WhatsApp Me Status Kaise Lagaye (Easy Steps)

हेल्लो दोस्तो Hindi se में आप का बहुत-बहुत सवागत है।आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले है कि whatsapp me status kaise lagaye तो अगर आप भी ये सीखना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है ।

दोस्तो whatsapp हमारे जीवन मे बहुत अहम भूमिका निभाता है । आज के समय में हम अपने दोस्तों,परिवारों और काम करने वालो लोगो से हम बेहद करीब रहना चाहते है और हम सभी व्यक्तियों को अपनी सोच,फोटो,वीडियो और लोकेशन दिखान चाहते है ।

तो इसके लिए सब से बेहतर माध्यम सोशल मीडिया है तो आज के समय मे कई सोशल मीडिया है जिस में से ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया whatsapp है । जो की हमारे जीवन शैली को बहुत ही आसान बनाता है । इसमे वो सभी फीचर्स मौजूद है जो हमारी जज़ूरत पड़ने पे हमारे काम मे आता है । जैसे कि फोटो,वीडियो,गाने,डाक्यूमेंट्स और लोकेशन भी शेयर करना ।

Whatsapp पे कोई भी फोटो,वीडियो,गाने,डाक्यूमेंट्स और लोकेशन शेयर करने के लिए इस में 2 ऑप्शन दिया गया है । पहला ऑप्शन हमे जिस व्यक्ति को इनमे से कुछ भी शेयर करना है तो उन्हें डायरेक्टली शेयर करे ।

इस के अलावा भी और ऑप्शन है । जिसे आप सिख कर किसी पोस्ट का यानी फोटो,वीडियो,गाने,डाक्यूमेंट्स और लोकेश और लिंक शेयर सकते है अपने स्टेटस में एक बात और आप चाहे तो youtube videos का या फिर किसी भी इस तरह का और भी link शेयर कर सकते है ।

आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले है कि whatsapp me status kaise dale या किसी भी व्यक्ति को कुछ कैसे शेयर करे । इस के साथ ही साथ हम आप को और भी बहुत कुछ सेटिंग के बारे में बताएँगे

आप इस में कुछ setting कर देंगे तो आप का status कौन देख सकता है और कौन नही। यह सिर्फ आप के हाथों में है। आप यह भी चेक कर सकते है की आप का status कितने लोगो ने देखा है । अगर वह लोग आप के status में कुछ भी कमेंट करता है तो वो सारे कॉमेंट आप के पास message के रूप में आप के chat box में आजायेगा ।

तो चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते है कि आप अपना whatsapp me status kaise lagaye और इन्हें दूसरो तक कैसे शेयरकर सकते है ।

Whatsapp Status Kaise Lagaye?

Step 1: आप अपने Whatsapp का नया version playstore से download या update कर ले और इसे open करे ।

Open WhatsApp Application

Step 2: आप इसे update करने के बाद open करे और फिर status वाले ऑप्शन पे click करे ।

Step 3: जब आप  Status वाले option पे click करंगे तो आप को एक नया option दिखाई देगा my status का आप यहाँ click करे ।

Click on My WhatsApp Status

Step 4: जब आप my status पे वाले बटन पे click करते है तो आप का camera open हो जायेगा उसके बाद आप अपने camera से फ़ोटो लें कर लगा सकते हैं या फिर आप अपने mobile का कोई भी फ़ोटो या वीडियो लगा सकते है 

Choose a photo or video for status

Step 5: जब आप फोटो या वीडियो सेलेक्ट कर लेते है तो आप को नीचे हरे रंग के आइकॉन को दबाना है ।

Step 6: अगर आप को कोई link लगाना है तो my status वाले option के नीचे में pencil button के option को click करे।

Click on the pencil icon

Step 7: तो फिर आप के सामने कुछ ऐसा एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आप कुछ लिख सकते है या कोई लिंक लगा सकते है।

Type a WhatsApp Status

Step 8: अगर आप को ये देखना है कि आप का status कितने लोगों ने देखा है तो आप को my status पे click करना है ।

Click on my status

Step 9: अगर आप को अपना status delete करना है तो आप को my status वाले option में जा कर 3 डॉट पे क्लिक करना है। 

Step 10: फिर आप के सामने एक और 3 डॉट का ऑप्शन आएगा आपको फिर से 3 डॉट पे click करना है । उसके बाद आप को delete वाले बटन को click करना है ।

Delete WhatsApp Status

Step 11: मुबारक हो आप का Status update हो चुका है ।

How to upload status on whatsapp?

  • Download or update your whatsapp
  • Click on the status button 
  • Click on my status button
  • Selete Photo,video and any thing else 
  • Click on the Green button

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर भी सेंड कर सकते है । अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर के ज़रूर पूछे हम और हमारी टीम आप की सहायता ज़रूर करंगे । फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी के ले कर तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना  bye bye .

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment