Kotak Bank में डेबिट कार्ड PIN Generate कैसे करें?

अगर आपके पास भी कोटक बैंक का डेबिट कार्ड है तथा आप उसका पिन जेनरेट करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से घर बैठे कोटक बैंक के Debit Card का पिन जेनरेट कर सकते हैं।

इसके साथ ही कोटक बैंक डेबिट पिन जनरेट करने के कौन-कौन से और तरीके हैं उनके बारे में भी हम आपको बताएंगे। इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए ताकि PIN जेनरेट से संबंधित आपको कोई भी समस्या न आए। क्योंकि बहुत से यूजर्स आर्टिकल को अधूरा छोड़ देते हैं जिसकी वजह से वह कोटक डेबिट पिन जेनरेट नहीं कर पाते हैं।

वैसे तो अगर आपके पास कोटक का डेबिट कार्ड नया-नया प्राप्त हुआ है और आप उसका पिन जनरेट करना चाहते हैं! तो आसपास की किसी भी कोटक Branch में जाकर या एटीएम मशीन में जाकर आप आसानी से उसका पिन जनरेट कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप कुछ भी व्यक्तिगत वजहों से आप ब्रांच या अपने आस पास की एटीएम मशीन को Reach Out नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप घर बैठे भी आसानी से कोटक के डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते है।

हालांकि घर बैठकर कोटक बैंक के डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना वैसे मुश्किल तो है। लेकिन फिर भी अगर आप उसे सही तरीके से करते हैं तो आपको किसी भी ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कैसे आप घर बैठे SMS बैंकिंग की सहायता से अपना कोटक डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।

Kotak Bank में डेबिट कार्ड PIN Generate करने के तरीके

  • ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा।
  • एटीएम मशीन द्वारा।
  • कोटक बैंक की ब्रांच को विजिट करके।
  • कस्टमर केयर के द्वारा।
  • SMS बैंकिंग के द्वारा।

कोटक बैंक के डेबिट कार्ड PIN जेनरेट कैसे करें?

Step 1: सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक की ATM Machine में अपना Debit Card इंसर्ट करना है।

Step 2: अब आपको अपने माध्यम के अनुसार भाषा को सिलेक्ट कर लेना है।

Step 3: अब आपको “Generate ATM PIN” बटन को दबा लेना है।

Click on pin generation option in ATM

Step 4: अब आपको “Generate OTP” बटन पर क्लिक करना हैं।

Step 5: अब आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।

Step 6: अब आपको “Validate OTP” पर क्लिक करना होगा। अब OTP डालकर वेरिफिकेशन पूर्ण कर लें।

Enter OTP

Step 7: अब न्यू 6 digit PIN डाले तथा उसे Verify करके Continue कर लें। इस तरह से आप आसानी से कोटक बैंक में डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं।

Change debit card PIN

Kotak Mahindra Bank से संबंधित प्रश्न

कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम पिन में कितने डिजिट होते हैं?

सामान्य तौर पर कोटक महिंद्रा बैंक में आप 4 अंकों तक का पिन रख सकते हैं। लेकिन कई ब्रांच में अप 6 अंकों का डेबिट कार्ड पिन रख सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं। अगर अभी भी कोटक महिंद्रा बैंक के पिन को जनरेट करने से संबंधित आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

इसके साथ ही ऐसी जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल HindiSe तथा InfoTube को फॉलो कर सकते हैं। आप हमसे इंस्टाग्राम, टि्वटर, फेसबुक पेज के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment