मीशो एप आज के समय में बेहद ही ज्यादा पॉपुलर ऐप हो चुका है। Meesho App की पॉपुलर सिटी के बारे में हर कोई जानता है। मीशो के प्ले स्टोर पर करोड़ों Downloads हैं। इसके साथ ही कई ऐसे यूजर्स हैं जो कि Meesho पर रेगुलर प्रोडक्ट को आर्डर करते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को Meesho पर ऑर्डर करना नहीं आता है।
Meesho पर आर्डर कैसे करें इसके बारे में वह Online Search करते रहते हैं। लेकिन उन्हें कोई सटीक आर्टिकल नहीं मिल पाता है। Meesho पर आर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले मीशो एप पर अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद ही आप Meesho एप पर Order करने से लेकर कई Activity कर सकते हैं।
Meesho पर आर्डर करने के लिए जब आपने अकाउंट बना दिया हो उसके बाद आप आसानी से आर्डर कर सकते हैं। अगर आपको Meesho पर अकाउंट बनाना नहीं आता तो इससे संबंधित हमारी वेबसाइट पर आर्टिकल है। आप उसे जाकर Briefly पढ़ सकते हैं। मीशो एप पर उसके बाद आपको अपने फोन नंबर की सहायता से लॉग इन करना होगा।
उसके बाद ही आप आसानी से मीशो एप पर आर्डर कर पाओगे। इसके साथ ही मीशो एप पर आपका एड्रेस होना भी बेहद जरूरी है। अगर आप बिना Address के Meesho पर आर्डर कर देते हैं और उस पर एड्रेस नहीं डाला होगा तो ऐसे में आप का प्रोडक्ट डिलीवर नहीं होगा। इसलिए Meesho पर एड्रेस होना बेहद जरूरी है।
मीशो एप पर एड्रेस डालने में कई लोगों को दिक्कत आती है। ऐसे में इससे संबंधित आर्टिकल भी हमारी वेबसाइट पर मौजूद है। लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि मीशो एप पर Order कैसे करते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने फोन की सहायता से घर बैठे आसानी से Meesho एप से कुछ भी सामान Order कर सकते हैं।
Meesho App Par Order Kaise Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको Meesho app को ओपन कर लेना है। ध्यान रखें कि Meesho एप Updated होना बेहद जरूरी है।
Step 2: अब आपको Search Box पर क्लिक करना है तथा अपने प्रोडक्ट को सर्च करना है।
Step 3: अब Search से संबंधित बहुत से प्रोडक्ट आपको दिखने लग जायेंगे।
Step 4: अब जिस प्रोडक्ट को आप मंगाना चाहते हैं उसके उपर Tap करना है।
Step 5: अब आपको Add To Cart पर Tap करना है। उसके बाद आपको Continue पर टैप करना है।
Step 6: अब अगर आपका Address पहले से Add होगा तो आपको Continue करके Cash On Delivery करना है।
Step 7: उसके बाद आपको राइट Side में नीचे Place Order पर Tap करना है। जिसके बाद आपका Order Place हो जाएगा।
Step 8: इस प्रकार आसानी से आप Meesho App से बहुत आसानी से Order कर सकते हैं।
Meesho से संबंधित प्रश्न
मीशो एप पर आप आसानी से कुछ भी आर्डर कर सकते हैं। शर्त यह है कि वह Product इस ऐप पर अवेलेबल या स्टॉक में होना चाहिए। अगर कोई प्रोडक्ट Meesho पर आउट ऑफ स्टॉक होगा तो वह आपको आर्डर करने में समस्या आ सकती है। लेकिन जब वह Product वापस से स्टॉक में आ जाएगा तो उसे आप आसानी से आर्डर कर सकते हैं। Meesho पर आप एक साथ कई प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हैं। लेकिन आपका एड्रेस सही होना चाहिए उसके बाद ही आपका ऑर्डर किया हुआ प्रोडक्ट आपकी सही जगह पर डिलीवर होगा। आप Meesho पर पेमेंट करने के लिए कैश ऑन डिलीवरी तथा कई अन्य ऑनलाइन पेमेंट मेथड यूज कर सकते हैं।
मीशो एप पर आप न्यूनतम निवेश के साथ रीसेल कर सकते हैं। अगर आपकी अपनी फैक्ट्री या कोई Shop है तो आप आसानी से Resale कर सकते हैं। Meesho पर Reselling के लिए आपको पंजीकरण करना होगा। उसके बाद आपको अपनी Shop के सभी उत्पादों को सुचिब्ध करना होगा। Meesho पर Reselling करके आप आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Meesho पर Order कैसे करते हैं। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप meesho पर Reselling कैसे शुरू कर सकते हैं। इस आर्टिकल में Meesho से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।
अगर अभी भी Meesho से Order करने से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।