UPS क्या है और किस काम में आता है (पूरी जानकारी)

अगर आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां पर बिजली नहीं आती है तो आपको किसी ने जरूर यह बताया होगा कि आपको यूपीएस खरीद लेना चाहिए। लेकिन क्या वास्तव में आपको पता है कि यूपीएस क्या होता है इसके साथ ही यूपीएस कार्य कैसे करता है और किस काम में आता है।

हालांकि कुछ लोग यूपीएस सिर्फ इसलिए खरीदते हैं कि वह अपना कुछ काम कर सके मुख्य रूप से यूपीएस कंप्यूटर के साथ प्रयोग में लाया जाता है। लेकिन अधिकतर लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि यूपीएस क्या होता है। इसके साथ ही यूपीएस किस काम में आता है वह भी बताने वाले हैं। वही आपको यह तो आईडिया लग ही गया होगा कि यूपीएस का प्रयोग मुख्य रूप से कंप्यूटर यूजर द्वारा किया जाता है। हालांकि जहां बिजली कम होती है या फिर आती जाती रहती है वहां पर इसका प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है।

यही कारण है कि यूपीएस का प्रयोग मुख्य रूप से पहाड़ी इलाकों तथा सेमी अर्बन इलाकों में ज्यादा किया जाता है। यूपीएस के बारे में सभी जानकारी जाने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना होगा।

UPS क्या है?

अगर आप यूपीएस को आसान शब्दों में समझना चाहते हैं तो आपको बता देगी यूपीएस एक इलेक्ट्रिक डिवाइस है। यह बिजली के ऊपर कार्य करता है इसके साथ ही जब आपके पास बिजली नहीं होती है। तब यह आपको बैकअप ऑप्शन प्रोवाइड करवाता है। यही कारण है कि यूपीएस आजकल काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।

इसके साथ ही अगर आप यूपीएस को और भी आसान शब्दों में समझना चाहते हैं तो आप कुछ इस तरह समझ सकते हैं। दरअसल उदाहरण के लिए अगर आप कंप्यूटर पर कोई महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। आपको पता ही होता है कि कंप्यूटर डायरेक्ट सप्लाई से चलता है।

ऐसे में अगर आप कोई महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं और आपकी बिजली चली जाती है। इस स्थिति में आपका सारा डाटा जो आप काम कर रहे हैं। अगर डाटा सेव नहीं होता है तो वह आपके कंप्यूटर से डिलीट हो जाएगा। इसी डाटा को बचाने के लिए यूपीएस का प्रयोग किया जाता है।

दरअसल कंप्यूटर के साथ कनेक्ट होने वाला UPS यही कार्य करता है जब भी लाइट जाती है। तब यूपीएस अपने पास कुछ एनर्जी सेव करके रख देता है वही आपको वह इतना समय देता है कि आप आसानी से कंप्यूटर में अपना वर्क सेव कर सकते हो। हालांकि यह ज्यादा देर तक बैकअप ऑप्शन तो प्रोवाइड नहीं करवा पाता।

लेकिन फिर भी आपका डाटा क्लियर होने से बचा लेगा।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएस में एक बैटरी लगी होती है। जब यह नॉर्मल टाइम में आपके कंप्यूटर के साथ कनेक्ट होता है तब इसमें चार्जिंग होती रहती है। लेकिन जैसे ही बिजली चली जाती है यह आपके कंप्यूटर को बैकअप ऑप्शन दे देता है।

यही कारण है कि यूपीएस की सहायता से आप अपना बचा हुआ काम आसानी से सेव करके रख सकते हो। अगर अचानक से बिजली चली जाएगी और आपने अपना काम सेव नहीं किया है। इस स्थिति में आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। वहीं इसका प्रयोग मुख्य रूप से डिजिटल कंपनियों द्वारा किया जाता है।

वही यूपीएस को इमरजेंसी पावर के नाम से भी जाना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यूपीएस भारत में कई ऑप्शन में अवेलेबल होते हैं। इसका अर्थ है कि आपको छोटे से लेकर बड़ा यूपीएस मिल जाएगा जो सबसे छोटा और सस्ता यूपीएस होगा।

वह आपको कम टाइम तक बैकअप प्रोवाइड करवाएगा। इसके साथ ही अगर आप महंगा यूपीएस लेते हैं तो वह आपको आसानी से अच्छा बैटरी बैकअप प्रोवाइड करवा सकता है।

UPS का पूरा नाम क्या है(UPS Full Form)

यूपीएस के बारे में अब आप काफी अच्छी तरीके से जान गए होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि यूपीएस का पूरा नाम क्या है। आपकी जानकारी के लिए बता देगी यूपीएस का पूर्ण नाम अबाधित विद्युत आपूर्ति है। इसके साथ ही इसे Uninterrupted Power Supply के नाम से जाना जाता है।

UPS के फायदे व नुकसान

  • यह आपके डाटा को डिलीट होने से बचा सकता है
  • आपका इससे कुछ समय के लिए कंप्यूटर बिना बिजली के भी चल जाएगा।
  • यह आपके कंप्यूटर की पावर सप्लाई को भी कंट्रोल करता है
  • इसके साथ ही यह कंप्यूटर को काफी अच्छे तरीके से पावर सप्लाई देता है
  • यूपीएस काफी ज्यादा महंगे होते हैं
  • यूपीएस काफी जल्दी खराब हो जाता है
  • यूपीएस की बैटरी आपको बार-बार बदलनी पड़ सकती है

निष्कर्ष

इस तरह से इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि यूपीएस क्या होता है। इसके साथ यूपीएस कैसे कार्य करता है। उसके बारे में भी हमने आपको डिटेल में बताया है। अगर अभी भी UPS संबंधित आपकी कोई समस्या रहती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

इसके साथ ही यूपीएस के लाभ तथा हानि क्या है उसके बारे में भी हमने विस्तार पूर्वक चर्चा किया है। ऐसी जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं। आप हमें गूगल न्यूज़ के माध्यम से भी सब्सक्राइब कर सकते हैं

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment