हेल्लो दोस्तो Hindi se में आप का बहुत-बहुत स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले है कि Whatsapp Broadcast kya hai क्या आप भी whatsapp broadcast का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है । इसके साथ ही साथ हम ये भी जानेंगे कि whatsapp broadcast kaise use kre उम्मीद करता हु आपको यह वीडियो पसंद आएगी।
WhatsApp Broadcast kya hai?
आज के समय में हम लोग अपनी दोस्तो रिस्तेदारो से बात चीत करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत जी ज़्यादा करते है जिस से हम लोग social media पर group बनाकर बात करते है। लेकिन इस से होता ये है कि हम जो भी मैसेज group में send करते है तो वह message को सभी लोग देख कर रीप्ले कर सकते है।
WhatsApp broadcast vs Group?
अगर हम whatsapp broadcast के बारे में बात करते तो ये भी group ही है लेकिन इसकी एक फीचर ऐसी है जो इसे group से अलग बनाती है तो आप whatsapp broadcast के group में 256 लोगो को एक बार एक group में ऐड कर सकते है। जब आप कोई भी मैसेज ग्रुप में करंगे तो वो मैसेज सभी लोगो के पास प्राइवेट मैसेज के तौर पे जाता है।
ये इस कि सब से बड़ी खास बात है । जिस से आप के समय की बचत होती है और साथ ही साथ आप अपने group के लोगो को बड़ी ही आसानी से सब को मैसेज सेंड कर देते हो जिससे उन सब लोगो के रीप्ले के चान्सेस बढ़ जाती है।
दोस्तो आप ऊपर पढ़ कर ये तो ज़रूर समझ गए होंगे कि whatsapp broadcast kya hota hai लेकिन अब हम बात कर लेते है कि इसे कैसे इस्तेमाल करे।
Step 1: आप को अपना whatsapp open करना है।
Step 2: जब आप अपना whatsapp open करेंगे तो आप के सामने कुछ इस तरह दिखेगा फिर आप तो ऊपर की तरफ लाल रंग के डब्बे में 3 डॉट पर click करना है ।
Step 3: जब आप 3 डॉट पे click करते है तो आप के सामने 5 option दिखेंगे जिस में से आप को new broadcast पे click करना है।
Step 4: अब आपके सामने आप के mobile number की लिस्ट आजेगी आप जिसे अपने group में ऐड करना चाहते है उन्हें ऐड करे और सही टिक पे क्लिक करे।
Step 5: मुबारक हो आपका व्हाट्सप्प ब्रॉडकास्ट ग्रुप बन कर तैयार हो गया।
WhatsApp Broadcast के फायदे
- इसके द्वारा आप private message की तरह ही आप सब को message कर सकते है जो सीधे मेंबर के इनबॉक्स में जाता है।
- इस group में आप ने जिनको भी ऐड किया ही उनको इस बात की कोई जानकारी नही होगी कि इस group में कितने और members है।
Conclusion
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि whatsapp broadcast kya hai इसका इस्तेमाल कैसे करते है । तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये जानकारी पसंद आयी होगी आप हमें नीचे कमेंट कर के ज़रूर बताए ।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर भी सेंड कर सकते है। अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर के ज़रूर पूछे हम और हमारी टीम आप की सहायता ज़रूर करंगे । फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी को लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना।
यह भी पढ़ें:
- Whatsapp Par Number Kaise Save Kare
- WhatsApp Account डिलीट कैसे करें
- Whatsapp Kaise Download Karen
- WhatsApp Fingerprint Lock Kaise Hataye
- WhatsApp Status Hide Kaise Kare
- Whatsapp Me Sticker Kaise Add Kare
- Free Fire Download Kaise Kare
- WhatsApp Video Call Record Kaise Kare
- WhatsApp Deleted Photos Recover Kaise Kare