HTML क्या है? यह कैसे काम करता है तथा कहां सीखें?

कंप्यूटर एक ऐसा डिवाइस है जो की मशीन और इंटरनेट से बन मिलकर काफी बड़े-बड़े काम कर लेता है। हालांकि किसी भी कंप्यूटर को चलाने के लिए उसकी लैंग्वेज का प्रयोग किया जाता है। लेकिन कंप्यूटर में प्रयोग होने वाली लैंग्वेज कई प्रकार की हो सकती है। अधिकतर लोग HTML तथा जावा को Java ज्यादा प्रयोग करते हैं।

लेकिन क्या आपने समझा है कभी एचटीएमएल क्या होता है क्योंकि अधिकतर लोग एचटीएमएल के बारे में काफी ज्यादा बातें करते हैं। लेकिन उन्हें असल में जानकारी नहीं होती है कि वास्तव में एचटीएमएल क्या होता है। इस आर्टिकल में हम आपको एसटीएमएल से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं।

किसी भी कंप्यूटर की लैंग्वेज जाने के लिए आपको सबसे पहले उसके बारे में सीखना होता है। वैसे ही एक HTML भाषा है जिसको आपको सबसे पहले सीखना होगा। अगर आप इस भाषा के बारे में सीख लेते हैं तो आप आसानी से कंप्यूटर के ज्ञाता बन सकते हैं। इसके साथ ही जिन लोगों ने एचटीएमएल के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर ली है।

वह काफी अच्छी जॉब भी ऑफर पाते हैं लेकिन HTML क्या होता है। कई लोगों को यह जानकारी नहीं होती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि एचटीएमएल क्या होता है तथा वह कैसे काम करता है। इसके साथ ही HTML आप कहां-कहां सीख सकते हैं उसके बारे में भी हम आपको बताएंगे इसके लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना पड़ेगा।

HTML क्या है?

अगर आप कंप्यूटर से संबंधित कोई भी लैंग्वेज के बारे में सीखना चाहते हो तो ज्यादातर लोगों द्वारा एचटीएमएल भाषा सीखने के ही मना ही दी जाती है। क्योंकि यह भाषा एक ऐसी कंप्यूटर मार्केट लैंग्वेज है जो कि बेहद ज्यादा आसान होती है। एचटीएमएल मुख्य रूप से हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज होती है जो कि किसी भी तरीके से वेब डिजाइनिंग को आसान बना देती है।

अगर आप भी वेब डिजाइनिंग करना चाहते हैं या फिर वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप एचटीएमएल तथा सीएसएस के माध्यम से आसानी से किसी भी वेबसाइट को क्रिएट कर सकते हैं। इसके साथ ही एचटीएमएल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह किसी भी वेबसाइट को बेहद ज्यादा ब्यूटीफुल और अच्छे तरीके से डिजाइन करता है। क्योंकि इसमें आपको कोई भी पिक एंड ड्रॉप की सुविधा नहीं होती है।

अगर आपको एचटीएमएल भाषा आती है तो आप आसानी से सिर्फ कुछ कोडिंग की सहायता से ही किसी भी वेबसाइट को बेहद ज्यादा आकर्षक और लुभावना बना सकते हैं। इसके साथ ही आप एचटीएमएल भाषा की सहायता से कोई भी कंटेंट लिख सकते हैं। आज के समय में कई सारे क्लासिक एडिटर वेबसाइट पर आ चुके हैं। इसका अर्थ है कि अब आपको एचटीएमएल में ही कोई भी आर्टिकल लिखने की आवश्यकता नहीं है आप अगर किसी भी आर्टिकल को शब्दों में लिखते हैं तो आपसे क्लासिक एडिटर की सहायता से लिख सकते हैं।

HTML के महत्वपूर्ण Tag कौन–कौन से हैं?

आज के समय में जितने भी लोग एचटीएमएल से संबंधित भाषा सीखने जा रहे हैं उनके लिए टैग का बहुत ज्यादा इंपोर्टेंस होती है। क्योंकि अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता कि एचटीएमएल के महत्वपूर्ण टैग कौन से होते हैं। यही नहीं वह टैग को बहुत ज्यादा आसान समझते हैं और यह बिल्कुल भी सत्य नहीं है। किसी भी अच्छी मल भाषा को सही तरीके से समझने के लिए उसको टैग के बारे में पता बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि HTML के महत्वपूर्ण टैग कौन से हैं।

•<html>, <head, <title>, <body>, <h1>, <b>

HTML के फायदे

अब अगर आप इतने में भाषा को सीखना चाहते हैं तो उससे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि एचटीएमएल के फायदे क्या होते हैं। क्योंकि कोई भी भाषा या फिर कंप्यूटर से संबंधित कोर्स अगर आप कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको उससे मिलने वाले फायदे जरूरी पता होना चाहिए। उसके बाद ही आपको वह कोर्स करना चाहिए इसलिए हम एचटीएमएल के फायदों का भी वर्णन इस आर्टिकल के माध्यम से करने वाले हैं।

•एचटीएमएल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह उपयोग करने में काफी ज्यादा आसान है।
•इसके माध्यम से वेबसाइट बनाना बेहद ज्यादा आसान होता है। •इसके लिए आपको ज्यादा कोडिंग की आवश्यकता नहीं होती है और आप आसानी से सिर्फ कुछ ही मिनटों में एक अच्छी वेबसाइट को क्रिएट कर सकते हैं।
•इसके साथ ही एचटीएमएल से बनाई गई वेबसाइट के अंदर आप आसानी से किसी भी प्रकार का लिंक ऐड कर सकते हैं।
•इसके साथ ही अगर आप अपनी वेबसाइट के कंटेंट के अंदर कोई भी इमेज या फिर वीडियो या फिर किसी भी प्रकार की अन्य थर्ड पार्टी चीजों को ऐड करना चाहते हैं तो वह एचटीएमएल भाषा के माध्यम से काफी ज्यादा आसान बन जाता है।
•इसके साथ ही अगर आपकी वेबसाइट कोई डाउनलोडिंग संबंधित चीजें प्रोवाइड करवाती है तो HTML की सहायता से वह बेहद ज्यादा आसान हो जाता है।

निष्कर्ष

इस तरह से इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि एचटीएमएल क्या होता है इसके साथ ही एचटीएमएल के महत्वपूर्ण टैग के बारे में भी हमने चर्चा की है। हमने आपको बताया है कि अगर आप HTML भाषा सकते हैं तो आपको कौन कौन से महत्वपूर्ण Tag जानने की आवश्यकता है।

वहीं हमने इस आर्टिकल में एचटीएमएल टैग के फायदों के बारे में भी विवरण किया है। अगर आपको इसके बावजूद भी एचटीएमएल से संबंधित कोई समस्या आती है तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं। आप हमें गूगल न्यूज़ या फिर न्यूज़लेटर के माध्यम से सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

HTML का पूरा नाम क्या है?

एचटीएमएल का पूरा नाम हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज है।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment