YouTube पर Views कैसे बढ़ाएं? (2023 Latest Trick)

अगर आपने भी अपना YouTube चैनल खोला है और उस पर व्यू नहीं आ रहे हैं! तो आप घबराएं नहीं क्योंकि जब भी यूट्यूब पर व्यूज नहीं आते हैं! तो बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं और अपना चैनल बंद कर देते हैं। लेकिन अगर आपके व्यूज नहीं आ रहे हैं तो आपको एक ऐसे तरीके से काम करना है। जिसके बाद आपके आसानी से व्यूज आने लगे। हम आपको इस आर्टिकल में यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए इसके बारे में सटीक जानकारी देने वाले हैं।

दरअसल यूट्यूब पर बुलाने के लिए आपको कई लोग बताते होंगे कि आपको एडवर्टाइजमेंट चलानी पड़ती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। हम आपको यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने के कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जो कि बिल्कुल फ्री है। यही नहीं साल 2023 में आप इन तरीकों को आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। इन तरीकों को अपनाने के बाद आसानी से आपके 1000 से 2000 व्यूज शुरुआत में ही बढ़ने लगेंगे।

हालांकि कई सारी ऐसी एप्लीकेशन भी है जो कि आप की यूट्यूब वीडियो के व्यूज बढ़ाने का दावा करती है। लेकिन वह सभी से होती हैं वहीं कई सारे ऐसे लोग भी हैं जो कि आपके YouTube व्यूज बढ़ाने के लिए आप से मोटी रकम Charge करते हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको YouTube व्यूज बढ़ाने का सही तरीका आपके साथ शेयर करने वाले हैं। यह तरीका सबसे ज्यादा सीक्रेट है और अभी तक किसी ने नहीं बताया है। इसलिए इस आर्टिकल के साथ बने रहे।

YouTube पर व्यूज कैसे बढ़ाएं? (Step By Step)

यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आपको यूट्यूब के हिसाब से काम करना है। अगर आप यूट्यूब प्लेटफार्म पर वीडियो डाल रहे हैं और उसके एल्गोरिदम के साथ काम करते हैं तो आप आसानी से यूट्यूब पर ग्रो कर जाओगे। लेकिन अगर आप एल्गोरिदम से हटकर कुछ अलग तरीका करते हैं तो हो सकता है कि आपका चैनल टर्मिनेट भी हो जाए। नीचे दिए गए स्टेप्स में हमने यूट्यूब व्यूज बढ़ाने के सभी तरीकों के बारे में बताया है।

Step 1: अपनी वीडियो में Subtitile का प्रयोग अवश्य करें

अगर आप कोई ट्यूटोरियल चैनल पर कार्य करते हैं तो आपको सबटाइटल की आवश्यकता है। वही आपको अपने यूट्यूब चैनल पर सबटाइटल हमेशा लगाने चाहिए। क्योंकि कई बार आप ही ऑडियंस किसी दूसरे देश से होती है और वह आपकी भाषा को नहीं समझ पाती है। इस जगह पर यूट्यूब वीडियो का सबटाइटल वाला फीचर उनके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल होगा। जब लोग आपकी वीडियो को देखेंगे तो इससे आपके व्यूज भी बढ़ेंगे और आसानी से आपका चैनल भी Grow होगा।

Step 2: हमेशा अट्रैक्टिव Ttitle का प्रयोग करें

कई लोगों का मानना है कि टाइटल का प्रयोग यूट्यूब वीडियो में कुछ भी नहीं होता है। लेकिन अगर आप यूट्यूब बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी है कि हमेशा अट्रैक्टिव टाइटल का प्रयोग करें। अगर आप सही और इंगेजिंग टाइटल का प्रयोग करते हैं तो इससे आपकी वीडियो सही ऑडियंस तक पहुंचेगी जब आपकी वीडियो सही ऑडियंस को पहुंचेंगे तो वह आपकी वीडियो को देखेंगे। जैसे ही आप के वीडियो पर Watchtime बढ़ेगा। यूट्यूब आपकी वीडियो को अन्य लोगों के लिए कुछ करेगा इस तरह से आप आसानी से यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ा सकते हैं।

Step 3: वीडियो को अपलोड के बाद Share जरूर करें

जैसे ही आप यूट्यूब वीडियो को अपलोड करते हैं उसके बाद आप का सबसे पहला काम यह रहता है कि आप उसे शेयर जरूर करें। इस वीडियो को आप अपने अन्य सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपका कोई इंस्टाग्राम पेज है तो आप वहां पर भी वीडियो को शेयर कर दीजिए। इसी तरह से आप उसी वीडियो को टेलीग्राम तथा फेसबुक के माध्यम से भी शेयर कर सकते हैं। इससे आपकी वीडियो वायरल होने के चांस भी बढ़ जाते हैं।

Step 4: लोगों से Feedback मांगे

उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने कोई वीडियो अपलोड कर दी है। अब उस वीडियो पर व्यूज तो आ रहे हैं लेकिन उस पर कमेंट बिल्कुल भी नहीं आ रहे हैं। इसलिए कुछ समय बाद आपकी वह वीडियो पर व्यूज जाना बंद हो जाएंगे। क्योंकि उस वीडियो की इंटरेक्शन काफी कम है इसलिए उस वीडियो में कमेंट आने भी जरूरी है।

इसलिए हमेशा अपनी वीडियो में लोगों से फीडबैक मांगे जब लोग आपको फीडबैक देंगे तो इससे आपके कॉमेंट तथा लाइक्स की संभावना भी बढ़ जाएगी। इस तरह से आसानी से आपकी वीडियो पर व्यूज आ सकते हैं।

Step 5: Thumbnail हमेशा अट्रैक्टिव रखें

यूट्यूब वीडियो को अपलोड करते हुए आपको उसका थंबनेल हमेशा अट्रैक्टिव चूज करना है। इसके साथ ही थंबनेल हमेशा एचडी प्रयोग करें क्योंकि अगर बेकार क्वालिटी का थंबनेल होगा तो उस पर क्लिक आने की संभावना कम रहती है। इस तरह आपकी वीडियो का CTR कम होगा और आपको व्यूज भी काम आएंगे। इस तरह से अगर आप इन 5 तरीकों को अपनाते हैं तो आप आसानी से फ्री में यूट्यूब वीडियो के व्यूज को बढ़ा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस तरह से इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आप फ्री में 2023 में यूट्यूब वीडियो के व्यूज को बढ़ा सकते हैं। हमने आपके साथ पांच ऐसे स्टेप शेयर किए हैं जिनको अगर आप फॉलो करते हैं तो आप लगभग 1 महीने के अंदर आसानी से अपने यूज को बढ़ा सकते हैं। यूट्यूब वीडियो के व्यूज बढ़ाने के लिए वैसे तो इंटरनेट पर कई सारी ट्रिक उपलब्ध है लेकिन अगर आपको सही तरीके से भी बनाना है तो आपको ऊपर दी गई टिप्स को फॉलो करना होगा।

संबंधित प्रश्न

YouTube वीडियो को वायरल कैसे करें?

अगर आपके यूट्यूब वीडियो वायरल नहीं हो रही है तो उसको वायरल करने के लिए आपको सही कांटेक्ट बनाना होगा हमेशा ट्रेंडिंग कांटेक्ट बनाए तथा अपनी वीडियो की क्वालिटी अच्छी रखें। इसके साथ ही आपकी वीडियो का WatchTime भी अच्छा होना चाहिए अगर आपकी वीडियो का WatchTime अच्छा होगा तो यूट्यूब के एल्गोरिदम द्वारा वीडियो ज्यादा लोगों को दिखाई जाएगी। इस तरह से आप आसानी से अपने यूट्यूब वीडियो को वायरल कर सकते हैं

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment