Bill gates biography विलियम हेनरी बिल गेट्स आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान है उनके पास आज इतना पैसा है जितना पूरी दुनिया में किसी के पास नहीं है |
बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर है, वो एक महान निवेशक, कुशल कार्य शक्ति एवं दूरदर्शी सोच के वाले व्यक्ति है बिल गेट्स एक अच्छे लेखक भी हैं और उनकी पुस्तकें लोगों को प्रेरित करते हैं
जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए ।
बिल गेट्स को दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान माना जाता है उनके पास अरबों की संपत्ति है और वह उतने ही अच्छे इंसान भी हैं ।
बिल गेट्स का बचपन
बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को सिएटल वॉशिंगटन यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में हुआ था उनके पिता का नाम विलियम हेनरी गेट्स सीनियर और माता का नाम मेरी मैक्सवेल गेट्स था । बिल गेट्स के पिता एक जाने-माने वकील थे और माता बैंक में एक्सक्यूटिव के पोस्ट पर थी ।
बिल गेट्स तीन भाई बहन है उनकी बहन का नाम लिवि गेट्स और कृषटी गेट्स है उनके भाई बहन एवं उनके परिवार मेंपरिवार में बिल गेट्स को प्यार से सब ट्रे बुलाया करते थे ।
बिल गेट्स का बचपन आम अमेरिकी लड़कों के जैसा ही था लेकिन उनमें कुछ खास बातें बचपन से ही थी वह चीजों को बहुत जल्द सीखते थे उनके अंदर सोचने समझने की शक्ति आम बच्चों से कई हद तक ज्यादा थी यही बात उनके माता-पिता को सोचने पर मजबूर कर देती थी कि इस बच्चे का भविष्य क्या होगा ।
बिल गेट्स की शिक्षा
बिल गेट्स की प्रारंभिक शिक्षा 13 वर्ष की आयु में लेक साइड स्कूल सिएटल में शुरू हुई थी जो उस वक्त सिएटल में काफी प्रचलित स्कूल था क्योंकि वहां पर पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अलग अलग तरह की चीजें सिखाई जाती थी ।
सिएटल लेक साइड स्कूल में बिल गेट्स ने पढ़ाई के साथ साथ नाटक एवं कंप्यूटर के क्षेत्र में रुचि लेने लगे बिल गेट्स को वहीं पर कंप्यूटर के बारे में पता चला और वह अपना ज्यादातर वक्त कंप्यूटर के साथ बिताने लगे यह एक ऐसा दौर था जब कंप्यूटर पूरे तरीके से डेवलप्ड नहीं हुआ था फिर भी उस वक्त के वैज्ञानिक कंप्यूटर पर रिसर्च कर रहे थे और उसे बेहतर बनाने में लगे हुए थे ।
बिल गेट्स को प्रोग्रामिंग में ज्यादा इंटरेस्ट था, वो उस समय के कंप्यूटर टर्मिनल में कंप्यूटर की बेसिक भाषा का उपयोग कर एक ऐसा प्रोग्राम बनाए थे जो कंप्यूटर यूजर्स को कंप्यूटर के साथ tic-tac-toe गेम खेलने देता था यह उस वक्त के लिए एक बहुत बड़ी बात थी क्योंकि उस समय कंप्यूटर का उपयोग काम के लिए किया जाता था और बिल गेट्स ने एक ऐसी प्रोग्राम बनाई जिसमें लोग कंप्यूटर के साथ गेम खेल सकते थे ।
बिल गेट्स का कैरियर
बिल गेट्स का कैरियर काफी उतार-चढ़ाव भरा था जब उन्होंने पहली बार यह गेम बनाई तो उनकी प्रसिद्धि हुई वह लोगों के बीच प्रसिद्ध हुए और लोग उन्हें जानने लगे ।
बिल गेट्स मित्र पॉल एलेन थे जिन्होंने उनके साथ काम किया और दोनों ने साथ मिलकर एक प्रोग्राम बनाया जिसका नाम ट्राफ ओ डाटा था ।
यह प्रोग्राम यातायात एवं सड़क के नियमों को और यातायात काउंटर के डाटा को पढ़ने का काम करता था इसके साथ ही यह प्रोग्राम उन डाटा का एक रिपोर्ट भी तैयार करता था जो यातायात विभाग के इंजीनियरों के लिए काफी मददगार साबित हुआ उनके इस प्रोग्राम के लिए $20000 सरकार के द्वारा दी गई ।
बिल गेट्स ने कैसे बनाई माइक्रोसॉफ्टसॉफ्ट कंपनी?
बिल गेट और उनके दोस्त एलेन दोनों काफी अच्छे मित्र थे और जब उनकी स्कूली शिक्षा कंप्लीट हुई तो उन्होंने थाना कि वह अपनी खुद की कंपनी बनाएंगे लेकिन बिल गेट्स के पिता अपने बेटे बिल गेट्स को एक वकील बनाना चाहते थे इसके लिए उन्होंने स्कूली शिक्षा खत्म होने के बाद बिल गेट्स का नामांकन हावर्ड यूनिवर्सिटी में लो विभाग में करवा दी । इसके बावजूद भी बिल गेट्स ने लॉ की पढ़ाई में कभी रुचि नहीं दिखाईाई और वह कंप्यूटर और इंटरनेट पर ज्यादा समय बिताने लगे इसके बाद पॉल एलेन ने भी अलग यूनिवर्सिटी में दाखिला ले लिया ।
कुछ वक़्त बीतने के बाद उन्होंने कॉलेज को छोर दिया और अपने दोस्त पॉल के साथ फिर से कंप्यूटर लैब में काम करना शुरू कर दिया जहां पर वह अपनी कंपनी शुरू करने का प्लान कर रहे थे और साथ ही एक नए कंप्यूटर प्रोग्राम को बनाने की भी बात सोच रहे थे ।
बिल गेट्स के दोस्त पॉल भी इस ने उनका साथ दिया और वो लोग साथ में काम करने लगे, उन्होंने सबसे पहला सॉफ्टवेयरवेयर अल्टैर 8800 मिनी कंप्यूटर किट के लिए बनाया था ।
इसके बाद बिल गेट्स और पौल एलेन ने मिलकर 4 अप्रैल 1975 को माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत की यह इनकी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला था जिसने इनकी जिंदगी को बदल कर रख दिया ।
माइक्रोसॉफ्ट ने कई सारे सॉफ्टवेयर एवं प्रोग्राम को बनाया है जिन्हें हम लोग बहुत उपयोग करते हैं और उन सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामों ने दुनिया ही बदल कर रख दी ।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम ये सभी काफी प्रचलित हैं।
बिल गेट्स की पत्नी का नाम मिलिंडा गेट्स और बिल गेट्स के तीन बच्चे हैं जिनमें बेटे का नाम रोरी जॉन गेट्स और बेटियों का नाम जेनिफर कैटरीन गेट्स एवम फियोब एडेले गेट्स है।
बिल गेट्स की सलाना कमाई लगभग 8 अरब के आसपास है और इनकी कुल संपत्ति 11 हजार करोड़ अमेरिकी डॉलर है।
बिल गेट्स के पास उनका अपना प्राइवेट जेट है उनका एक आईलैंड है एवं उनके कई सारे घर और गाड़ियां हैं उनके पास ऐसो आराम कि वह सभी चीजें हैं।
यह भी पढ़ें: