दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye ये जानकारी हम आपको Steps By Step देंगे जिसके बाद आप आसानी से व्हाट्सएप्प एप्प पर Fingerprint lock लगा सकते हो। फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के बाद आपका व्हाट्सएप्प सिर्फ आपसे ही खुलेगा।
दोस्तों व्हाट्सएप्प की शुरुआत में कोई भी लॉक नहीं होता था। लेकिन जैसे-जैसे व्हाट्सएप्प App की लोकप्रियता बढ़ती गई वैसे-वैसे Whatsapp अपने app के अंदर features लाता गया। और आज Whatsapp में 50+ से भी ज्यादा features मौजूद है। हरेक Feature के बारे में आपको हम hindise में जरूर बताते हैं। इसलिए Hindise को अभी Bookmark या Follow जरूर करें।
दोस्तों आज हर कोई व्हाट्सएप्प पर रहता है। तथा अगर आप किसी को अपना फ़ोन देते हो तो आपको डर लगा रहता है कि वो व्यक्ति आपका व्हाट्सएप्प चेक न कर लें। क्योंकि आपके कई ऐसे Message व नंबर्स होते हैं जो बेहद प्राइवेट होते हैं और जिन्हें आप किसी और के साथ शेयर नहीं कर सकते। ऐसे में आपको लगता होगा कि काश मेरे Whatsapp में फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला लॉक लग जाता।
क्योंकि Fingerprint lock देखने मे बेहद अच्छा लगता है तथा सिक्योरिटी के मामले में तो नंबर 1 पर है। परंतु बहुत से यूजर को फिंगरप्रिंट लॉक लगाना नहीं आता। लेकिन हम आपको बताएंगे कि व्हाट्सप्प में फिंगर लॉक कैसे लगाएं।
WhatsApp का Fingerprint Lock कैसे काम करता है?
दोस्तों व्हाट्सएप्प में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने से पहले आपको ये ध्यान रखना है कि आपके फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर होना चाहिए। क्योंकि व्हाट्सएप्प का फिंगरप्रिंट लॉक आपके फ़ोन के सेंसर से काम करेगा। इसलिए अगर आपका फ़ोन फिंगरप्रिंट सेंसर इनेबल नहीं है तो आप व्हाट्सएप्प पर फिंगरप्रिंट लॉक के जगह पैटर्न लॉक लगा सकते हैं। लेकिन अगर आपके फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है जोकि आजकल सभी फ़ोन में होते हैं तो आप हमारे साथ बनें रहें।
WhatsApp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye?
Step 1: सबसे पहले आपको अपना Whatsapp App Open करना होगा।
Step 2: अब आपको ऊपर में Right Side दिए हुए 3 Dots पर क्लिक करना है।
Step 3: फिर आपको Setting वाला option पर क्लिक करना है।
Step 4: अब आपको फर्स्ट वाले Account Option पर क्लिक करना है।
Step 5: फिर आपको फर्स्ट वाले Privacy Button पर क्लिक करना है।
Step 6: फिर आपको नीचे Scroll करके अंत तक जाना है।
Step 7: फिर आपको Fingerprint Lock पर क्लिक कर देना है।
Step 8: फिर आपको Unlock With Fingerprint वाला ऑप्शन Enable कर लेना है और जैसे ही आपका सेंसर खुलेगा वैसे ही आपको Finger लगा देना है।
Step 9: फिर आपको थोड़ा सा नीचे Immediately Lock वाला ऑप्टिन सेलेक्ट कर लेना हैं। इससे ये होगा कि जब भी आप Lock के बाद Whatsapo open करेंगे तो आपको अपना वही फिंगर व्हाट्सएप्प पर लगाना होगा।
How To Use Fingerprint Lock In WhatsApp?
- Open Whatsapp Setting
- Click On Account
- Then Select Privacy
- Scroll Down
- Click On Fingerprint Lock
- Enable it and touch your finger
- After Setting up select immediately option
- Now You can enjoy fingerprint lock on WhatsApp
तो दोस्तों इस प्रकार से आप कुछ ही सेंकड में WhatsApp par fingerprint lock laga sakte हैं। अगर आपका कोई सुझाव हो तो कमेंट करें।
यह भी पढ़ें: