सबसे पास की दवा की दुकान कहां है (Step By Step)

अगर आप कहीं घूमने जा रहे हो अचानक से बीमार पर जाओ तो सबसे पास की दवा की दुकान कहां है? इसके बारे में आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए। हालांकि अगर आप किसी नए समय घूमने जाते हैं और वहां पर बीमार पड़ते हैं ऐसे में आपको वहां की किसी भी जगह या दुकान का पता ना होना लाजमी है।

क्योंकि बहुत से लोग नई जगह के बारे में नहीं जानते हैं। लेकिन अगर आप बीमार होते हैं तो सबसे पहले आपको अपना स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। लेकिन स्वास्थ्य पर आप ध्यान तभी दे पाओगे जब आप सही टाइम पर दवाई लोगे। इसी के लिए सबसे पास की दवा की दुकान ढूंढना आपके लिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है।

बहुत से लोगों को सबसे पास की दवा की दुकान कहां है? इसके बारे में बिल्कुल भी पता नहीं होता है। लेकिन कुछ लोग बेहद इंटेलिजेंट होते हैं और वह गूगल की मदद से इसका पता लगा लेते हैं। लेकिन कुछ लोग स्मार्टफोन नया-नया खरीदते हैं जिसकी वजह से उन्हें पता नहीं होता कि गूगल के माध्यम से आप कैसे अपने पास की दवा की दुकान का पता कर सकते हैं।

अपने आसपास की दवा की दुकान का पता करना वैसे तो बेहद आसान है। परंतु अगर आपने नया स्मार्टफोन लिया है और आपने यूजर हैं तो शायद आपके लिए यह एक मुश्किल Task हो सकता है।

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से “सबसे पास की दवा की दुकान कहां है” इसके बारे में पता लगा सकते हैं। इसके साथ ही आप कैसे गूगल असिस्टेंट की मदद से कौन सी दवा की दुकान पर आपको जाना चाहिए इसके बारे में पता कर सकते हैं।

किस तरह से ऑनलाइन Reviews आपकी मदद करेंगे ये भी मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा। आइए जानते हैं कि कैसे आप “सबसे पास की दवा की दुकान कहां है” के बारे में पता लगा सकते हैं।

सबसे पास की दवा की दुकान कहां है?

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Mobile का Data ऑन कर लेना है।

Turn on mobile data

Step 2: अब आपको अपने “गूगल वॉइस असिस्टेंट” को On कर देना है।

Step 3: अब आपको यहां पर लिखना है “मेरे आस-पास की दवा की दुकान कहां हैं”।

sabse paas ki dawa dukan kaha hai

Step 4: अब आपको अपनी Location को भी On कर लेना है।

Turn on location option

Step 5: जैसे ही आप की लोकेशन ऑन हो जाएगी वैसे ही Google आप के लिए आज पास की दवा की दुकान ढूंढने लग जाएगा।

Step 6: अब गूगल आपको दवा की दुकान सामने वाले पेज पर दिखा देगा। लेकिन अगर सामने वाले पेज पर नहीं दिखते हैं तो आप को सबसे पहला Search Result ओपन कर लेना है।

List of nearby medical shops

Step 7: इस तरह से आप आसानी से गूगल की मदद से अपने आसपास की दवा की दुकान का पता आसानी से लगा सकते हो।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से गूगल वॉइस असिस्टेंट या गूगल की मदद से “आसपास की दवाई की दुकानों का पता” लगा सकते हैं। इसके साथ ही मैंने आपको यह भी बताया कि कैसे आप किसी भी दुकान को उसके रिव्यु के आधार पर अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

क्योंकि कई बार दुकान तो अच्छी होती लेकिन उसके रिव्यू बेकार होते हैं इसलिए हमेशा सही रिव्यू वाली दुकान पर ही जाएं। इसके साथ ही अगर आपको आसपास की दवा की दुकान ढूढने में कोई समस्या आती है! तो आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं। ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल HindiSe तथा InfoTube को भी फॉलो कर सकते हैं। आप हमें फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम के माध्यम से भी फॉलो कर सकते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment