WhatsApp Group Se Kisi ko Kaise Hataye?

हेल्लो दोस्तो Hindi se में आप का स्वागत है। आज के इस post में हम सीखने वाले है कि whatsapp group se kisi ko kaise hataye अगर आप भी ये सीखना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। तो चलिए step by step जानते है कि how to remove someone from whatsapp group तो चलिए सुरु करते है।

आज के समय मे लगभग हर एक व्यक्ति social media का इस्तेमाल करता है। अपने दोस्तों और रिस्तेदारो से बात-चित करने के लिए हम group बनाते है। आप भी किसी न किसी group में कभी न कभी ज़रूर जुड़े होंगे । ऐसे ग्रुप में हम लगभग सब ग्रुप मेंबर्स को जानते है।

इसके अलावा कई बार ऐसा होता है कि हमारे दोस्त बेगर हम से पूछे हुए किसी ग्रुप में हमे जोर देता है। जिस ग्रुप के बारे में हमे कोई आईडिया नही होता है कि इस ग्रुप के लोग कैसे है।

मेरे कहने का मतलब है कि हो सकता है जिस ग्रुप में आप को जोड़ा गया हो उस ग्रुप के मेंबर्स और इसके साथ ही साथ ग्रुप के एडमिन भी बदतमीज़ होते है। जिन्हें फालतू के बातो के अलावा कोई काम नही होता है ।

वैसे लोगो को whatsapp group में अपनी बातों, फोटो और वीडियो से गंदगी फैलाने के अलावा कोई काम नही होता है। कभी-कभी तो हद ही पार कर देते है कुछ ऐसी फोटो और वीडियो ग्रुप में शेयर कर देते है जो अशलीलता से भरी होती है

अगर ऐसे में घर का कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल में कुछ भी ऐसा देख ले तो न जाने क्या होगा उसका तो सिर्फ ऊपर वाला ही बचा सकता है। तो वैसे लोगो को whatsapp group se kaise nikalte hai वो ग्रुप के मेंबर्स हो या फिर खुद admin ही क्यों न हो। तो चलिए दोस्तो ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीखते है।

तो दोस्तो पहले हम ये समझ लेते है कि whatsapp group में किसी भी member को कैसे निकाला जा सकता है. इसकी इजाजत या पावर किसे होती है ?

How to remove someone from whatsapp group?

तो जिस-किसी व्यक्ति ने group को बनाया है उसे हम whatsapp के भासा में admin कहते है। तो Admin को ये पावर होता है कि वो group के किसी भी व्यक्ति को हटा सकता है और अपने जैसे कई और admin भी बना सकता है। जिस से सभी एडमिन को एक समान पावर मिल जाता है। 

Step 1: सब से पहले आप अपना whatsapp open कीजिये ।

Step 2: जब आप अपना whatsapp ओपन कर लेते है तो आप के सामने आप का chat बोर्ड आजायेगा कुछ इस तरह फिर आप को अपने group को open करना है ।

Open a WhatsApp Group

Step 3: जब आप का group open हो जाये तो आप अपने group के नाम या फिर फोटो वाले आइकॉन पर click करे दे ।

Click on group name

Step 4: जब आप अपने ग्रुप आइकॉन को click करते है तो आप के group में जितने भी members जुड़े हुए है उन सभी  members का mobile number आप के सामने आजाता है ।

Click on members name

Step 5: जब आप के सामने आप के whatsapp group member का contact आ जाता है तो आप जिस भी व्यक्ति को हटाना चाहते है उसके mobile number पर click करे और उसे remove कर दे ।

Remove WhatsApp Group member

Step 6: मुबारक हो अब आप भी whatsapp group se kisi ko kaise hataye सिख चुके है ।

Step 7: लेकिन दोस्तो आप के ग्रुप एडमिन को हटाने का सिर्फ एक ही तरीका है कि आप भी ग्रुप के एडमिन हो या फिर जो एडमिन है उसे बोल कर आप ग्रुप के एडमिन को हटा सकते है ।

WhatsApp group se kisi ko kaise hataye?

  • Open your whatsapp
  • Go to whatsapp group
  • Click on the Group name or Image or Icon
  • Click on the contact and remove the person from the group

Conclusion

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि whatsapp group se kisi ko kaise hataye । तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये जानकारी पसंद आयी होगी आप हमें नीचे कमेंट कर के ज़रूर बताए ।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर भी सेंड कर सकते है । अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर के ज़रूर पूछे हम और हमारी टीम आप की सहायता ज़रूर करंगे । फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी के साथ तब तक के लिए अलविदा…

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment