Domain Sell Karke Paise Kaise Kamaye (Earn $$$)

दोस्तों डोमेन एक ऐसा एड्रेस होता है जहां पर लोग अपनी साइट को बनाते है इसे हम इस तरह से समझ सकते हैं कि अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक डोमेन की आवश्यकता होगी जब भी कोई आपके उस डोमेन को ओपन करेगा तो वह आपके साइट पे जाता है ।

डोमेन आपको अलग-अलग प्रकार के होते हैं जिसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर प्रकार निम्नलिखित हैं

  • .com,
  • .net,
  • .in,
  • .org,
  • .edu

अब मै आपको बताऊंगा कि आप अपना डोमेन किस तरह से बेच सकतें हैं और कैसे डोमेन आप खरीद सकते हैं |

डोमेन कैसे और कहां से खरीदे?

डोमेन खरीदने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म Godaddy है godaddy से आप डोमिन ले सकते हैं और अगर वह डोमेन अच्छा होगा डोमेन का अच्छा होने से मतलब है कि डोमेन का DA, PA अच्छा हो तो वह डोमेन आपको अच्छे कीमत में बिक सकता है ।

किस प्रकार के डोमेन खरीदें?

डोमेन आपको हमेशा ऐसा खरीदना है जो एक्सपायर हो गया है और उस डोमेन का DA PA काफी हो ।
इसके साथ ही आप उन डोमैंस को भी खरीद सकते हैं जो काफी यूनिक हो यूनिक डोमेन का मतलब यह होता है कि वह डोमेन किसी खास कीवर्ड का हो जिसके सर्च वॉल्यूमयूम काफी ज्यादा हो ।

डोमेन को कैसे बेचकर लाखों रुपए कमाए ?

दोस्तों अब आपके पास डोमेन आ गया है आपने एक अच्छा डोमेन खरीद लिया है लेकिन अब आपको उसे बेचना है अब आप उसे कहां बेचेंगे इन बातों पर मैं आपको आगे बताने वाला हूं ।

दोस्तों डोमेन को बेचने के लिए वैसे बहुत सारे वेबसाइट हैं प्लेटफार्म है आपको उन्हीं में से मैं कुछ प्लेटफार्म के बारे में बताने वाला हूं जिन पर आप अपने डोमेन को लिस्ट कर आसानी से बेच सकते हैं और इसके लिए आपको वहां पर अच्छा पैसा मिलेगा।

डोमेन बेचने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म

Godaddy Auction – जी हां आप गोडैडी पर भी अपने डोमेन को बेच कर सकते हैं आप वहां पर अपने डोमेन को पार्क कर दीजिएगा और उसके बाद जो भी डोमेन को सर्च करेगा और अगर आपका डोमेन उस के सामने आएगा तो वह आपसे कांटेक्ट करके डोमेन खरीद लेगा Godaddy पर डोमेन को बेचना काफी आसान होता है यहां से आप आसानी से डोमेन बेच सकते हैं ।

Flippa Marketplace – यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा डोमेन खरीद बिक्री करने वाला प्लेटफार्म है यहां पर आप अपने डोमेन को लिस्ट कर सकते हैं और दुनिया भर के जितने भी खरीददार हैं वह आपके डोमेन की रेटिंग को देखकर आपको अच्छे पैसे देकर आपसे डोमेन खरीद लेंगे ।

SEDO Marketplace – यह तीसरा सबसे बड़ा डोमेन खरीद बिक्री प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने डोमेन को फ्री में लिस्ट कर सकते हैं और उसे बाहर के खरीददारों के साथ बेच सकते हैं ।

Name Pros Forum – यह एक डोमेन मार्केटप्लेस फॉर्म है जहां पर आप अपने डोमेन को बेच सकते हैं यहां अलग-अलग तरह के खरीददार आपको मिलेंगे जो आपके डोमेन को देखकर उस डोमेन के हिसाब से बोली लगाएंगे और जब आपको एक अच्छा खरीदार मिल जाएगा तो आप डोमेन उनके हाथों बेच सकते हैं ।

डोमेन बेचने में पैसा कैसे मिलता है?

जब आप डोमेन को ऊपर दिए गए प्लेटफार्म पर भेजते हैं तो आपको पैसा तुरंत बाद दिया जाता है पैसा देने का जो माध्यम है वह PayPal, बैंक ट्रांसफर और Payoneer होता है ।

क्या डोमेन की खरीद बिक्री करने के लिए GST चाहिए?

नहीं डोमेन की खरीद बिक्री करने के लिए आपको जीएसटी नहीं चाहिए आप इंडिविजुअल अकाउंट बनाइए और अपने डोमेन को लिस्ट कीजिए आपको सेल लाना है स्टार्ट हो जाएगा ।

डोमेन को लिस्ट कैसे करें बेचने के लिए?

डोमेन को आप जब भी लिस्ट करें तो उसकी पूरी जानकारी आप वहां पर लिखे डिस्क्रिप्शन में आप कोशिश करें डोमेन की निम्नलिखित जानकारियों को देने का ।

डोमेन का DA – यह डोमेन की Authority को बताता है इससे यह पता चलता है कि आपका डोमेन कितना अच्छा और सही पोजीशन पर है यह आपके यूजर्स को डोमेन के प्रति विश्वास को भी दर्शाता है ।

डोमेन का PA – यह आपके उस डोमेन के पोस्ट authority को बताता है ।

डोमेन का DR – यह आपके डोमेन की रेटिंग को बताता है अगर आपका डोमेन रेटिंग 50 से ज्यादा है तो आपकी साइट काफी अच्छी मानी जाएगी ।

डोमेन का Age – यह आपके उस डोमेन की उम्र को बताता है आपने यह डोमेन कब लिया था और यह कितने दिनों से लगातार चल रहा है ।

डोमेन का Spam Score – यह एक ऐसा फैक्टर है जो हमेशा जीरो से 1 के बीच ही रहना चाहिए अगर इससे ज्यादा रहता है तो आपकी साइट की रेटिंग घट सकती है और आपका साइट स्पैम साइट कहलाएगा इन सभी बातों को जब आप लिख देते हैं तो जो भी खरीदार आपके डोमेन को देखेगा तो वह जरूर आपसे डोमेन खरीद लेगा ।

दोस्तों इसी तरह से आप डोमेन खरीद बिक्री करके लाखों रुपए कमा सकते हैं मुझे उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा कि कैसे आप भी अपनी डोमेन को बेच सकते हैं और खरीद सकते हैं ।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment