Linux क्या है और इसके फायदे व विशेषताएं (Linux in Hindi)

जब भी आप किसी लैपटॉप या कोई बढ़िया कंप्यूटर खरीद कर लाते हैं तो उसके लिए सबसे पहले Operating System की जरूरत होती है। क्योंकि कोई भी कंप्यूटर चाहे कितना भी महंगा ना हो अगर उसमें बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं होगा तो वह ढंग से काम नहीं। करेगा इसके साथ ही उसमें आप कोई काम नहीं कर सकते है ।

आप गेमिंग नहीं कर सकते और साथ ही में आप उसमें कोई ब्राउज़िंग भी नहीं कर पाएंगे। क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से ही आप किसी भी लैपटॉप व कंप्यूटर को चलाने में सक्षम होते हैं.

लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में सिर्फ कुछ ही ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है। कुछ लोगों का मानना है कि Window या Android या Unix ही मौजूद है एल। लेकिन ऐसा नहीं है हमारे आसपास कई सारे ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है जो कि काफी ज्यादा अच्छे और बेहतरीन है।

इसके साथ ही वे सभी ऑपरेटिंग सिस्टम है जो Heavy Task को करने में आपकी काफी ज्यादा मदद करेंगे। अगर आपने लिनिक्स के बारे में सुना है! तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि लिनिक्स क्या है? वह इसकी विशेषताएं क्या है।

Linux क्या है?

आइए जानते हैं कि लिनिक्स क्या है अगर आपने कोई नया कंप्यूटर लिया तो उसमें सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम होता है। अधिकतर कंप्यूटर में विंडो या लिनिक्स जैसे कई ऑपरेटिंग सिस्टम आते हैं। लेकिन एक कॉमन ऑपरेटिंग सिस्टम भी है जिसे लिनिक्स के नाम से जाना जाता है। लिनिक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर को चलाने में सक्षम होते हैं।

आप अपने कंप्यूटर के ऊपर जब कोई भी कार्य करते हैं तो उसके लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होती है। वह ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनियों द्वारा डिजाइन किया जाता है। इसी तरह आप अपने कंप्यूटर में विंडोज 10 या 7, कई ऑपरेटिंग सिस्टम प्रयोग करते हैं। उसी तरह लिनिक्स भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि काफी अच्छा और बेहतरीन माना जाता है।

अगर आपको लिनिक्स की कोई हिस्ट्री जाननी है तो हम आपको वह भी बताने वाले हैं। दरअसल लिनिक्स को 1991 में डिवेलप किया गया था। लिनिक्स का मुख्य उद्देश्य था सभी लोगों को फ्री में एक ऑपरेटिंग सिस्टम प्रदान करना। अभी भी आप लिनिक्स को फ्री में यूज कर सकते हैं।

हालांकि कई सारे ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम भी है जिसके लिए आपको कुछ चार्जेस देने पड़ते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप विंडो का प्रयोग करते हैं तो उसके लिए आपको कुछ चार्ज देने पड़ते हैं। तभी आप अपनी विंडो को एक्टिवेट कर पाओगे।

लिनिक्स के फायदे क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लिनिक्स को 1991 में Linus Torvalds द्वारा किया गया था। यही कारण है कि इन्होंने अपने नाम से मिलता जुलता नाम इस ऑपरेटिंग सिस्टम का रख दिया। इसी वजह से इसे लिनिक्स के नाम से जाना जाता है।

लिनिक्स का सबसे बढ़िया फायदा है यह है कि यह पोर्टेबल है। आप लिनिक्स का प्रयोग कहीं भी आसानी से अपने कंप्यूटर पर कर सकते हैं। कई सारे ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं जो की Portable नहीं है। परंतु लिनिक्स एक पोर्टेबल ऑपरेटिंग सिस्टम है।

इसके साथ ही लिनिक्स multi-user होता है। इसका अर्थ है कि अगर आप काफी ज्यादा यूजर्स के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम शेयर नहीं करना चाहते हैं! तो लिनिक्स के माध्यम से आप अलग से उसमें हर एक यूजर के लिए अलग प्रोफाइल बना सकते हैं।

इसके साथ ही लिनिक्स मल्टीप्रोग्रामिंग है इसका अर्थ है कि आप लिनिक्स के माध्यम से कोई भी प्रोग्राम आसानी से चला सकते हैं। वही इसमें आप एक या दो नहीं बल्कि कई सारे प्रोग्राम को एक साथ धारण कर सकते हैं। क्योंकि यह एक मल्टीप्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है।

इसके साथ ही लिनिक्स ओपन सोर्स भी है इसका अर्थ है कि कोई एक ही लिनिक्स का प्रयोग नहीं कर सकता है। उसके लिए आपको बस यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को अपने कंप्यूटर में डालना होगा। वही सुरक्षा के मामले में Linux को काफी अच्छी जगह पर रखा जाता है।

क्योंकि सुरक्षा के मामले में लिनिक्स हमेशा टॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम में आता है।

अगर बात करे लिनिक्स के प्रोटोकॉल की तो यहां मल्टीपल प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है उदाहरण के लिए TCP , IP, IPX, SPX इत्यादि।

लिनिक्स के घटक क्या है?

जब भी कोई ऑपरेटिंग सिस्टम बनता है तो वह कुछ घटकों से मिलकर बनता है। इसी तरह लिनिक्स जो कि एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। वह भी कई सारे घटक को मिलाकर बना है। आइए जानते हैं कि कौन से वह घटक है और कैसे उसका प्रयोग लिनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने के लिए किया गया है।

  • Kernel
  • System Library
  • System Utilites

Linux के कमांड क्या है?

  • Is
  • Cd
  • Cat
  • history
  • chmod
  • chown
  • clear
  • df
  • date
  • Du
  • File
  • Find
  • Man
  • Cp
  • Mv

इसके साथ ही लिनिक्स के कई सारे और कमांड भी हैं। इन सभी कमांड का प्रयोग आप किसी भी फाइल को देखने उसको डिलीट करने उसकी हिस्ट्री को जानने के लिए कर सकते हैं। यह सभी लिनिक्स के कुछ शॉर्टकट कमांड है। इसके अलावा लिनिक्स में 100 से भी अधिक कमांड है। जिनका प्रयोग आप उस ऑपरेटिंग सिस्टम को हैंडल करने के लिए कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस तरह इस आर्टिकल में हमने आपको लिनिक्स से संबंधित सभी जानकारी दी है। हमने आपको बताया है कि लिनिक्स क्या है और यह ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे कार्य करता है। इसके साथ ही इस आर्टिकल में हमने लिनिक्स की कुछ कमांड के बारे में भी आपको बताया है। उन कमांड का प्रयोग आप शॉर्टकट के वजह से भी कर सकते हैं।

इसके साथ ही लिनिक्स के मुख्य घटक कौन से हैं उनके बारे में भीम ने चर्चा की है। अगर लिनिक्स से संबंधित आपकी कोई भी समस्या रहती है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसी जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।

संबंधित प्रश्न

क्या Linux वायरस फ्री है?

कई लोगों का मानना है कि लिनिक्स का प्रयोग करके उनके कंप्यूटर में या उनके सिस्टम में वायरस आ सकता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है लिनिक्स वायरस फ्री है और इसका प्रयोग आप विभिन्न कामों के लिए कर सकते हैं। यह ऑपरेटिंग सिस्टम एकदम पूरी तरीके से वायरस फ्री है वहीं इसकी सिक्योरिटी भी काफी अच्छी है।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment