WhatsApp पर लम्बी विडियो कैसे भेजें (Send Large Videos)

दोस्तों, hindise में आपका फिर से स्वागत है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि whatsapp par lambi video kaise bheje ? तो दोस्तों अगर आप भी whatsapp पर किसी पर्सन को lambi video भेजना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ बनें रहें।

दोस्तोँ उससे पहले जान लेते हैं कि आखिर whatsapp है क्या चीज़। व्हाट्सप्प जिसका नाम आज के समय में हर किसी की जुबान पर रहता है। whatsapp की शुरुआत साल 2009 के आसपास हुई थी और तब से लेकर whatsapp दिन-प्रतिदिन उन्नति कर रहा है। 

व्हाट्सप्प शुरुआती से ही काफी प्रसिद्ध रहा है और इसके प्रसिद्ध होने का कारण कहीं न कहीं इसके features हैं। इसमें आप अपने पसंदीदा कांटेक्ट को कोई भी Document, Loaction, Files व music आसानी से भेज सकते हैं।

लेकिन कई बार Whatsapp के नए users को इन फीचर्स को समझने में समय लग जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप अपने पसंदीदा Contact को whatsapp par lambi video यानी कि जो वीडियो 30 सेंकड से अधिक है वो कैसे भेज सकते हैं।

तो hindise के इस whatsapp par lambi video kaise bhejen वाले आर्टिकल के साथ बनें रहें और सिर्फ कुछ ही steps में ये सिख लें।

How To Send Long Videos On Whatsapp?

Step 1: सबसे पहले दोस्तों आप अपनी Gallery में जाइये और उस वीडियो को ढूंढ लीजिए जिसे आप भेजना चाहते हैं।

Open MX Player App

Step 2: जैसे कि मेरे पास MX Player है तो मैंने इसमें ये वीडियो ढूंढ ली है और वीडियो की लंबाई 1 मिनट व इससे अधिक है।

Select A Video

Step 3: इसके बाद इस वीडियो को सेलेक्ट करके Whatsapp के माध्यम अपने किसी मित्र व contact से शेयर करे।

Click WhatsApp share button

Step 4: दोस्तों अब आपको ऊपर की तरफ दिखेगा की आपका वीडियो कुछ लिमिटेड टाइम तक ही होगा और आगे फिर Trim का ऑप्शन होगा। अगर आप अभी ये वीडियो भेजोगे तो आपका lamba video नही जाएगा।

Step 5: अब आपको Recent में whatsapp रखना है तथा दोबारा अपनी उसी गैलरी में आ जाना हैं जहां से आपने वीडियो Select किया था।

Send large videos on whatsapp

Step 6: अब आपको वही वीडियो फिर से उसी मित्र को शेयर कर देना है। आपको फिर से Trim का ऑप्शन दिख रहा होगा लेकिन आपको इसकी चिंता न करके वीडियो शेयर कर देना है।

Step 7: जैसे ही आप शेयर करोगे वैसे ही वीडियो शेयर हो जाएगा। और आपका वीडियो कहीं से भी Trim नहीं हुआ होगा बल्कि lamba video ही शेयर हुआ होगा।

तो दोस्तों, इस प्रकार से आप व्हाट्सप्प पर लम्बी वीडियो भेज सकते हैं।

How To Send Long Video On Whatsapp ( Quick Guide)

  •  Go to the gallary and Select the Video
  • Then Click On Share
  • Chose the contact to share video
  • Come Back in the gallary
  • Then again send the same video to same person
  • Click on send button
  • Now Enjoy

तो दोस्तों, आपको पता चल गया होगा कि किस तरह से Whatsapp par lambi video kaise bhejte hain अगर आपका कोई भी सवाल है तो comment box में लिखें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment