फिशिंग क्या है और इससे कैसे बचे (Phishing in Hindi)

अगर आप भी इंटरनेट का काफी ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं तो आपको बचने की आवश्यकता है। दरअसल आजकल फिशिंग के केस काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं भले ही इंटरनेट पर लोग बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही वहां पर cyber-attack के केस भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही जानकारी के बारे में बताने वाले हैं।

जिन लोगों को पता नहीं है कि फिशिंग क्या होता है और फिशिंग से कैसे बचते हैं उसके बारे में मैं आपको डिटेल में जानकारी देंगे।

आजकल हर कोई इंटरनेट का प्रयोग कर रहा है। इसके साथ ही लगभग सभी लोग इंटरनेट से ही अपनी सारी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। शॉपिंग करने के लिए तथा कुछ भी सामान मंगवाने के लिए लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि जब भी आप इंटरनेट पर लॉगिन करते हैं या अपनी कोई डिटेल भरते हैं तो वह डाटा किसी के द्वारा चुराया भी जा सकता है। जी हां, अगर आप ऐसा करते हैं तो आप भी जल्दी फिशिंग के शिकार हो सकते हैं।

आपने अपने आसपास कई सारी ऐसी न्यूज़ सुनी होगी जिसमें कई लोग फिशिंग का शिकार हुए हैं। उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए हैं और वह गरीब हो चुके हैं। आज हम आपको बताएंगे कि फिशिंग क्या होता है और आपको फिशिंग से कैसे बचना है।

फिशिंग क्या है?

अगर साधारण शब्दों में फिशिंग को समझा जाए तो वह एक साइबर क्राइम है। साइबर क्राइम का अर्थ होता है कि ऑनलाइन किया गया कोई अपराध। अगर आप कुछ ऑनलाइन अपराध करते हैं या किसी का पैसा चोरी करते हैं तो वह फिशिंग में आता है।

फिशिंग के अंतर्गत किसी व्यक्ति के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट से बिना उसकी इजाजत के पैसे निकाले जाते हैं। इसके लिए कई सारे उपाय किए जाते हैं ताकि फिशिंग ना हो। लेकिन फिर भी कई लोग इतने चालाक होते हैं कि वह आसानी से आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं।

जब भी आप इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को लॉगइन करते हैं कई बार आपको वहां से शॉपिंग करनी होती है। इसके लिए आप वहां पर अपने क्रेडिट कार्ड तथा ऑनलाइन बैंकिंग से रिलेटेड डिटेल डाल देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जहां पर आप अपनी डिटेल एंटर कर रहे हैं।

वह आपकी डिटेल का गलत प्रयोग नहीं करेंगे दरअसल कुछ ऐसे लोग तथा ऐसी वेबसाइट है जो कि आपके क्रेडिट कार्ड तथा आपके द्वारा डाली गई डिटेल का गलत प्रयोग करते हैं। इसी वजह से आप फिशिंग का शिकार बनते हैं।

फिशिंग के प्रकार

अगर फिशिंग के बारे में डिटेल से जाना चाहते हैं तो वही हम आपको बताने वाले हैं। यही कारण है कि फिशिंग के साथ-साथ हम आपको फिशिंग के प्रकार भी बताएंगे नीचे दिए गए आर्टिकल में आपको फिशिंग से संबंधित हर जानकारी मिलने वाली है।

1. Spear फिशिंग

इस फिशिंग के अंतर्गत आपको ओरिजिनल वेबसाइट की हूबहू कॉपी वेबसाइट दिखाई जाती है। जब आप उस वेबसाइट को ओरिजिनल समझकर उस में अपनी बैंक डिटेल Add करते हैं तो आपका सारी डिटेल उस व्यक्ति के पास चली जाती है।

2. Whaling फिशिंग

Whaling फिशिंग को फिशिंग का सबसे खतरनाक प्रकार बताया गया है। क्योंकि इसके अंतर्गत बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजर से कई लोगों द्वारा कांटेक्ट किए जाते हैं। कई मैनेजर पैसे के लालच में आकर आपकी सारी डिटेल उनको बेच देते हैं और इस प्रकार से फिशिंग का शिकार बन जाते हैं।

3. स्मिशिंग

आज के समय में स्मिशिंग सबसे नॉर्मल है आपने अपने स्मार्टफोन के मैसेज बॉक्स में कई सारे ऐसे मैसेज देखे होंगे। जिनमें आपको एक ऐसे लिंक पर क्लिक करने के लिए बोला जाता है। अगर आप उस पर क्लिक करते हैं और मेरी डिटेल भरते हैं तो है डिटेल सामने वाले के पास चली जाती है।

4. ईमेल फिशिंग

ई-मेल में आपको कई सारे स्पैम ईमेल प्राप्त होते हैं। जब आप इनमें अपनी जानकारी ऐड करते हैं तो वह दूसरे व्यक्ति के पास चली जाती है। इस प्रकार कभी भी गलत जगह अपनी जानकारी भूलकर भी ना डालें।

फिशिंग से कैसे बचें? (Step By Step)

फिशिंग से बचने के लिए कोई भी ऐसा टूल नहीं है जो आपकी रक्षा करेगा। इसके लिए आपको अपने आप ही सतर्क रहना होगा हालांकि नीचे दिए गए कुछ टिप्स है। अगर आप उन को फॉलो करते हैं तो आप काफी हद तक फिशिंग से बच सकते हैं।

Step 1: किसी भी जगह अपनी Banking डिटेल न भरें। केवल ऑफिशियल बैंकिंग साइट्स, एप्लीकेशन पर ही डिटेल दें।

Step 2: अपने बैंक अकाउंट से संबंधित डिटेल किसी के साथ भी शेयर ना करें।

Step 3: किसी भी व्यक्ति के साथ अपना एमपिन या बैंक से रिलेटेड वाला कोई भी पिन या पासवर्ड शेयर ना करें।

Step 4: अगर आपके स्मार्टफोन पर किसी Unknown नंबर से आपको मैसेज आता है तो उसे तुरंत ब्लॉक करें।

Step 5: किसी भी Suspicious लिंक पर क्लिक ना करें।

निष्कर्ष

इस तरह इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से फिशिंग से बच सकते हैं। इसके साथ ही हमने आपको फिशिंग के बारे में काफी अच्छी जानकारी दी है। हमने फिशिंग के साथ-साथ फिशिंग के प्रकार के बारे में भी बताया है।

इसके साथ ही हमने आपको यह भी बताया है कि कैसे एक फिशिंग कामयाब होती है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आती है तो हमें फॉलो करें इसके साथ ही ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

फिशिंग के लिए सबसे अच्छे Antivirus कौन से है?

जैसा कि हमने आपको आर्टिकल में बताया है कि फिशिंग के लिए कोई भी ऐसा एंटीवायरस नहीं है जो आपको बचा सकता है। फिशिंग से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी डिटेल किसी के साथ शेयर ना करें। जब भी आप अपने बैंक में लॉगिन करते हैं तो अच्छे से लॉगआउट कर ले। इसके साथ ही बैंक में लॉगिन करने वाला OTP तथा कोई भी एमपिन किसी के साथ शेयर ना करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment