Whatsapp में बहुत सी ऐसी Tricks व कुछ सीक्रेट Setting है जिनका अगर आपको पता चल गया तो आप सामने वाले को एकदम चोंका सकते हो। दोस्तों आज के समय में हर किसी के पास 100 से 200 कांटेक्ट फोन में ऐसे होते हैं जो Whatsapp Use करते होंगे।
लेकिन ऐसे में अगर आपको किसी को Whatsapp message भेजना है, और आप ये भी नहीं चाहते कि आख़िरकार कैसे उस व्यक्ति का नंबर Save किये बिना उस व्यक्ति को Whatsapp Message भेजे तो आज हम आपको ये बताने वाले हैं।
दोस्तों, सबसे पहले तो आपको लग रहा होगा कि ऐसा संभव ही नहीं है। लेकिन संभव और आइए Step By Step सीखें की किस प्रकार से बिना नंबर सेव किये व्हाट्सप्प मैसेज कैसे करे आइए जानते हैं।
Bina Number Save Whatsapp Message Kaise Bheje?
Step 1: दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Normal Whatsapp का Backup ले लेना है अगर आपको Whatsapp Backup लेना नहीं आता तो कोई बात नहीं हम आपको ये भी Steps By Steps सिखाएंगे।
Step 2: सबसे पहले आपको Whatsapp की Setting खोल लेना है
Step 3: फिर आपको Chats वाले option पर क्लिक करना है।
Step 4: फिर आपको Chat Backup पर क्लिक करके अपने Chat का पूरा Backup ले लेना है।
Step 5: अब आपको नीचे दिए गए Download Button से FM Whatsapp Download कर लेना है।
Step 6: अब अगर आप किसीको बिना उसका नंबर Save किये Whatsapp Message करना चाहते हैं तो उस FM Whatsapp App को Open कर लीजिए।
Step 7: अब आपको 3 Dots पर क्लिक करना है व Message As A Number पर क्लिक करना है।
Step 8: फिर आपको Country कोड व फ़ोन नंबर डालकर Open Chat पर क्लिक करना है।
Step 9: इसके बाद आप बिना किसी का नंबर save किये उससे Chat व Message कर सकते हैं।
How To Chat On Whatsapp Without Saving Number?
- Take Your Normal Whatsapp Backup
- Then Download FM whatsapp
- Now Open FM Whatsapp
- Then Click On Three Dots
- Select Message As A Number
- Enter Country Code Or Phone Number To Chat
- Then Click On Open Chat And Done!
तो दोस्तों इस प्रकार से आप bina number save kiye whatsapp par message bhej सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल या इस आर्टिकल से जुड़ा सुझाव है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें:
- Whatsapp Par Number Kaise Save Kare
- WhatsApp Account डिलीट कैसे करें
- Whatsapp Kaise Download Karen
- WhatsApp Fingerprint Lock Kaise Hataye
- WhatsApp Status Hide Kaise Kare
- Whatsapp Me Sticker Kaise Add Kare
- Free Fire Download Kaise Kare
- WhatsApp Video Call Record Kaise Kare
- WhatsApp Deleted Photos Recover Kaise Kare