दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently जिसके बाद आप अपने किसी भी एकाउंट को Instagram से Permanently Delete कर सकते हैं। दरअसल एक ऐसी Setting है जो सिर्फ एक ही क्लिक में आपके Instagram एकाउंट हमेशा के लिए Instagram से Delete कर देगी। आईये जानते है –
दोस्तों Hindise में वैसे तो हम सारी जानकारी Hindi में ही देते हैं इसलिए हमें Follow जरूर करें। दोस्तों अगर आपका भी कोई अकॉउंट Instagram पर है लेकिन आप किसी कारण से Instagram से छुट्टी लेना चाहते हैं तो आपको Instagram Account Delete करने की जरूरत पड़ेगी।
क्योंकि जब तक आपका Instagram एकाउंट इंस्टाग्राम पर रहेगा तब तक कोई भी आपकी प्रोफाइल व फ़ोटो तथा एक्टिविटी को देख सकता है। लेकिन अगर आपने अपने अकॉउंट को इंस्टाग्राम से परमानेंट डिलीट कर दिया तो आपका एकाउंट इंस्टाग्राम पर Show नहीं होगा। हम आपको एकाउंट डिलीट करने की सबसे आसान ट्रिक्स बताने वाले हैं। आईये जानते हैं –
Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently?
Step 1: सबसे पहले आपको बता दें कि आप Instagram App के अंदर से किसी भी एकाउंट को Delete नहीं कर सकते इसलिए आपको किसी Browser में आपको Instagram ID खोल लेनी है।
Step 2: अब आपको अपनी Photo वाले Icon पर क्लिक करके अपनी Profile पर चले जाना है।
Step 3: अब आपको Edit Profile पर चले जाना है जिसके बाद आपको थोड़ा निचे Scroll करना है।
Step 4: अब आपको Temporary Deactivate पर क्लिक करना है । दरअसल इसी के बाद Instagram को हमेशा के लिए Delete करने की Secret ट्रिक है।
Step 5: अब आपको हमारे द्वारा एक Link दिया गया है जिसको आपको क्लिक करके उसपर चले जाना है
Step 6: अब आपको Why Do You Want To Delete Your Account पर कोई एक कारण सेलेक्ट करना है जिसके कारण से आप एकाउंट को Delete करना चाहते हैं।
Step 7: अब आपको Re Enter Your Password में अपना Password डालना है तथा उसके बाद Delete एकाउंट पर क्लिक करके एकाउंट डिलीट कर देना है। इस प्रकार आप किसी भी एकाउंट को सिर्फ एक क्लिक में ही हमेशा के लिए Delete कर सकते हैं।
How To Delete Instagram Account Permanently?
- Open Your Instagram ID In Any Browser (Not In App)
- Then Login Your Id With Password And Email(Phone Number)
- Now Go To Your Profile
- Then Click On Edit Profile
- Now Scroll Down And Click On De activate Your Account
- Now Copy The Link That We Provide And Select A Reason To Delete Your ID
- Then Re Enter Your Instagram Pasaword
- Then Click On Delete Acccount And OK
- Boom! Now Your Instagram Account Is Deleted From Instagram
Conclusion
तो दोस्तों, Hindi se में हमने आपको बताया कि कैसे आप किसी भी एकाउंट को मिनटों में डिलीट कर सकते हैं। अगर आपकी कोई भी समस्या हो तो आप Comment Box में बता सकते हैं हम आपकी हर समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: