Whatsapp group ka admin kaise bane
दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन बनने से पहले इसके बारे में कुछ हम जान लेते हैं कि इसमें क्या-क्या फायदा होता है । तो दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन होने का फायदा सबसे पहला तो यह होता है कि उसे व्हाट्सएप ग्रुप का टोटल अधिकार मिल जाता है ।
जिससे कि वह किसी भी व्यक्ति को ग्रुप में जोड़ सकता है या हटा सकता है । किसी और दूसरे बंदे को एडमिन भी बना सकता है । इसके साथ ही साथ एक सबसे अहम बात यह है कि व्हाट्सएप ग्रुप के जो एडमिन के पास यहां तक अधिकार रहता है कि वो जब चाहे अपनी मर्ज़ी से ग्रुप को डिलेट कर सकता है ।
How to make group admin whatsapp
STEP: #1
सब से पहले अपना whatsapp open कर ले ।
STEP: #2
जब आप का whatsapp ओपन हो जाये तो फिर आप अपने ग्रुप पर click करे ।
STEP: #3
जब आप अपने ग्रुप पर click करंगे तो आप को सामने चैट बोर्ड ओपन हो जाएगा । आप को फिर ऊपर की तरफ ग्रुप के नाम वाले बटन पे click करना है ।
STEP: #4
आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपके ग्रुप के कॉन्टेक्ट्स के सारे नंबर आ जाएंगे । इसके बाद आप को Group Setting पे क्लिक करना है ।
STEP: #5
Group setting पे क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिस में आप को Edit Group Admin वाले बटन पे click कर करना है ।
STEP: #6
Edit Group Admin वाले बटन पे click करने के बाद आप अपने contacts ओपन हो जाते है । फिर आप जिनको भी ग्रुप का एडमिन बनाना चाहते है उनके contacts पे click कर दे ।
STEP: #7
नीचे दिए गए ग्रीन बटन को दबाये । मुबारक हो अब आप किसी को भी ग्रुप एडमिन बना सकते है ।
दोस्तो जब आप किसी को अपने ग्रुप में एडमिन से हटाना चाहते है तो क्या करे बहुत से लोगो को ये नही मालूम होता है तो कोई बात नही है हम इसे पोस्ट में आप को ये भी सिखाएंगे ।
STEP: #8
STEP: #9
Edit Group Admin वाले बटन पे click करने के बाद आप अपने contacts ओपन हो जाते है । फिर आप जिनको भी ग्रुप का एडमिन बनाना चाहते नही चाहते है उनके contacts पे click कर के नीचे दिए गए ग्रीन बटन को दबाये ।
व्हाट्सप्प ग्रुप का एडमिन कैसे बने
1.Download and open your whatsapp
2.Click on your group
3.Click on the group icon name
4.Chose the Group setting
5.Select the Edit group admin
6.Select the contact and press ok
Conclusion
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि whatsapp group admin kaise banaye । तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये पसंद आया होगा ।