Messenger Par Unblock Kaise Kare?

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत हैं। हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Messneger Unblock Kaise Kare हम आपको Messenger पर किसी व्यक्ति को Unblock करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे जिसके बाद सिर्फ एक क्लिक से आप किसी को Unblock कर सकते हैं।

दरअसल दोस्तों आज के समय में Facebook पर इतने नकली व फ्रॉड एकाउंट हो चुके हैं की आप किसी एकाउंट को normally देखकर पहचान ही नहीं पाओगे। इसी चक्कर में कई बार हम अपने दोस्त को गलती से Block कर देते हैं। यही नहीं Messneger Par Unlock Kaise Kare ये आपको पता ही नहीं होगा।

क्योंकि Messenger पर कोई Unblock का आसान Option नहीं होता। परन्तु हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किसी भी व्यक्ति को Messenger के माध्यम से Unblock कर सकते हैं। आईये जानते हैं –

Messenger Par Unblock Kaise Kare?

Step 1: सबसे पहले आपको Messenger application पर चले जाना है।

Step 2: फिर आपको अपनी Photo पर क्लिक करके Setting में चले जाना है।

AVvXsEhBnGWQUAmsf7Z ABgq6nq1krW3z47wcNGJQTHyTNifCYY0BTKc6NhFO3ZeggtA4b6mmI CxvFTv2dDCDoEGQ0uKuV15uCjgKdmJf0WTCwb72eGf6mXeSbpQfOyaH4pUzTru E ufWAh rBU0YshP86ALNZFgd NenFSaPr1axfFAi MkTSUWjy A=s320

Step 3: अब आपको Privacy पर क्लिक कर देना है।

AVvXsEj0Rfndh 3si232Dn aQN e60KHHTn7mAhkdQAMn83rTYoDczvF5z1Msb l2gJrIIltGBC0PYwud1HiwOdbMRQUyUj4CmVOn5DeI24 ImKFAI6vvB2huOM8EVA vSLYMx11CDmvid7d6HkeLCoL

Step 4: फिर आपको Blocked Account पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सभी Blocked Friend वहां पर शो होने लगेंगे।

AVvXsEjaPLhlFpd f3kKbWndvz3z0PYEcNkuPz GThyk19knJqYICl7I8zoNFhD3vkndaHTlWposgT5UwGjPKQfvef otKXPtZ20CxgmoCSVmBRkXy SczhEKcm5YIqdOVQrqR p M PrtWwMnPxF1eBVYhCc971yZFD94h 4BdWT7S

Step 5: अब आप जिस Contact को Unblock करना चाहते हैं उसपर आपको क्लिक कर देना है।

AVvXsEi HYiaph WioSjmvMGA KijXDLd zAJsAcCsyg9QNq 5SAfyW2I 5NuqOlIk3no8GyAjbdaYDAUaPIQl KFqmstyreu6FlQ

Step 6: अब आपको Unblock On Facebook पर क्लिक करना है तथा उसके बाद एक Loadig होगी।

AVvXsEh2sLrvJdKL0bQcQyT00i IcLkTkkbeNpc8l0JDpMPTWjnIb44k3nL8Y tEMoL3vh3QbRic6tEN

Step 7: अब आपको Messenger लास्ट Time पूछेगा की आप वाकई में इस व्यक्ति को Unblock करना चाहते हैं तो आपको Unblock पर क्लिक करना है जिससे वो व्यक्ति Unblock हो जाएगा।

AVvXsEhwZlnQGz qh9fRavLoEXHMC8DLcJ2D38HDwHtJIVTnHVltYJ6YOCsMWgIAEcgPqgdXQ rdSWR9ZLfpA0 4ZrJH Tms6Lq51Eh45eMs KTywTmNZ7TKV xhrUm3Mnl6TWiWn9ADHwAz

How To Unblock On Messenger?

  • Open Messenger Application
  • By Clicking Your Go To Messenger Setting
  • Then Scroll Down And Click On Privacy
  • Now Click On Blocked Accounts
  • Then All Blcoked Contacts Will Be Shown
  • Now Click On That Contact That You Want To Unblock
  • Then Click On Unblock On Facebook
  • After A Load Click On Unblock And Enjoy

Conclusion

तो दोस्तों Hindise में हमने आपका बताया कि Messenger Par Unblock Kaise Kare अगर आपका कोई भी और सवाल है तो Comment Box में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment