Website कैसे बनाएं? Mobile से वेबसाइट कैसे बनाएं

अगर आप भी इंटरनेट पर वेबसाइट कैसे बनाएं इसके बारे में सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं कि कैसे आप आसानी से सिर्फ अपने मोबाइल की सहायता से वेबसाइट बना सकते हैं। क्योंकि इंटरनेट पर जितनी भी जानकारी वेबसाइट बनाने से संबंधित उपलब्ध है।

उसमें आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता होती है कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से ही आप वेबसाइट बना सकते हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी जानकारी देंगे जिसके माध्यम से आप सिर्फ और सिर्फ अपने मोबाइल की सहायता से वेबसाइट क्रिएट कर पाओगे।

लेकिन आपको बता दें कि वेबसाइट बनाना बिल्कुल फ्री नहीं है। आना कि अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हो तो वह संभव है। उसके लिए आपको ब्लॉगर से वेबसाइट बनानी होगी लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको Domain Name तथा Hosting खरीदनी पड़ेगी।

आप यह दोनों GoDaddy के माध्यम से खरीद सकते हैं। आपने कभी ना कभी GoDaddy की एडवर्टाइजमेंट तो जरूर देखी होगी। आपको गोडैडी के माध्यम से डोमेन नेम तथा होस्टिंग खरीद लेना है। उसके बाद वेबसाइट कैसे बनाते हैं वह प्रोसेस नीचे दी गई है।

मोबाइल से वेबसाइट कैसे बनाएं (Step By Step)

मोबाइल से वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी। उसके बाद आपको डोमेन नेम लेना होगा। डोमेन नेम वह होता है जो कि आपकी वेबसाइट का यूआरएल होगा, उसे ही डोमेन नेम कहते हैं। उसके बाद आपको डोमेन तथा होस्टिंग को एक दूसरे के साथ कनेक्ट करना होगा। हालांकि वह जानकारी नीचे स्टेप्स में दी गई है।

Step 1: सबसे पहले GoDaddy से Domain नेम तथा होस्टिंग खरीदें।

Step 2: आपको होस्टिंग Hostinger.in से खरीदना है।

Step 3: उसके बाद आपको फिर GoDaddy के Manage DNS में जाना है।

Step 4: अब आपको होस्टिंग का Nameserver यहां पर डालना है। अगर आपको Nameserver के बारे में नहीं पता है तो आप Hostinger कस्टमर केयर से भी अपना नेमसर्वर ले सकते हैं।

Step 5: अब आपको होस्टिंगर के अकाउंट में जाकर उसके c–panel में लॉगिन हो जाना है।

Step 6: अब आपको WordPress Install पर क्लिक करना है।

Step 7: अब आपको अपना Domain Name, Website Name तथा Admin Username व Password बनाकर Continue कर देना है।

Step 8: अब आपको वर्डप्रेस वेबसाइट Login करना है।

Step 9: अब आप वेबसाइट डिजाइन, कंटेंट पोस्ट तथा Pages वगेरा आसानी से बना सकते हैं।

निष्कर्ष

इस तरह से इस आर्टिकल में हमने आपको स्टेप बाय स्टेप सिखाया कि कैसे आप वेबसाइट बना सकते हैं। हमने आपको वर्डप्रेस के माध्यम से वेबसाइट बनाना सिखाया है। इंटरनेट की कई सारे ऐसे प्लेटफार्म है जो कि आपको वेबसाइट बना कर देते हैं लेकिन वर्डप्रेस उनमें सबसे आसान है।

इसके माध्यम से आप क्लिक एंड ड्रॉप की मदद से ही वेबसाइट बना पाओगे। अगर वर्डप्रेस से वेबसाइट बनाने में आपको कोई समस्या आती है तो हमें कमेंट जरूर करें। इसके साथ ही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।

निष्कर्ष

क्या वेबसाइट बनाकर सच में कमाई की जा सकती है?

जी हां, अगर आपके पास कंटेंट लिखने की क्षमता है और आप सही कंटेंट लिखते हैं तो आप वेबसाइट बनाकर सच में एक पैसे कमा सकते हैं। आपको बता दें कि कई सारे ऐसे प्रोब्लागर है जो की वेबसाइट की मदद से 10 से 20,00,000 रुपए महीना कमा रहे हैं। यही नहीं आप भी वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको ऊपर दिया गया आर्टिकल पढ़ना पड़ेगा की वेबसाइट कैसे बनाते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment