PUBG का बाप कौन है? [PUBG Ka Baap Kaun Hai]

आज के समय में PUBG कितना ज्यादा पॉपुलर गेम बन चुका है यह तो आप जानते ही होंगे। लगभग हर व्यक्ति के स्मार्टफोन में PUBG आपको देखने के लिए मिल जाएगा। इसके साथ ही फेरफार इतना ज्यादा खेला जाता है कि छोटे से छोटा बच्चा भी इसे खेलता है इसके साथ ही फ्री फायर इतनी ज्यादा पॉपुलर गेम हो चुकी है कि इंडिया में लगभग हर घर में इससे कोई खेलने वाला होता है।

परंतु अगर आप पब्जी के काफी ज्यादा फ्रेंड है तो आपको यह पता ही होगा क्या हाल में बंद हो चुकी है हालांकि इसे इंडिया द्वारा BAN किया जा चुका है। परंतु फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो कि बीपीएल लगाकर से खेल रहे हैं परंतु पब्जी का बाप कौन है यह सभी जाना चाहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि PUBG का बाप कौन है इसके साथ ही कौन सी Game है जो कि PUBG से भी ज्यादा पॉपुलर है। इस तरह से आप समझ सकते हैं कि वह PUBG का बाप है हालांकि अधिकतर लोग PUBG से संबंधित कई सारी जानकारी इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं।

इसके साथ ही कई लोग ऐसे भी हैं जो कि PUBG का बाप को इंटरनेट पर सर्च करते हैं। अगर आप भी PUBG का बाप जाने के लिए इस आर्टिकल पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको पब्जी की बाप कौन सी गेम है के बारे में बताने वाले हैं।

PUBG का बाप कौन है?

अगर आप पब्जी गेम खेलते हैं तो आपको पता ही होगा कि उसके टक्कर में एक दूसरी गेम भी है जिसे फ्री फायर के नाम से जाना जाता है यह गेम काफी ज्यादा फेमस है। इसी के साथ इंटरनेट पर जब भी पब्जी और फ्री फायर को कंपेयर किया जाता है तो उसमें पब्जी को ही बाप माना जाता है।

हालांकि कई लोग ऐसा मानते हैं कि पब्जी का बाप फ्री फायर लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि सिर्फ एक अलग है और पब्जी एक अलग है मैं वैसे तो दोनों बैटलग्राउंड मोबाइल गेम है।

लेकिन फिर भी दोनों खेमों को एक साथ कंपेयर करना किसी भी रुप से सही नहीं होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पब्जी का बाप फ्री फायर को बताया जाता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता है क्योंकि दोनों गेम एक-दूसरे से काफी अलग है और दोनों के ग्रैफिक्स भी काफी अलग है।

यहां तक कि दोनों गेम्स का खेलने का तरीका भी काफी ज्यादा अलग है। भले ही दोनों गेम्स में वेपन और गाड़ियों से फाइट की जाती है लेकिन दोनों एक दूसरे से काफी ज्यादा अलग है दोनों गेम में ग्राफिक भी काफी ज्यादा अलग है और इसके साथ ही दोनों गेम्स में फाइटिंग करने का तरीका और उसमें बताए गए वेपन भी सभी अलग-अलग दिखते हैं।

PUBG का मालिक कौन है?

जब भी कोई गेम बनाई जाती है तो उसे किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं बनाया जाता है। क्योंकि किसी भी गेम को बनाने के लिए काफी ज्यादा डेवलपर की आवश्यकता होती है और वह डेवलपर किसी कंपनी के द्वारा हायर किए जाते हैं। उदाहरण के लिए अगर मेरी कोई कंपनी है और मैं कोई गेम बनाना चाहता हूं तो सबसे पहले मैं उसके लिए कोई गेमिंग डेवलपर हायर करूंगा।

इसके साथ ही वैसे ही एक पब्जी ऐसी गेम है जो कि किसी एक व्यक्ति ने नहीं बनाई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पब्जी एक दक्षिण कोरिया गेम है और इसे ब्लूहोल नाम की एक कंपनी द्वारा बनाया गया है। लेकिन वह कंपनी किस व्यक्ति की है यह आपको जानना काफी ज्यादा जरूरी होगा। क्योंकि असल रूप में वही पब्जी का माली है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पब्जी के मालिक का नाम Chang Byung Gyu है।

PUBG किस देश का गेम है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पब्जी वैसे तो दक्षिण कोरिया का गेम है। हालांकि से ब्लूहोल कंपनी द्वारा बनाया गया है लेकिन यह गेम भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी खेला जाता है। लेकिन कुछ समय से यह भारत में बैन किया गया है क्योंकि इस के चक्कर में काफी ज्यादा ऐसे काम हुए हैं जो कि नहीं होने चाहिए थे।

निष्कर्ष

इस तरह से इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि पब्जी का बाप कौन है। इसके साथ ही हमने पब्जी के मालिक के बारे में भी चर्चा की है अगर आप पब्जी गेम खेलते हैं तो आपको उसके मालिक के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इसके साथ साथ हमें पब्जी से संबंधित सभी जानकारी को विस्तृत रूप में इस आर्टिकल के माध्यम से बताने की कोशिश की है।

हमने आपको बताया कि पब्जी किस देश का खेल है और किस तरीके से यह आजकल बैन हो चुका है। अगर आप भी पब्जी से संबंधित अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमें फॉलो जरूर करें। आप हमें गूगल न्यूज़ या फिर न्यूज़लेटर के माध्यम से भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment