Instagram Par Apna Hashtag Kaise Banaye?

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत हैं। इंस्टाग्राम पर हैशटैग ट्रेंड तो आपको पता ही होगा। दरअसल इंस्टाग्राम पर बहुत से हैशटैग होते हैं लेकिन आखिरकार  उनको बनाता कौन है ? आज हम आपको यही बताएंगे कि Instagram Par Apna Hashtag Kaise Banaye उस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ने के बाद आप अपने नाम का हैशटैग इंस्टाग्राम पर बना सकते हैं जिसके बाद कोई भी व्यक्ति उसको देखकर चोंक जाएगा।

दरअसल दोस्तों Instagram पर पहले से बहुत से सेलिब्रिटी के हैशटैग होते हैं। यही नहीं अगर किसी नए हैशटैग को कोई सेलिब्रिटी अपने photo के साथ लगाता है तो वो हैशटैग बहुत ही पॉपुलर हो जाता हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये हैशटैग आखिर बनते कैसे हैं?

दरअसल आज हम आपको वही जानकारी देंगे जिसके बाद आप किसी भी हैशटैग को अपना बनाकर उसे Instagram पर पोस्ट कर सकते हैं। यही नहीं अगर आपके उस Hashtag पर व्यू आते हैं तो काफी ज्यादा चांस है कि वो एक ट्रेंडिंग Hashtag बन जाये। आईये जानते हैं कि Hashtag कैसे बनाते हैं ?

Instagram Par Apna Hashtag Kaise Banaye?

Step 1: दोस्तो Instagram Par Hashtag Banane के लिए आपको सबसे पहले Instagram को Open कर लेना है।

Step 2: अब आपको Plus के Icon पर क्लिक करना है तथा कोई भी Photo ले लेनी है जिसमे आप उस Hashtag को डालोगे तभी वो Hashtag Instagram में बनेगा।

Step 3: अब आपको उस Photo को Right Tick कर देना है जिसके बाद आप उस फ़ोटो के Caption व Tag वाले Pages पर आ जाओगे।

AVvXsEiv8nkpejtglCiqNLI mJAQo7MmQJ6aEIHYvA9e2MRB0rZcB3JdithpYShN38BIPmIwF8aiS5vv3slT 54IOfpg5ZWVApzQNSa27b5zh8U8HHhj9y2UO2wbrJJrM5LBSyWY8fImatRK c tYKDeA5Hcs8 48TPJF7I6qHcgBN8JP5mJlRTgQGNItw=s320

Step 4: अब आपको उस Photo को कोई भी बढ़िया सा Caption दे देना है ताकि वो लोगों को Attractive लगे।

AVvXsEiALc2rP9EWDccGGJG 2AXCa6GEnKyMSTb Nzdds OmFWeTMyJc7 zgRyeGNlVN OsdXD5EpdnxsRMnqAloC4jxoZXkiIC9jJLS4IVHD7R5P9PO5jSbcNfPd0pO22PuwnNCq7Q29mSX5bhdCHyo5SoJNrG5Ke4Enud2uSKyl31HQnjE SkB1mJavA=s320

Step 5: अब आपको थोड़ा नीचे उसी Caption के साथ कोई ऐसा # को दबाकर कोई ऐसा हैशटैग बनाना है जो पहले से मौजूद न हो।

Step 6: अब ये जानने के लिए की वो Hashtag पहले से Instagram पर मौजूद है या नहीं उसके लिए आपको Instagram Search में जाकर Tag पर चले जाना है।

AVvXsEi5GeF2fm8YXc6tgwueXmST388l7VZlcMWoeZgAKRqXuZRFVfIvh461 7jT7bl4Ww8RCgZ Rl4ae7nUcPL5WWUbKJ ntwcn D6f1L2GtsaAJbccUft k b AaM0 WP aTaczAIdW8HvHOo8RusKYSCn0

Step 7: अब आपको Search Box पर क्लिक करके # हेश के साथ वो Hashtag टाइप करना है जिसे आप बनाना चाहते हो।

Step 8: अब अगर उस हैशटैग को सर्च करने के बार रिजल्ट्स आते हैं तो मतलब वो पहले से बना हुआ है लेकिन अगर उसके बार आपको No Hashtag Found लिखा आता है तो मतलब की आप उस Hashtag को अपना Hashtag बना सकते हो।

Step 9: अब आपको उसी Photo में जाकर Caption के बाद थोड़ा स्पेस देखे उस नए Hashtag को डाल देना है। जिसके बाद वो Hashtag अब आपका हैशटैग बन गया होगा।

AVvXsEjZ42 zQAOqhTwn mBIUn6 a9HZwlvGgeR2cVuIZEqYVotK ESnUdMV9PGQij fAmn0zno2F4ZAqzFQl19ly xIgaaac6ooz59LlTITLYIqlHDrlE14 C6K9tMwNa hLl12emjbNjONHGqW5HvmbWZPKhoJEe66no0eeM kbnzzU8 MnqXaOI9ABg=s320

How to Create Own Instagram Hashtags?

  • To Make Own Hashtag On Instagram Open Instagram
  • Then Go To Search Box And Type Your Own Hashtag
  • Then If It Show Result It Means You Cant Make Hashtag
  • Type A Unique Hashtag That Is Not On Instagram
  • Then Copy The Hashtag And Select Any Photo To Upload
  • Now Write Any Caption On Photo And Add That Hashtag
  • After That Post That Photo With Unique Hashtag
  • Now Your Unique Hashtag Is Created On Instagram
  • Enjoy Now!!

Conclusion

तो दोस्तों, Insta Par Hashtag Kaise Banaye ये तो आपको पता चल ही गया होगा। अगर आपका Hashtag से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप Comment में पूछ सकते हैं तथा ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें Follow कर सकते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment