क्या आप भी Mobile का IMEI नंबर जानना चाहते हैं! तो आप सही लेख पर आए हैं। IMEI एक यूनिक नंबर होता है जोकि हर एक Device के लिए अलग-अलग होता है। इसके माध्यम से किसी भी डिवाइस की पहचान की जाती है। यह 15 अंक का एक यूनिक नंबर होता है और इसको आप मोबाइल फोन के ही नाधून से पता कर सकते हैं।
IMEI नंबर निकालने के लिए कुछ यूनिक कोड दिए जाते हैं। जैसे ही आप उन यूनिक कोड को अपने फोन में डालोगे तो आपको आपके फोन का IMEI नंबर मिलता है। इसके साथ ही SMS के माध्यम से भी आसानी से फोन के आईएमईआई का पता लगा सकते हैं। आइए जानें –
यह भी पढ़ें:
- BSNL SIM में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? (1 मिनट में)
- Jio Phone में Game डाउनलोड कैसे करें? (बिल्कुल मुफ्त)
- फोन से PDF File कैसे बनाएं? (Step By Step)
मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर कैसे निकालते हैं? (स्टेप बाय स्टेप)
1. सबसे पहले अपने फोन के डायलर को ओपन करें।
2. अब यहां पर आपको *#06# डायल कर देना है।
3. अब जैसे ही आप डायल करोगे आपके सामने एक Flash Message आएगा। इसमें आपके फोन का IMEI नंबर आपको दिख जायेगा।
इसके साथ ही आप अपने डिवाइस से संबंधित अन्य इनफॉरमेशन भी देख सकते हैं।
नोट: अगर आपके फोन में 2 SIM हैं तो उस स्थिति में आपको दो आईएमईआई नंबर दिखाई देंगें।
फोन का आईएमईआई नंबर कैसे पता करें? (दूसरा तरीका)
1. सबसे पहले आपको फोन सेटिंग को ओपन कर लीजिए।
2. अब आपको स्क्रॉल करना है तथा About Phone पर क्लिक करें।
3. अब आपको Status पर क्लिक कर लेना है।
4. अब आपको आसानी से यहां पर आपके फोन के IMEI नंबर दिख जायेंगे
फोन का IMEI नंबर कैसे जानें?
अगर आप ऊपर दिए गए माध्यम से आईएमईआई नंबर का पता नहीं कर पा रहे हैं! तो ऐसे में आप अपने फोन Box की सहायता से भी IMEI नंबर देख सकते हैं।
आपके मोबाइल के बॉक्स में उल्टी या पिछली साइड को एक Bar Code होता है। इसके साथ ही आपके फोन की सभी इनफॉर्मेशन जैसे की – वैरिएंट, RAM, ROM, प्रोसेसर इत्यादि होता है। वहीं पर से आप IMEI नंबर देख सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
क्या मैं अपने फोन को आईएमईआई नंबर से ट्रैक कर सकता हूं?
जी हां, आप आसानी से अपने चोरी हुए तथा खोए हुए फोन को IMEI नंबर के माध्यम से ट्रैक कर सकते हैं।
आईएमईआई नंबर पता करने का कोड क्या है?
*#06#
निष्कर्ष
इस लेख में हमनें IMEI नंबर कैसे देखा जाता है वह बताया है। अगर अभी भी आईएमईआई से संबंधित आपके मन में कोई संशय रहता है, तो कमेंट करें। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं। अगर आपको लेख पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें।
आप हमें आसानी से हमारे सोशल मीडिया तथा Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए लिंक्स आपको नीचे मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: