WhatsApp Par Document Se Photo Kaise Bheje?

दोस्तों, Hindiseमें आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Whatsapp Par Document Se Photo Kaise Bheje हम आपको कुछ ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप आसानी से Document Me Photo Bhej Sakte हैं।

दोस्तों, आज के समय मे Whatsapp Photo व video भेजने का सबसे आसान व तेज़ तरीका बन चुका है। लेकिन जब आप Whatsapp पर किसको डायरेक्ट Photo भेजते हो तब उसकी Quality बिल्कुल गिर जाती है। भले ही आपने Photo को DSLR या किसी अच्छे फ़ोन से लिया होगा। तब भी उसकी Quality बहुत बेकार हो जाती है।

लेकिन Whatsapp Par एक तरीका है जिसकी मदद से आप Photo को बिना क्वालिटी गिरे भेज सकते हैं। दरअसल आप Document Me Photo Ko Bhej सकते हैं। जिससे आपकी Quality उतनी ही रहेगी जितनी Quality में आपने Pics ली होगी। आईये जाएंगे हैं कि कैसे आप Whatsapp Me Document Me Photo Bhej Sakte हैं।

WhatsApp पर Document से Photo कैसे भेजें?

Step 1: सबसे पहले आपको अपना Whatsapp App Open कर लेना है।

Step 2: उसके बाद जिसको आपने अपनी Photo Document के माध्यम से भेजनी है उसकी Chats पर चले जाना है।

Click on document option in WhatsApp

Step 3: फिर आपको Link वाले Icon पर क्लिक करके Document पर चले जाना है।

Click on browse other docs

Step 4: फिर आपको Browse Other Docs पर क्लिक कर देना है।

Select a photo

Step 5: फिर आपको वो Photo Select कर लेनी है जिसे आप भेजना चाहते हैं।

Step 6: फिर आपको Send पर क्लिक करके उस फ़ोटो को भेज देना है। जिसके बाद वो फ़ोटो Document में दूसरे व्यक्ति के पास जाएगी और उसकी Quality भी नहीं गिरेगी।

Send photo as document in WhatsApp

How to Send Photo As Document in WhatsApp?

  • Open Whatsapp
  • Then Go To Chats
  • Then Click On Link Icon
  • Then Go To Document
  • Then Choose Browse Other Document
  • Then Select Photo
  • Then Click On Send
  • Done Now Enjoy!

Conclusion

दोस्तों तो Document Me Photo Kaise Send Kare ये तो आपने सिख ही लिया होगा। अगर आपका कोई भी सवाल है तो Comment में जरूर बताएं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment