Instagram Me Date of Birth Kaise Change Kare?

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Instagram Me Date of Birth Kaise Change Kare ताकि आप कभी भी अपनी गलत Instagram Date को Change कर सकें। हम आपको Instagram Date Of Birth Change करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं। आईये जानते हैं –

दोस्तों जब हम अपना नया Instagram एकाउंट बनाते हैं तब हम लगभग सभी लोग जल्दी-जल्दी में अपनी कई Details को गलत भर देते हैं। उनमें से ही एक है Date Of Birth जोकि काफी लोग शुरुआत में गलत भर देते हैं। क्योंकि हम सोचते हैं कि एक बार एकाउंट बन जाये तो हम बाद में डेट ऑफ बर्थ चेंज करेंगे।

लेकिन इंस्टाग्राम का इंटरफेरेस काफी मुश्किल है जिसमे Date Of Birth को बदलने का ऑप्शन बड़ी मुश्किल से मिलता है। परंतु आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप आसानी से Instagram Me Date of Birth Change कर सकते हैं। आईये जानते हैं –

Instagram Me Date of Birth Kaise Change Kare?

Step 1: सबसे पहले आपको Instagram Me Date Of Birth Change करने के लिए Instagram App Open कर लेनी है।

Step 2: अब आपको अपनी फोटो वाले Icon पर क्लिक करना है जिससे आप अपनी Profile में चले जाओगे।

AVvXsEj9CKF83Nq0NqraTm2y CsJoVq7azEtEpxo20lx0wIFg4d 53KQsei9P6ctNdrYre1sFp y9d9GRflQ 8otXNsMs5xOuLgzg2fVKD0Q7eZU9EnBtp9maWGc6uPxDBhePPLyyZTrxUod

Step 3: अब आपको सामने ही Edit Profile पर क्लिक कर लेना है।

Step 4: अब आपको Personal Information Setting पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके पास बहुत से Option दिखाई देने लग जाएंगे।

AVvXsEh0QYlp20EuA 9lUBZ6nPBHNsI09XupG8tXdv 3fiJd1M 5wEQ suLy57GWSzGKhdGszRJut2DP7qp50uBBXC7H7mNXb8PkrpYq UBqh WlLY1Mf lDdBnUI6qL3u06f0cq1hd1po3J

Step 5: अब आपको अपने Birthday पर क्लिक करना है।

AVvXsEja u75cRNUwQHrEuTf8UrpNDkrx gIdbHwTDB5xpAd83ZPJ7VL31wfHaa9d ibr8910m6sRt6 k9WsptC5PS 40JwK35vLIsGYOV4yLRXMECyTgrxtkrApaDLRU7F6sXJwXUR7yvC3BQ1WRX2Ukj52elOLhtNO 3D ZE2fmiAMGtLsbiApVBmXw=s320

Step 6: अब आपको यहां पर अपनी असली Date Of Birth डाल कर उसे Save कर लेना है।

Step 7: अपनी Change Date Of Birth को सेव करने के लिए आपको Right Side पर Tick कर देना है।

AVvXsEh 8EqslGFSj YFvmB79CKIDlGeY0 jStOupX9QFztnRkwOVP0RcbVij8DQGZ4t94DshlYj 3Hhgvpay7hVwgDDARTeeoAMd8MYn7 TY oCZmiu9ByAp8pQHGT4hzGupm2n3GdTPieqI deb4oD7sVMVzEMuvWmFOsn6me m eR1HRAiEpuIMmSzg=s320

अब आपको समझ आ गया होगा कि Instagram Me Date of Birth Kaise Change Kare जा सकते हैं।

How to Change Date of Birth on Instagram?

  • Open Instagram App First
  • Then Go To Profile
  • Now Click On edit Profile
  • Then Click On personal Account setting
  • Now Click On Birthday
  • Then Adjust Your Birthdate Here
  • Then Save The Date Of Birth By Right Side Tick
  • Now Enjoy Your New Date Of Birth

Conclusion

तो दोस्तों, Instagram Me Date of Birth Kaise Change Kare में अब आपको पता चल गया होगा कि Instagram की डेट ऑफ बर्थ कैसे Change करें। अगर आपका इससे रिलेटेड कोई सवाल है तो Comment Box में जरूर बताएं। हम Hindise में आपका हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment