UPI ID क्या है? UPI कैसे काम करता है? [पूरी जानकारी]

एक समय हुआ करता था जब पेमेंट ट्रांसफर के लिए आपको कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता था। यही नहीं आपको बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अब आप आसानी से घर बैठे पेमेंट कर सकते हैं लेकिन यह पेमेंट कैसे संभव हो पाया है। इसके बारे में आपको बहुत कम जानकारी होगी दरअसल हम बात कर रहे हैं।

यूपीआई आईडी की जो कि आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर और मशहूर होता जा रहा है। हालांकि इसका प्रयोग मुख्य रूप से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है। अगर आप किसी भी व्यक्ति को यूपीआईडी के माध्यम से ट्रांजैक्शन करते हैं तो तुरंत उसके पास वह पैसे पहुंच जाते हैं।

लेकिन हम में से अधिकतर लोग ऐसे भी हैं जो कि यूपीआई आईडी का इस्तेमाल तो करते हैं। लेकिन उसके बारे में सही तरीके से उनके पास जानकारी नहीं होती है। उनका माना कुछ और ही होता है कि यूपीआई आईडी कुछ अलग तरीके से कार्य करती होगी। परंतु अगर आप यूपीआइ आईडी का प्रयोग करते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि यूपीआई आईडी क्या होता है।

इसके साथ ही यूपीआई आईडी कैसे काम करता है। वह भी हम आपको बताने वाले हैं। इस आर्टिकल में यूपीआई आईडी से संबंधित आपको सभी जानकारी देने वाले हैं। अगर आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमें अलग से कमेंट भी कर सकते हैं। यूपीआई आईडी से संबंधित सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को फॉलो करें।

UPI आईडी क्या है?

अगर आपको यूपीआई आईडी के बारे में हिंदी में या फिर सामान शब्दों में समझना है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीआई आईडी एक वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस है। जिसका प्रयोग करके कई सारे बैंक के माध्यम से आप ऑनलाइन पेमेंट या फिर लेन-देन का कार्य कर सकते हैं।

वहीं अगर आप यू पी आई की फुल फॉर्म के बारे में जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही यूपीआई आईडी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके अंदर जब भी आप किसी व्यक्ति को पेमेंट भेजते हैं।

इसका अर्थ है कि जब भी आप किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको उसके नाम एड्रेस या फिर बैंक से संबंधित डिटेल डालने की आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि यह एक प्रकार का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी कि एक प्रकार की आईडी होती है।

जिसे डालकर आप तुरंत उस व्यक्ति के खाते में पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए आपको उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट नेम या फिर खाता नंबर भी डालने की आवश्यकता नहीं है। इसमें आप बिना खाता नंबर या फिर अन्य बैंकिंग से संबंधित इंफॉर्मेशन डाले भी पेमेंट भेज सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीआई आईडी के मशहूर होने का सबसे बड़ा कारण यही है। क्योंकि आज के समय में भारत के लोगों के पास काफी ज्यादा कम समय है। जब भी वह किसी व्यक्ति को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भेजते हैं तो वह उसके लिए किसी भी व्यक्ति की डिटेल को डालना और फिर उससे उसकी डिटेल मांगना पसंद भी नहीं करते हैं।

यही वजह है कि आज के समय में ज्यादातर लोग या तो फिर क्यूआर कोड को स्कैन करके पैसा भेज देते हैं या फिर यूपीआई आने के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस का सहारा लेते हैं। हालांकि आज के समय में क्यूआर कोड सबसे आसान तरीका है और उस के माध्यम से ऑनलाइन लेनदेन करना काफी ज्यादा सुरक्षित और आसान भी है।

आप क्यूआर कोड स्कैन करके किसी भी पेमेंट एक जैसे कि गूगल पर पेटीएम या फिर अन्य पेपर से संबंधित एप्लीकेशन के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको यूपी के माध्यम से पैसा भेजना है तो वह भी काफी बढ़िया ऑप्शन आपके लिए साबित हो सकता है।

UPI कैसे काम करता है?

अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि यूपीआई जाने के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस कार्य कैसे करता है। क्योंकि इसके माध्यम से जब भी हम किसी व्यक्ति की डिटेल डालते हैं या फिर उसका यूपीआई आईडी डालते हैं तो तुरंत उसके पास पैसे पहुंच जाते हैं।

इसलिए हमें यह जानना भी बेहद ज्यादा आवश्यक है कि यूपीआई कैसे काम करता है। क्योंकि अधिकतर लोग जब यूपीआई आईडी डालते हैं तो वह कोई भी नाम या फिर बैंक से संबंधित चीजें उसमें एंटर नहीं करते हैं तो ऐसे में बिना बैंक से संबंधित डिटेल डालें यूपीआई कैसे काम करता है। वह हम आपको सामान्य शब्दों में बताने वाले हैं।

सबसे पहले तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीआई एक बहुत ही ज्यादा सुरक्षित साधन है। जिसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं। अगर आप यूपीआई आईडी के काम करने का तरीका जानना चाहते हैं तो उस सबसे पहले आपको यूपीआई के बारे में जानना बेहद ज्यादा आवश्यक है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी यूपीआई आईडी बनाई जाती है तब उसमें आपको सबसे पहले बैंक से संबंधित सारी इंफॉर्मेशन देनी होती है। जब भी आप यूपीआई आईडी बनाते हैं तो उसमें आपको आपका बैंक नेम तथा बैंक अकाउंट लिंक करना होता है। इसके साथ ही आपके बैंक अकाउंट से जो मोबाइल नंबर लिंक होता है।

वह भी आपकी यूपीआई आईडी से कनेक्ट हो जाता है यही वजह है कि आपको बैंक अकाउंट की सारी इनफार्मेशन यूपीआईडी में डालनी होती है और उसके बाद आपको एक अलग सी यूपीआई आईडी प्रदान की जाती है। इस तरह से अब आप समझ गए होंगे कि किस तरीके से यूपीआई आईडी आपके बैंक से पहले से ही लिंक होता है।

इसलिए जब भी कोई व्यक्ति यूपीआई आईडी पर पैसा भेजता है तो वह तुरंत बिना किसी इंफॉर्मेशन डाले हुए आपके या फिर उस यूपी के बैंक के खाते में आसानी से चला जाता है। इस तरीके से आसान तरीके से कार्य करता है और यह काफी ज्यादा सिर्फ और सिर्फ आपके बैंक के साथ लिंक होता है और यह किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के साथ आपका डाटा शेयर नहीं करता है।

निष्कर्ष

इस तरीके से हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि यूपीआई आईडी क्या होता है। क्योंकि अधिकतर लोगों का मानना है कि यूपीआई आईडी गूगल पर या फिर ऑनलाइन मनी ट्रांसफर ही होता है। लेकिन यूपीआई आईडी इन सभी से काफी अलग है यहां तक कि उसके कार्य करने का तरीका भी बहुत ही अलग होता है।

यूपीआई आईडी के कार्य करने का तरीका हमने इस आर्टिकल में बता दिया है अगर फिर भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। आप हमें गूगल न्यूज़ या न्यूज़लेटर के माध्यम से भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। क्योंकि हमारी वेबसाइट पर आपको ऐसे ही नॉलेजेबल जानकारी मिलती है।

संबंधित प्रश्न

UPI का पूरा नाम क्या है?

यूपीआई का पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस है।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment