दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Instagram Me Date of Birth Kaise Change Kare ताकि आप कभी भी अपनी गलत Instagram Date को Change कर सकें। हम आपको Instagram Date Of Birth Change करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं। आईये जानते हैं –
दोस्तों जब हम अपना नया Instagram एकाउंट बनाते हैं तब हम लगभग सभी लोग जल्दी-जल्दी में अपनी कई Details को गलत भर देते हैं। उनमें से ही एक है Date Of Birth जोकि काफी लोग शुरुआत में गलत भर देते हैं। क्योंकि हम सोचते हैं कि एक बार एकाउंट बन जाये तो हम बाद में डेट ऑफ बर्थ चेंज करेंगे।
लेकिन इंस्टाग्राम का इंटरफेरेस काफी मुश्किल है जिसमे Date Of Birth को बदलने का ऑप्शन बड़ी मुश्किल से मिलता है। परंतु आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप आसानी से Instagram Me Date of Birth Change कर सकते हैं। आईये जानते हैं –
Instagram Me Date of Birth Kaise Change Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको Instagram Me Date Of Birth Change करने के लिए Instagram App Open कर लेनी है।
Step 2: अब आपको अपनी फोटो वाले Icon पर क्लिक करना है जिससे आप अपनी Profile में चले जाओगे।
Step 3: अब आपको सामने ही Edit Profile पर क्लिक कर लेना है।
Step 4: अब आपको Personal Information Setting पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके पास बहुत से Option दिखाई देने लग जाएंगे।
Step 5: अब आपको अपने Birthday पर क्लिक करना है।
Step 6: अब आपको यहां पर अपनी असली Date Of Birth डाल कर उसे Save कर लेना है।
Step 7: अपनी Change Date Of Birth को सेव करने के लिए आपको Right Side पर Tick कर देना है।
अब आपको समझ आ गया होगा कि Instagram Me Date of Birth Kaise Change Kare जा सकते हैं।
How to Change Date of Birth on Instagram?
- Open Instagram App First
- Then Go To Profile
- Now Click On edit Profile
- Then Click On personal Account setting
- Now Click On Birthday
- Then Adjust Your Birthdate Here
- Then Save The Date Of Birth By Right Side Tick
- Now Enjoy Your New Date Of Birth
Conclusion
तो दोस्तों, Instagram Me Date of Birth Kaise Change Kare में अब आपको पता चल गया होगा कि Instagram की डेट ऑफ बर्थ कैसे Change करें। अगर आपका इससे रिलेटेड कोई सवाल है तो Comment Box में जरूर बताएं। हम Hindise में आपका हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: