WhatsApp का Notification कैसे Show करें (Full Guide)

दोस्तों Hindise जहां आपकी हर समस्या का हल दिया जाता है वहां आपका स्वागत है। दोस्तों आज मै आपको बताने वाला हु whatsapp notification not showing on home screen प्रॉब्लम को ठीक कैसे करे।

व्हाट्सएप्प पर कई बार लोग जब आपको Message भेजते हैं तो उसका Notification Show nahi होता है। ऐसे में आपको भी बहुत समस्या आती है क्योंकि आपको पता ही नहीं चलता कि किस यूजर ने आपको मैसेज किया है। तो आज हम आपको whatsapp notification show nahi ho raha hai का हल बताएंगे।

दोस्तों आज व्हाट्सएप्प हमारी लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। आज बिना व्हाट्सएप्प के 10 मिनट भी अधूरे से लगते हैं। चाहे व्हाट्सएप्प पर किसी ने मैसेज किया हो या नहीं, फिर भी बार-बार Whatsapp चलाने का मन करता है। दोस्तों व्हाट्सएप्प 2015 के बाद बहुत से फीचर लाया है और उनमें से एक Feature है Notification वाला। जिसने बहुत से लोगों की मदद की है।

यह Feature basically नोटिफकेशन भेजने का काम करता है जब आपको कोई व्यक्ति Whatsapp पर Message भेजता है। लेकिन कई बार क्या होता है कि आपके Whatsapp में प्रॉब्लम आ जाती है जिसकी वजह से आपको Whatsapp की Notification ही प्राप्त नहीं होती।

ऐसे में आपको जब भी कोई message देखना होता है तो आपको पूरा का पूरा व्हाट्सएप्प एप्प ओपन करना होता है। जिससे आपका समय भी बर्बाद होता है। तो अगर आपका भी Whatsapp par notification show nahi ho raha hai तो हमारे साथ बनें रहिए। क्योंकि में आपको इस समस्या का हल बताऊंगा तो चलिए सुरु करते है।

WhatsApp Notification Not Showing On Home Screen?

Step 1: सबसे पहले आपको व्हाट्सएप्प app ओपन करना है।

Step 2: फिर आपको 3 dots पर क्लिक करना है।

Step 3: फिर आपको Whatsapp की Setting पर क्लिक करके Setting में आ जाना है।

Open WhatsApp Settings

Step 4: फिर आपके 3rd नंबर पर Notification दिखेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।

Open WhatsApp Notification

Step 5: फिर आपको ऊपर 3dots पर क्लिक करके Reset Notification Setting पर क्लिक करके Reset कर देना है।

Reset WhatsApp Notification Settings

Step 6: फिर आपको Popup notification पर क्लिक करके उसे Alaways पर लाना है।

Step 7: यहाँ आपको ध्यान देना है कि Use High Priority Notification आपका हमेशा Enable होना चाहिए।

Use High Priority WhatsApp Notification

Step 8: उसके बाद आपको व्हाट्सएप्प अप्प की App Info में जाना होगा जिसके लिए आपको Whatsapp App पर long Press करना है।

Open WhatsApp Notification App Info

Step 9: अब आपको App Notification पर क्लिक करके देखना है कि आपकी App Notification हमेशा Enable हो।

Enable All WhatsApp Notifications

How To Fix WhatsApp Notification Problem?

  1. Open Whatsapp App Setting
  2. Then Go To Notification
  3. Then Click On 3 Dots & Reset Notification Setting
  4. Reset The All Setting
  5. Then Click On Popup Notification For Always
  6. Also Enable High Priority Notification Function
  7. Now Open Whatsapp App Info By Clicking Long Press
  8. Then Click On App Notifcation And This Should Be Always Enable
  9. Now You Can Enjoy Whatsapp.

तो दोस्तों इस प्रकार से Whatsapp ka Notification Show Nahi Ho Raha Hai इसका Solution हमने आपको Step By Step बताया। आपका कोई भी सवाल या सुझाव आप Comment Box में add कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment