दोस्तों hindise की इस खास जानकारी में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं दरअसल आज हम आपको ये बताएंगे कि Whatsapp Chat Hide Kaise Kare ताकि अगर कोई आपका Whatsapp चेक कर लें तो वो आपकी चैट बिल्कुल भी न पढ़ सके। तो आइए जानते हैं।
लेकिन उससे पहले थोड़ा whatsapp के बारे में सिख लेते हैं कि आखिर Whatsapp है क्या ? Whatsapp एक सोशल मीडिया platofrm है जहां से आप अपने आस पास के व्यक्तियों से internet की सहायता से जुड़ सकते हैं। इसके लिए आपके फ़ोन में whatsapp होना अनिवार्य है तथा आपके मित्र के फोन में भी व्हाट्सप्प होना चाहिए।
इस तरह आप Whatsapp पर अपने मित्र व सगे सम्बन्धी से Chat व वार्तालाप कर सकते हैं। लेकिन कई बार आपको chat छुपाने की समस्या आती होगी। क्योंकि कई बार Chats में कुछ ऐसी बातें होती है जिन्हें छुपाने की जरूरत पड़ जाती है। तो अगर आप भी Whatsapp chat को कैसे छुपाये ? जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं।
क्योंकि आज हम आपको Whatsapp Chat Kaise chupaye के बारे में Step By Step सिखाएंगे। तो आइए सीखते हैं व्हाट्सप्प चैट छुपाने की अमेजिंग ट्रिक।
Whatsapp Message Kaise Chupaye
Step: #2
उसके बाद ऊपर दिया गए Three Dots पर क्लिक करें।
उसके बाद आपको chat वाले ऑप्शन को क्लिक कर देना है।
How to hide whatsapp chat
- Open Whatsapp
- Click On Three Dots
- Click On Setting
- Click On Chat
- Select Chat Hiatory
- Select Archive All Chat
तो इस प्रकार से आप Whatsaap Chat hide kar sakte हैं। अगर आपको कोई भी और समस्या Whatsapp Chat Hide से रिलेटेड आती है तो comment box में जरूर बताएं।