WhatsApp Notification Hide Kaise Kare?

दोस्तों स्वागत है आपका Hindise के एक और नए आर्टिकल में, जहां मैं आपको बताऊंगा की आप WhatsApp Notification Hide Kaise Kare ? मैं आपको सारी जानकारी Step By Step दूंगा ताकि आपको सब कुछ आसानी से समझ में आजायेगा।

दोस्तों आज के समय में हर इंसान busy रहता है जिसकी वजह से वह स्मार्टफोन को खाली समय मे चलाता है। लेकिन कई बार अगर हम कोई काम कर रहे हो और हमारे फ़ोन का इंटरनेट on रह जाता है तो अगर कोई व्हाट्सप्प पर message भेजता है तो उसकी notifcation हमें बहुत तंग करती है।

यही नहीं notification की sound सुनने के बाद अपना whatsapp चेक करने का मन करता है। जिसकी वजह से हमारे कई इम्पोर्टेन्ट काम छूट जाते हैं। और अगर एक बार whatsapp खोल लिया तो फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स चलाये बिना फ़ोन छोड़ने का मन ही नहीं करता।

तो अगर आप भी अपना ध्यान काम में लगाना चाहते हैं और whatsapp की नोटिफकेशन से छुटकारा चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिए। क्योंकि हम आपको step by step सिखाएंगे की आखिरकार आप whatsapp notification hide kaise kare आपको बस कुछ ही settings को On व off करना होगा जिसके बाद आपको whatsapp की बार-बार आने वाली notification से छुटकारा मिल जाएगा।

Whatsapp की नोटिफिकेशन बंद कैसे करें?

Step 1: दोस्तों सबसे पहले आपको अपने whatsapp app की app info में जाना होगा। इसके लिए आप whatsapp app पर long press कर सकते हैं।

Open WhatsApp App Info

Step 2: फिर आपको notification वाले icon पर क्लिक करना होगा।

Open WhatsApp Notification App Info

Step 3: फिर आपको All Whatsapp Notification वाले ऑप्शन को Off कर देना है।

Disable WhatsApp notifications

Step 4: अब अगर कोई भी आपको Whatsapp पर Message भेजता है तो उसकी Notification आपको दिखाई नहीं देगी। फिर आपको message whatsapp पर ही दिखाई देंगे।

How To Hide Whatsapp Notification?

  1. Open Whatsapp App Setting By Long Press
  2. Click On Notification
  3. Off the notification button
  4. Now Enjoy !!

तो दोस्तों हमनें Whatsapp Message Notification Kaise Hide Kare इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बता दिया हैं। हमने आपको व्हाट्सप्प की नोटिफकेशन हाईड करना step by step सिखाया है। लेकिन अगर फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment