WhatsApp Status Hide Kaise Kare (2022 Trick)

दोस्तों Hindise में आपका एक बार फिर से स्वागत है। दोस्तों आज हम आपको whatsapp status hide kaise kare ? इस बारे में बताऊंगा।

हम आपको कुछ ऐसी Setting के बारे में बताएंगे जिसके बाद आपका Whatsapp Status कोई नहीं देख पायेगा या फिर आप जिन लोगों को दिखाना चाहते हैं सिर्फ वो ही आपके व्हाट्सप्प स्टेटस को देख पाएंगे।

दोस्तों 2009 में शुरुआत हुई एक छोटी सी App आज पूरे विश्व मे इतनी मशहूर हो जाएगी ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा। आज व्हाट्सप्प के बिना जिंदगी जीना बेहद मुश्किल है। यही नहीं बिना व्हाट्सप्प के आप जिंदगी के बारे में सोच भी नहीं सकते है। दोस्तों आजकल व्हाट्सप्प पर लोग status डालना बेहद पसंद करते हैं।

लेकिन कई बार आपके फ़ोन में आपके कुछ रिश्तेदार या फिर कुछ ऐसे contact होते हैं जिन्हें आप अपना स्टेटस नहीं दिखाना चाहते हैं। लेकिन आपको लगता होगा कि काश कुछ ऐसा संभव हो पाता।

परन्तु आज हम आपको एक ऐसी ही सीक्रेट setting के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप whatsapp par apna status kaise chupaye? सिख सकते हैं, आइए step by step ये सीखते हैं।

WhatsApp Par Status Kaise Chupaye?

Step 1: सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सप्प एप्प open करना होगा।

Step 2: फिर आपको status वाले section पर जाना होगा।

Open WhatsApp Status Settings

Step 3: फिर आपको ऊपर की साइड 3 डॉट्स पर क्लिक करना होगा।

Step 4: फिर आपको status privacy पर जाना होगा।

Open WhatsApp Status Privacy Settings

Step 5: अब आपको Only Share With वाला ऑप्शन खोलना होगा जिसके बाद आपको जिन लोगों को अपना Whatsapp दिखाना है उन लोगों को आपको सेलेक्ट करना होगा।

Limit WhatsApp Status Sharing

Step 6: अब आपको नीचे दिए Green कलर के Done Button पर क्लिक करके अपनी Setting को On कर देना है।

Step 7: अब जब आप व्हाट्सप्प status डालोगे तो सिर्फ उन्हीं लोगों को आपका status show होगा जिसे अपने select किया था।

How To Hide WhatsApp Status?

  1. Open Whatsapp App
  2. Choose Status Section
  3. Click On Upper 3 Dots
  4. Then Choose Status Privacy
  5. Now Select Only Share With
  6. Now Select Contact (Only Seleceted People Can Watch Your Status)
  7. Then Click On Done!! Enjoy

तो दोस्तों इस प्रकार सिर्फ 7 व 8 स्टेप्स की सहायता से हमने आपको बताया कि Whatsapp Me Status Kaise Hide kare अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment