क्या आपके मोबाइल में नेट नहीं चल रहा है? अब आप सोच रहे हैं कि क्या किया जाए? दरअसल अगर आपके मोबाइल में Net सही तरीके से नहीं चल रहा है! तो ऐसे में आपको कुछ ऐसी Setting करनी होती है। जिनके बाद आपका इंटरनेट चलना चालू हो जाता है। यहां तक कि आप आसानी से अपने रुके हुए Internet को एकदम बढ़िया Speed से चला सकते हैं।
वैसे तो मोबाइल में नेट नहीं चलने की कई कारण हो सकते हैं। अगर आपका Data Usage पूर्ण हो चुका है तो ऐसे में आप इंटरनेट नहीं चला पाओगे। इसके साथ ही अगर आपने अपने फोन की सेटिंग के साथ कुछ छेड़छाड़ की है तो ऐसे में भी मोबाइल में नेट नहीं चलता है। अगर आपके मोबाइल में नेट नहीं चल रहा है? क्या करें? आईए जानते हैं –
मोबाइल में नेट नहीं चलने के कुछ सामान्य कारण
- इंटरनेट खत्म हो जाना
- सेटिंग्स के साथ छेड़छाड़
- Data Usage की सेटिंग के साथ छेड़छाड़
- पूर्ण रूप से सिग्नल न होना
- सिम कंपनी की तरफ से कोई समस्या होना
- अत्याधिक बारिश होना
- सरकार द्वारा आपके क्षेत्र में Internet Service बंद करना इत्यादि
- फोन में खराबी होना।
नेट नहीं चल रहा है? क्या करें? (10 तरीके)
अगर आपके फोन की सभी Network सेटिंग एकदम ठीक है और इसके बाद भी आपके फोन का इंटरनेट नहीं चल रहा है! इस में आपको हम 10 ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से Net चला पाओगे।
इसके साथ ही अगर आप नीचे दिए गए तरीकों को अपने फोन में प्रयोग करते हैं! तो आपका रुका हुआ नेट आसानी से चलने लगेगा। आईए जानते हैं नेट न चलने पर क्या करें?
यह भी पढ़ें:
- Mobile क्या है? Mobile के फायदे तथा नुकसान
- Mobile की Speed कैसे बढ़ाएं (5 जबरदस्त तरीके)
- Android मोबाइल की 6 जबरदस्त ट्रिक (Mobile Tricks in Hindi)
1. फोन को Restart करें
अगर आपके फोन का इंटरनेट बिल्कुल भी नहीं चल रहा है तो सबसे पहले आपको अपने फोन को Restart करना है। क्योंकि कई बार आपके फोन में कई सारी ऐसी समस्याएं आ जाती है! जो कि आपकी नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से नहीं होती है।
इसका अर्थ है कि वह समस्या आपके फोन में ही है। जिसकी वजह से नेट नहीं चल रहा होता है। ऐसे में आपको सबसे पहले काम करना है कि आपको अपने फोन को रीस्टार्ट करना है। फोन को रीस्टार्ट करने के लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करें –
1. सबसे पहले आपको अपने फोन के Power Button को लॉन्ग प्रेस करना है।
2. अब आपके सामने Restart का बटन दिखाई देगा। आपको उसपर क्लिक करना होगा। इसके तुरंत बाद आपका फोन Restart हो जाएगा।
इसके बाद आप फिर से अपना Data Connection ऑन करें तथा आपका नेट चलने लग जायेगा।
2. Airplane Mode को ऑन/ऑफ करें
अगर ऊपर दिए गए तरीके के बावजूद भी आपका नेट कार्य नहीं करता है तो ऐसे में आपको अपने फोन का एयरप्लेन मोड ऑन/ऑफ करना होगा। दरअसल एयरप्लेन मोड ऑन/ऑफ करने के लिए आपको अपनी Setting में जाना होगा। उसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है और वहां पर एयरप्लेन मोड लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आप इसे ऑन करें तथा उसके बाद फिर ऑफ करें।
अब आप फिर से अपना इंटरनेट कनेक्शन ऑन करें और नेट चलाने की कोशिश करें। अब आप देखेंगे कि आपका नेट पहले से भी ज्यादा अच्छी स्पीड में चलेगा। दरअसल एयरप्लेन मोड ऑन करने से आपका इंटरनेट Refresh हो जाता है। ईस प्रकार नेट नहीं चलने पर एयरप्लेन मोड को ऑन ऑफ जरूर करें।
3. Data Roaming को ऑन करें
दरअसल कई बार अगर आपने सभी Settings सही की है इसके बावजूद भी नेट नहीं चलता है। ऐसे में एक ऐसी स्पेशल ट्रिक है जो की डाटा रोमिंग वाली ट्रिक है। दरअसल इसमें आपको डाटा रोमिंग को ऑन करना होता है।
उसके बाद आपका इंटरनेट सही तरीके से चल जाता है। जब आपका इंटरनेट सुचारू रूप से चलने लगे उसके बाद आप वापस से डाटा रोमिंग को ऑफ कर सकते हैं। आईए जानते हैं कि Data Roaming को ऑन कैसे करें –
1. सबसे पहले आपको अपने Phone की Setting में जाना है।
2. अब आपको सामने ही Search Box दिखाई देगा। आपको उसपर क्लिक करना है।
3. यहां पर अब आपको “Data Roaming” लिखकर सर्च कर लेना है।
4. इसके बाद आपको Roaming वाले ऑप्शन में जाकर उसे Enable कर देना है।
इतना करने के बाद अब आप Data Connection को ऑन या ऑफ करें। इसके बाद फिर से नेट चलाएं और आप देखोगे की आपका रुका हुआ नेट चल जायेगा।
4. Only 4G/5G सेटिंग से नेट चलाएं
दरअसल कई बार आपका फोन की इंटरनेट सेटिंग हमेशा ऑटोमेटिक पर रहती है। इसका अर्थ है कि आपका फोन जिस भी क्वालिटी की सिगनल स्ट्रैंथ को पकड़ता है इस पर वह चलने लगता है। जिसकी वजह से आपके इंटरनेट की स्पीड भी Slow होती है।
लेकिन अगर आप ऑन 4G या 5G सेटिंग पर इंटरनेट चलाते हैं तो ऐसे में आपका इंटरनेट भी बढ़िया चलता है। इसके साथ ही रुका हुआ इंटरनेट भी चलने लगता है। आईए जानते हैं कि कैसे आप किसी भी फोन में आसानी से ऑन 4G या 5G की सेटिंग करके इंटरनेट चला सकते हैं –
1. सबसे पहले आपको Phone सेटिंग में जाना है।
2. अब आपको Network & Internet में जाना होगा।
3. अब इसके बावजूद आपको SIM Card & mobile network में जाना होगा।
4. अब आपकी जिस भी सिम का नेट नहीं चल रहा है? (SIM 1 या SIM 2) आपको वह सेलेक्ट करनी है।
5. अब आपको स्क्रॉल करना है तथा Preferred network type पर क्लिक करना होगा।
6. अब यहां पर आपके Phone में यह Auto सेलेक्ट होगा लेकिन आपको इसे Only 4g या फिर Only 5g पर सेलेक्ट कर लेना है।
इसके बाद आपका Internet ऑटोमेटिक रिफ्रेश होगा और अब आप देखोगे की आपका इंटरनेट सुचारू रूप से चलने लग जायेगा।
5. Data Saver ऑफ करें
आपको यह सुनने में थोड़ा बेतुका लग सकता है लेकिन आपको बता दे कि कई बार Data Saver ऑन करने की वजह से भी आपका इंटरनेट कार्य नहीं करता है। क्योंकि डाटा सेवर कई बार आपके फोन का इंटरनेट को ही पूर्ण तरीके से ब्लॉक कर देता है।
जिसकी वजह से आपका इंटरनेट कार्य नहीं करता है। अगर आपने गलती से डाटा सेवर ऑन कर लिया है तो आप उसे जल्दी से ऑफ करें। आप उसे आसानी से Notification Panel की सहायता से ऑफ कर पाओगे।
6. Data Limit को बढ़ाएं
कई बार आपके फोन में डाटा लिमिट ऑटोमेटिक सेट हो जाती है। इसका अर्थ है कि अगर आपके फोन में 20 जीबी प्रति महीने की दर से डाटा लिमिट सेट है तो आप इसे अधिक इंटरनेट उसे नहीं कर सकते हैं। उसके बाद आप इंटरनेट चला ही नहीं पाओगे।
यह भी कारण हो सकता है कि आपका फोन में इंटरनेट नहीं चल रहा है। आपको यह डाटा लिमिट को हमेशा अपने प्रति महीने डाटा यूसेज से अधिक रखना है। ताकि आप आसानी से इंटरनेट बिना किसी प्रॉब्लम के चला पाओ। आईए जानते हैं कि डाटा लिमिट कैसे बढ़ाते हैं –
1. सबसे पहले आपको Phone Setting खोलनी है।
2. अब आपको Search Box पर क्लिक करना है।
3. यहां पर आपको Data Limit सर्च करने Data Limit Setting में जाना है।
4. अब आपको यह Data Limit अपने प्रति महीने Data Usage से अधिक रखना है। उदाहरण के लिए अगर आप महीने का 100GB डाटा प्रयोग करते हैं, तो ऐसे में आपको यह Data Limit 500GB तक कर देनी है।
यह सब सेटिंग करने के बाद आपका रुका हुआ इंटरनेट जो नहीं चल रहा था, चलने लग जायेगा।
यह भी पढ़ें:
- किसी भी Mobile Number की Call Details कैसे निकालें (1 मिनट में)
- Mobile Hang Problem Solution in Hindi (2023 Trick)
- किसी भी Mobile को Hack कैसे करें? (1 मिनट में)
7. SIM को हमेशा सही Port में लगाएं
कई बार आपने अगर गलत पोर्ट में सिम डाली है तो इसकी वजह से भी आपका इंटरनेट नहीं चलता है। दरअसल अगर आपके पास जिओ की सिम है तो आपको बता दे की जिओ की सिम हमेशा सिम 1 पोर्ट में ही लगाकर इंटरनेट प्रोवाइड करवाती है।
अगर आपने जिओ सिम को सिम दो वाले पार्ट में लगाया है तो ऐसे में आपका इंटरनेट नहीं चलेगा। इसलिए हमेशा सिम को सही पोर्ट में लगाएं। ताकि आप आसानी से बिना किसी रूकावट के इंटरनेट का प्रयोग कर सके।
8. APN Setting को Reset करें
अगर आपने गलती से नेटवर्क में जाकर कोई APN सेटिंग क्रिएट की है तो उसकी वजह से भी आपका इंटरनेट नहीं चलता है। ऐसे में आपको अपनी APN सेटिंग को रिसेट करना होगा! ताकि आप फिर से इंटरनेट का प्रयोग कर पाओगे। आईए जानते हैं कि किस प्रकार आप अपने फोन में अगर नेट नहीं चल रहा है तो APN सेटिंग को Reset कर सकते हैं –
9. Customer Care से इंटरनेट सेटिंग के लिए रिक्वेस्ट करें
नेट नहीं चलने पर आप कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं। दरअसल कई बार आपके फोन में कोई ऐसी समस्या आ जाती है जो कि सिर्फ और सिर्फ Network Provider की तरफ से होती है। तो आपको सबसे पहले अपने सिम सर्विस प्रोवाइडर से बात करनी होती है। दरअसल हर एक कंपनी के कस्टमर केयर नंबर अलग-अलग होते हैं।
आप अपनी कंपनी से संबंधित कस्टमर केयर नंबर को आसानी से इंटरनेट पर देख सकते हैं। उसके बाद आपने उन्हें कॉल करनी है और उनको इंटरनेट न चलने के बारे में बताना है। उसके बाद हो सकता है कि वह आपको इंटरनेट सेटिंग भी प्रोवाइड करा दे और आपका इंटरनेट फिर आसानी से चलने लग जाएगा।
10. अपने फोन की Settings रिसेट करें
कई बार फोन में कई सारी ऐसी सेटिंग हो जाती है जिनको मैन्युअल ठीक करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। यहां तक की कई लोगों को उन सेटिंग को ठीक करना भी नहीं आता है।
लेकिन ऐसे में अगर आपका नेट नहीं चल रहा है तो आपको अपने फोन को रिसेट करना है। Phone Reset करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
1. सबसे पहले आपको फोन सेटिंग में जाना है।
2. अब आपको स्क्रॉल करना है तथा System में जाना होगा।
3. अब यहां पर आपको Reset Option को चुनना होगा।
4. अब आपको Reset All Seting पर क्लिक करके अपने फोन की सभी सेटिंग को Reset कर देना है।
आशा करता है कि इन सभी ट्रिक को अपनाने के बाद आपके फोन का इंटरनेट सुचारू रूप से कार्य करने लगे। अगर इसके बावजूद भी आपका इंटरनेट कार्य नहीं करता है तो हो सकता है कि आपने सिम को गलत तरीके से लगाया है।
निष्कर्ष
इस तरह आर्टिकल में हमने आपको बताया कि किस तरीके से अगर आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है? तो आप उसे सही तरीके से चला सकते हैं। इसके साथ ही इंटरनेट न चलने के क्या कारण हो सकते हैं? उसके बारे में भी हमने चर्चा की है।
हमने इंटरनेट चलाने के लिए करीब 10 ऐसे टिप्स के बारे में बताया है, जिनके बाद आपका इंटरनेट सही तरीके से चलने लगेगा। ऐसी जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें गूगल न्यूज़ या फिर हमारे न्यूज लेटर के माध्यम से भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
फोन के इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं?
फोन के इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको अपने नेटवर्क सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद आपको वहां पर नेटवर्क टाइप में जाकर आपको Only 4G या Only 5G सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपका इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।
इंटरनेट नहीं चल रहा है? क्या करें?
आर्टिकल में इंटरनेट चलाने का पूर्ण तरीका बताया है।