YouTube चैनल कैसे बनाएं? महीने के कमाएं लाखों [2023]

साल 2023 में अगर आप भी यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। यूट्यूब चैनल बनाने के लिए काफी आसान प्रक्रिया है। लेकिन वह सभी प्रक्रिया काफी पुरानी है। जिसकी वजह से YouTube चैनल बनाने में आपको समस्याएं आ सकती है।

परंतु साल 2023 में किस प्रकार New Update के साथ आपको YouTube चैनल बनाना है, वह हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। इसके साथ ही आप YouTube चैनल बनाकर किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं। वह भी आर्टिकल में आपको विधिपूर्वक बताया जाएगा।

क्योंकि यूट्यूब चैनल बनाने की प्रक्रिया काफी ज्यादा आसान है। इसलिए जानते हैं यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा। यूट्यूब चैनल बनाने का तरीका 2023 –

विषय सूची दिखाएं

YouTube क्या है?

YouTube एक ऐसा प्रोडक्ट जो की गूगल द्वारा साल 2005 में लॉन्च किया गया था। इसका प्रयोग मुख्य रूप से वीडियो शेयरिंग के लिए किया जाता था। उस समय इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं था। लेकिन धीरे-धीरे जैसे लोगों को इसके बारे में मालूम हुआ।

उसके बाद यह आज के समय का सबसे पॉपुलर वीडियो शेयरिंग एप बन चुका है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरे विश्व में यूट्यूब लगभग हर देश में इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही पूरे विश्व में इसके लगभग 6 बिलियन से भी अधिक यूजर हैं।

इनमें से अधिकतर यूजर ऐसे हैं जो कि हमेशा यूट्यूब पर एक्टिव रहते हैं। यूट्यूब का फैन बेस काफी ज्यादा बड़ा है और इसके यूजर भी काफी ज्यादा है। यूट्यूब मुख्य रूप से मोबाइल, लैपटॉप, पीसी तथा मैकबुक के लिए बनाया गया है। आप आसानी से अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन की सहायता से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसका प्रयोग मुख्य रूप से लोग मनोरंजन तथा कुछ नई चीज़ सीखने के लिए करते हैं। लेकिन उसके लिए आपको यूट्यूब चैनल बनाना पड़ता है। आईए जानते हैं कि 2023 में यूट्यूब चैनल किस तरीके से बनाया जाता है।

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको किस चीज की आवश्यकता होगी?

  • मोबाइल फोन
  • मोबाइल नंबर
  • एक्टिव सिम
  • जीमेल अकाउंट
  • अपने चैनल के लिए यूनिक नाम
  • चैनल LOGO
  • चैनल Banner इत्यादि।

2023 में फोन से YouTube चैनल कैसे बनाएं?

साल 2023 में अधिकतर लोग अब फोन का ही इस्तेमाल करते हैं। एक जमाना हुआ करता था जब यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अब आप आसानी से फोन की सहायता से भी यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। आईए जानते हैं फोन से साल 2023 में आपको यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा।

YouTube Channel बनाने का सबसे आसान तरीका (Step By Step)

Step 1. 2033 में यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर जाकर किसी भी ब्राउजर को ओपन करना है। लेकिन आपके लिए Chrome Browser सबसे बाडिया रहेगा। इसके अंदर से आप आसानी से अपने यूट्यूब चैनल को बनाकर उसे कस्टमाइज कर सकते हैं।

Step 2. अब जैसे ही Chrome ब्राउजर ओपन हो जाएगा उसके बाद आपको Data कनेक्शन On कर लेना है। आपके पास इंटरनेट होना बेहद आवश्यक है तभी आप YouTube Channel बना पाओगे।

Step 3. अब आपको क्रोम ब्राउजर के सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है। जिसके बाद ऑटोमेटिक आपके फोन का कीबोर्ड खुल जायेगा। अब आपको कीबोर्ड की सहायता से YouTube Official वेबसाइट या फिर YouTube.Com लिखकर सर्च करना है।

Step 4. अब जैसे ही आपके सामने Google Result शो हो जाएं, उसके बाद अब आपको अपने Chrome Browser के राइट साइड में Three Dots पर क्लिक करना है।

Step 5. अब Three Dots पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है तथा Desktop Site का एक Box होगा जिसपर आपको टिक कर देना है। टिक करने के लिए सिंपल क्लिक करें।

Step 6. अब जेसे ही डेस्कटॉप साइट पर क्लिक करोगे उसके बाद आपका Google फिर से रिलोड होगा और आपके सामने Desktop मोड में सब कुछ दिखाई देने लग जायेगा। अब आपको यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइट को खोल लेना है।

Step 7. अब आपने जिस भी Gmail Id को फोन में Login किया होगा उसकी सहायता से ऑटोमेटिक आपका यूटयूब वेबसाइट login हो जाएगा। आप उसे चेंज भी कर सकते हैं। उसके लिए आपको अपने यूट्यूब वेबसाइट में जाकर Logo पर क्लिक करना है।

YouTube site par profile icon par click kare

Step 8. अब आप Switch Account पर क्लिक करें। उसके बाद आपको वह Gmail चुन लेनी है जिस पर आप YouTube Channel बनाना चाहते है।

Switch account option par click kare

Step 9. अगर आप उसी जीमेल आईडी से YouTube Channel बनाने वाले हैं तो आपको सिंपल Create a Channel पर क्लिक करना है।

Create a channel option par click kare

Step 10. अब जेसे ही Create Channel पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको Name के Box में अपने Channel का नाम डालना है। ध्यान रखें की हमेशा अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक Unique Name ही डालें। अगर आप किसी का Copied Name से अपना YouTube Channel बनाते हैं तो यह आपके चैनल को Rank करने में दिक्कत कर सकता है। क्योंकि उसी नेम से कई सारे Fake Channel ऑलरेडी बनें हुए हैं।

Channel ka name aur handle dale

Step 11. अब Name के ठीक नीचे एक Handle Box होगा। यहां पर आप आपने चैनल का Handle URL बना सकते हैं जोकि @ से शुरुआत होता है। एग्जांपल के लिए अगर आप इंडियन टेक नाम से चैनल बनाते हैं तो आप हैंडल में @indiantech डाल दें। 

Step 12. अब आपको अंतिम एम Upload Picture पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप Gallery से अपने Channel का logo या फिर अपने चैनल में जिसकी भी Profile Pic लगाना चाहते हैं लगा सकते हैं। यह सब जानकारी भरने के बाद आपको Create Channel पर क्लिक करना है।

Step 13. अब आपका चैनल बनकर तैयार है लेकिन आपको इसमें कुछ जरूरी Changes करने होते हैं। इसके लिए आपको सामने ही Customize का बटन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करें।

Customize channel wale option par click kare

Step 14. अब जेसे ही आप Customize Channel पर क्लिक करोगे उसके बाद आप नए पेज पर रेडिरेक्ट हो जाओगे। अब यहां पर आपको कंटिन्यू का बटन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करने के बाद आप आगे की Customization कर पाओगे। अब आपको यहां पर Basic Info का एक सेक्शन दिखाई देगा जिसपर क्लिक करें।

Basic info button par click kare

Step 15. अब यहां पर आपको Description का एक बॉक्स दिखाई देगा जहां पर आपको डिस्क्रिप्शन डालनी होगी। आपको डिस्क्रिप्शन में यह बताना है की आपका Channel किस लिए बना है। इसके साथ ही आप अपना थोड़ा सा Intro भी से सकते हैं। इसके साथ ही आप डिस्क्रिप्शन में Email , Facebook, Twitter, Instagram, Pinterest और अपने अन्य सोशल मीडिया लिंक दे सकते हैं।

Step 16. इसके बाद आपको Contact Info का अलग से एक Box मिलेगा जहां पर आपको अपना Business Email देना है। उसके बाद यह सब सेव करने के लिए आपको दाई तरफ में PUBLISH का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है।

Email add kare aur customization publish kare

Step 17. अब आपका YouTube Channel बनकर तैयार है। अब आप यूट्यूब ऐप को ओपन करें।

Step 18. अब यहां पर आपको ध्यान रखना है की जिस जीमेल से अपना यूट्यूब चैनल बनाया है वही Login होना चाहिए। इसके बाद आप Plus Icon पर क्लिक करें। अगर आप वीडियो अपलोड करना चाहते हैं।

YouTube ke plus button par click kare

Step 19. अब इसके बाद आपको गैलरी से वह वीडियो सेलेक्ट करनी है जिसको आप अपने बनाए गए यूट्यूब चैनल पर डालना चाहते हैं।

Gallery se video select kar le

Step 20. अब आप इसमें Title, डिस्क्रिप्शन तथा वीडियो से संबंधित Tag को डालकर उसे Upload वाले बटन पर क्लिक करके अपलोड के लिए लगा सकते हैं।

Video caption add karke publish kare

Step 21. आपको ध्यान रखना है की आपको इंतजार करना होगा। जितनी ज्यादा बड़ी या MB की वीडियो होगी उतना समय लगेगा।

इस प्रकार हमने आर्टिकल में आपको बताया है कि साल 2023 में यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं। अगर अभी भी यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं से संबंधित आपका कोई भी सवाल रहता है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। आईए अब जानते हैं कि साल 2023 में यूट्यूब चैनल बनाकर आप पैसे कैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

यूट्यूब ऐप से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं? (लेटेस्ट तरीका)

अगर आप क्रोम ब्राउज़र से यूट्यूब चैनल नहीं बनना चाहते हैं तो उसके लिए आप यूट्यूब एप्लीकेशन का सहारा भी ले सकते हैं। लेकिन यूट्यूब एप्लीकेशन से चैनल बनाना काफी ज्यादा आसान तो है परंतु उसमें आप ज्यादा कस्टमाइजेशन नहीं कर सकते हैं। आईए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं –

Step 1. यूट्यूब ऐप से यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी यूट्यूब ऐप को अपडेट करना है। जिसके लिए आपको सबसे पहले प्लेटोर को ओपन करना होगा।

Play Store Open Kare

Step 2. अब आपको यहां पर सर्च बॉक्स में क्लिक करना है तथा वहां पर YouTube लिखकर सर्च के देना है।

PlayStore Par YouTube Likh Kar Search Kare

Step 3. अब आपको यहां पर यूट्यूब ऐप दिखाई देगी तो अपडेट वाले बटन ऐप क्लिक करें इसे अपडेट करें। जैसे ही अपडेट की प्रक्रिया पूर्ण हो जाए उसके बाद आपको Open पर क्लिक करके ऐप को ओपन करना होगा।

YouTube Update Kare

Step 4. अब आप अगर पहले से YouTube App का इस्तेमाल करते हैं तो आपने इसमें किसी न किसी Gmail ID से Login किया होगा। ऐसे में अब आपको Right Side में Logo वाले Icon पर क्लिक करना है।

Top right par YouTube profile icon par click kare

Step 5. अब आपको यहां पर Your Channel पर क्लिक करना होगा। हालांकि अपना चैनल अभी नहीं बना हैं लेकिन आपको तब भी इस बटन पर क्लिक करना आहे।

Click on 'Your Channel' option

Step 6. अब आपको राइट साइड में Pencil Icon पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप एक नए पर भेज दिए जाओगे।

Edit channel button par click kare

Step 7. अब आपको Name वाले सेक्शन में अपने Channel का नाम डालना है। यहां पर पहले से आपकी Gmail ID का नाम होगा। आपको इसे हटाकर अपने चैनल का यूनिक Name डालना है।

Step 8. अब Handle में पहले से कुछ Auto जेनरेट Handle URL होगा। लेकिन आपको इसे काटकर इसमें अपने Channel Name से संबंधित नेम डालना है।

Channel name, handle, url, aur description add kare

Step 9. अब इसके बाद आपको Channel URL में जाकर अपने चैनल के लिए अपना पसंदीदा URL बनाना है। आपको बता दें की।ये वही URL होगा जिसपर क्लिक करके लोग आपने Channel को देख तथा सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Step 10. इसके बाद सारी सेटिंग Save हो जाने के बाद आपको अपने Logo पर क्लिक करना है। यहां पर पहले से आपके Gmail की Picture होगी जो आपने Gmail ID में रखी है। लेकिन आपको इसपर क्लिक करना है।

इसके बाद आप गैलरी से अपने चैनल के लिए कोई भी पिक या फिर Logo चुन सकते हैं।

Step 11. अब Channel Logo से पीछे की ओर आपको Channel ART दिखाई देगा जिसे Channel Banner भी कहते हैं। इसपर क्लिक करके आपको फिर से गैलरी में से कोई भी बैनर चुन लेना है।

Step 12. अब Channel डिस्क्रिप्शन डालने के लिए आपको Description पर क्लिक करना है। यहां पर आप अपने चैनल से संबंधित डिस्क्रिप्शन डाल सकते हैं। उसके बाद सभी Setting को सेव कर दें।

अब आपका यूट्यूब चैनल, यूट्यूब ऐप की सहायता से बनकर तैयार है। अब आप (+) बटन पर क्लिक करके उसपर वीडियो अपलोड करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

साल 2023 में YouTube Channel बनाकर पैसे कैसे कमाएं?

साल 2023 में अपने यूट्यूब चैनल बना लिया, लेकिन अब बात यह आती है कि आप उससे पैसे कैसे कमाएंगे? क्योंकि अगर आप कोई भी यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो उसके लिए जो सबसे पहला मकसद होता है वह पैसे कमाना ही होता है। आईए जानते हैं कि साल 2023 में यूट्यूब चैनल बनाकर आप किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं –

1. गूगल एडसेंस से

अगर आपने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है और आप उससे पैसे कमाने का सबसे बढ़िया और आसान तरीका ढूंढ रहे हैं तो गूगल ऐडसेंस सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। क्योंकि ऐडसेंस और गूगल दोनों ही यूट्यूब के प्रोडक्ट हैं। इन दोनों की सहायता से आप आसानी से यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

जैसे ही आपका यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर तथा 10000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट हो जाएगा। उसके बाद आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसका अर्थ क्या है कि अब आप आसानी से गूगल ऐडसेंस के माध्यम से पैसे बना सकते हैं। अगर आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है तो आपकी वीडियो पर जितने भी व्यूज आएंगे वह मोनेटाइज हो जाएंगे।

इसका अर्थ है कि आपकी वीडियो पर ऐड आने शुरू हो जाएंगे। इन एडवरटाइजमेंट के जरिए आपको रेवेन्यू प्राप्त होगा। अब आपको जितने ज्यादा व्यूज आएंगे, आपको उतना बढ़िया रेवेन्यू प्राप्त होगा और इस प्रकार आप यूट्यूब से पैसे कमा पाओगे।

2. एफिलिएट लिंक्स से

यूट्यूब से पैसे कमाने का दूसरा सबसे बढ़िया तरीका एफिलिएट लिंक है। दरअसल जब भी आप यूट्यूब पर कोई चैनल बनाते हैं तो आप अपने यूजर को कोई भी चीज रिकमेंड कर सकते हैं। क्योंकि वह आपके ट्रस्टेड यूजर है और वहां पर भरोसा करते हैं तो वह आपके द्वारा बताई गई चीजों को जरूर खरीदेंगे।

उदाहरण के लिए अगर आप कोई पावर बैंक के बारे में रिव्यू कर रहे हैं तो आप उसे वीडियो के डिस्क्रिप्शन में पावर बैंक का एफिलिएट लिंक डाल सकते हैं। एफिलिएट लिंक आपको अमेजॉन फ्लिपकार्ट से मिल जाएगा। उस उसे लिंक के जरिए कोई पावर बैंक खरीदना है तो आपको दो परसेंट से लेकर 5% तक का कमीशन मिलेगा। इस प्रकार आपके एफिलिएट लिंक से जितने ज्यादा लोग प्रोडक्ट को खरीदेंगे आपको उतना ज्यादा पैसा मिलेगा।

3. प्रमोशन करके यूट्यूब से पैसे कमाएं

यूट्यूब से पैसे कमाने का तीसरा जो सबसे बढ़िया तरीका है वह प्रमोशन है। आज के समय में सबसे ज्यादा पैसे लोग यहीं से कमाते हैं। दरअसल कई सारी ऐसी कंपनियां होती हैं जो कि अपने नए प्रोडक्ट को लॉन्च करती है। परंतु वह यूट्यूब पर को खोजती है जो कि उनके प्रोडक्ट को आसानी से एडवर्टाइज कर सके। ऐसे में आप अगर अच्छा यूट्यूब चैनल बनाते हैं और उसे पर अच्छे खासे व्यूज भी आते हैं तो आपको आसानी से प्रमोशन मिल जाएगी।

आप किसी कंपनी की एक प्रमोशन के लिए 20,000 से लेकर 10,000,00 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं। आपको जानकारी हैरानी होगी कि कई सारे ऐसे बड़े यूट्यूब हैं जो कि सिर्फ एक वीडियो में 30 सेकंड की वीडियो प्रमोशन के लिए 10 लाख तक रुपए चार्ज करते हैं। इस प्रकार आप प्रमोशन के माध्यम से भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

4. अपनी वेबसाइट को प्रमोट करके

अगर आप प्रमोशन या गूगल ऐडसेंस या फिर किसी भी तरीके से पैसा नहीं कमाना चाहते हैं तो आप अपनी वेबसाइट को भी प्रमोट कर सकते हैं। दरअसल उदाहरण के लिए अगर आपकी कोई वेबसाइट है! लेकिन उसे पर अगर विजिटर नहीं आ रहे हैं! तो आपको उसे वेबसाइट के माध्यम से पैसा नहीं बनेगा. अब आप अपनी यूट्यूब ऑडियंस को उसे वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं।

आप अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लोगों को बता सकते हैं कि आपकी यह वेबसाइट है और उसे पर विजिट करें। अब जितने भी यूजर आपकी वेबसाइट पर जाएंगे तो आपकी वेबसाइट से भी आपको पैसे मिलेंगे। लेकिन शर्त यह है कि आपकी वेबसाइट भी ऐडसेंस के माध्यम से मोनेटाइज होनी चाहिए।

5. दूसरे YouTube चैनल को प्रमोट करके

जब भी प्रमोशन की बात आती है तो यह सिर्फ किसी कंपनी या किसी भी वेबसाइट की प्रमोशन नहीं होती है। दरअसल कई सारे ऐसे छोटे यूट्यूब पर है जो कि अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए बड़े यूट्यूब को ढूंढते हैं।

दरअसल अगर आपका एक बड़ा यूट्यूब चैनल बन जाता है तो आप छोटे लोगों के यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं। आपको जानकारी हैरानी होगी कि आप एक छोटा चैनल को प्रमोट करने के लिए 10,000 से लेकर ₹20,000 तक आसानी से चार्ज कर सकते हैं। अब आप अंदाजा लगा लीजिए कि आप अगर महीने के 50 यूट्यूब चैनल भी प्रमोट करते हैं तो आप आसानी से 10 लाख रुपए कमा पाओगे।

6. अपने खुद के प्रोडक्ट ऐड करके

यूट्यूब के माध्यम से सबसे बढ़िया तरीका पैसे कमाने का अपने खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट करना है। दरअसल आपने कई सारे ऐसे यूट्यूब पर देखे होंगे जो कि अपने चैनल के नाम की शर्ट या फिर कॉफी कप भेजते रहते हैं। दरअसल कई सारी ऐसी कंपनियां होती है जो की यूट्यूब पर आपको डायरेक्ट कांटेक्ट करेगी और आपका नाम का कॉफी कप या फिर शर्ट बनाएगी।

अब आपको हर एक शर्ट बेचने पर आसानी से 20% तक कमीशन मिलेगा। अब आप अपनी ऑडियंस को अपनी वही शर्ट रिकमेंड कर सकते हैं। जब भी लोग उसे प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको वह कंपनी डायरेक्ट आपका 20% दे देगी और इस प्रकार आप यूट्यूब से अच्छे खासे पैसे कमा पाओगे।

7. सुपर चैट से पैसे कमाएं

यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका सुपर चैट भी है। दरअसल सुपर चैट एक ऐसी चैट है जो की जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव जाते हैं, तो लोग आपको आसानी से कर सकते हैं। आपको जानकारी हैरानी होगी कि यूट्यूब पर आप सुपर Chat के माध्यम से काफी करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस होना बेहद आवश्यक है।

8. फंड रेज करके

अगर आप यूट्यूब पर काफी अच्छा चैनल चलते हैं तो आप यूट्यूब पर अपनी ऑडियंस के माध्यम से फंड रेंज भी कर सकते हैं। दरअसल आप लोगों को बता सकते हैं कि आपको पैसे की कमी है या फिर आपको किसी चीज के लिए पैसा चाहिए। इस प्रकार आप फंड रेजिंग करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

9. एप्लीकेशन रेफरल करके

यूट्यूब चैनल के माध्यम से पैसे कमाने के लिए एप्लीकेशन रेफरल सबसे बढ़िया तरीका है। आज के समय में कई सारी ऐसी एप्लीकेशन है जो कि अपनी एप्लीकेशन को प्रमोट करने के लिए यूट्यूब को खोजती रहती है। अब जब भी कोई कंपनी आपके पास अपनी एप्लीकेशन को प्रमोट करने के लिए आएगी तो वह आपको एक फिक्स्ड अमाउंट देगी।

दरअसल वह आपको दो से तीन लाख रुपये आसानी से एक प्रमोशन के लिए दे सकती है। लेकिन आप एक दूसरा तरीका रेफरल भी चुन सकते हैं इसका अर्थ है कि आपको उसे कंपनी को बोलना होगा कि आपका वीडियो से जितने भी यूजर उसे एप्लीकेशन पर साइन अप करेंगे। आपको उसके बदले 5% या फिर एक फिक्स्ड अमाउंट चाहिए। इस प्रकार आप जितने भी लोगों से उसे ऐप को डाउनलोड कर आओगे उसके बदले आपको अच्छा खासा कमीशन मिलेगा।

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या करना पड़ता है?

अगर आप 20 साल 2023 में यूट्यूब चैनल बनाने की सोच रहे हैं और आपके मन में भी ख्याल आया है कि यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या करना पड़ता है? तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। दरअसल इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं? उसको बनाने के लिए आपको क्या करना होता है?

दरअसल आपके पास एक जीमेल आईडी होनी चाहिए और इसके साथ ही आपके पास एक मोबाइल नंबर होना बेहद आवश्यक है। इसके बाद आप आसानी से यूट्यूब चैनल क्रिएट कर पाओगे। आप अपने फोन की सहायता से भी यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

यूट्यूब चैनल बनाने में कितना खर्चा आता है?

अधिकतर लोगों का मानना है कि यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको हजारों रुपए खर्चने पढ़ते हैं? लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप सिर्फ एक जीमेल आईडी तथा फोन नंबर की सहायता से यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते हैं।

मुझे कौन सा यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहिए?

अधिकतर लोगों का सवाल यह रहता है कि उन्हें कौन सा यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहिए? दरअसल अगर आप यूट्यूब चैनल बनाने की सोच रहे हैं तो आपको किस कैटेगरी पर यूट्यूब चैनल बनाना होगा जिस पर आपका इंटरेस्ट है।

उदाहरण के लिए अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप Vlogging चैनल शुरू कर सकते हैं। अगर आपको टेक्निकल फील्ड में ज्यादा नॉलेज है तो आप Tech चैनल बना सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप दिन भर गेम खेलना पसंद करते हैं तो आप एक Gaming चैनल बनाकर भी करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

अधिकतर लोगों जानना चाहते है कि यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं। दरअसल यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको उसका एक Threshold कंप्लीट करना होगा। इसके लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर तथा 10,000 घंटे का Watch टाइम कंप्लीट होना चाहिए। उसके बाद ही आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

आपको बता दे कि अगर आप यूट्यूब पर पैसे कमा रहे हैं तो हर महीने की 21 तारीख को आपका गूगल ऐडसेंस या फिर यूट्यूब का पेमेंट रिलीज कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष

इस प्रकार इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि साल 2023 में मोबाइल की सहायता से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं। अगर इसके बाद भी यूट्यूब चैनल बनाने से संबंधित आपको कोई संशय रहता है तो आप कमेंट कर सकते हैं। ऐसी जानकारी के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें हम कमेंट सेक्शन के माध्यम से आपकी हर समस्या को सॉल्व करने की कोशिश करेंगे। आप हमें यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी फॉलो कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?

तरीका आर्टिकल में बताया है?

यूट्यूब पर एक हजार व्यू पर कितना पैसा मिलता है?

यूट्यूब पर 1 हजार व्यू के बदले आपको 2$ से 4$ मिलेंगे जोकि 160 रुपए से 320 रुपए होते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment