दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। अगर आपने भी Gmail एकाउंट बनाया है तो आपने जरूर कभी न कभी तो उसका इस्तेमाल जरूर किया होगा। लेकिन कई बार हम Gmail को प्रयोग नहीं करना चाहते जिसके बाद आप अपनी Gmail ID को पूरी तरह से डिलीट करना चाहते हैं।
ताकि उसके बाद फिर से आप उसी फ़ोन नंबर पर कोई और Gmail ID बना सकें। इसके साथ ही कई लोगों को अपनी Personal Information की भी काफी दिक्कत रहती है इसलिए भी कई लोग अपना Gmail एकाउंट डिलीट करना चाहते हैं।
हालांकि Gmail वैसे तो काफी सुरक्षित एप्प है लेकिन फिर भी कई बार आपके डेटा लीक होने के काफी ज्यादा चांस रहते हैं। इसलिए हम आपको बताएंगे कि आप Gmail Account Delete Kaise कर सकते हैं। आईये जानते हैं कि कैसे आप सिर्फ पांच मिनट से भी कम समय मे Gmail के अंदर की अपनी सारी इनफार्मेशन डिलीट कर सकते हैं।
Gmail Account Delete Kaise Kare?
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की Gmail App ओपन कर लेनी है।
Step 2: अब आपको Right Side की थ्री लाइन्स पर क्लिक कर लेना है।
Step 3: अब आपको नीचे तक स्क्रॉल करना है तथा Help And Feedback वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
Step 4: अब आपके थर्ड नंबर वाले ऑप्शन Delete Your Google Account पर क्लिक कर लेना है।
Step 5: अब आपको Step 3rd के 1st लिंक पर क्लिक कर लेना है।
Step 6: अब आपको Data & Personlisation पर क्लिक करके नीचे तक स्क्रॉल करना है।
Step 7: उसके बाद आपको Delete Your Account पर क्लिक कर लेना है।
Step 8: उसके बाद आपको एक बार फिर से अपना पासवर्ड डाल लेना है।
Step 9: अब आपको नीचे जाना है तथा दोनों Box पर Tick करके आपको Delete Account पर क्लिक कर लेना है। इसके बाद आपका एकाउंट डिलीट हो जाएगा।
How To Delete Gmail Account (Quick Guide)
- Open Your Gmail App First
- Then Click On Left Side Three Lines
- Now Click On Help & Feedback
- Then Delete Your Google Account
- Now Click On 3rd Step Link
- Then Again Click On Delete Your Google Account
- Now Enter Your Password
- Now Agree To Both Terms And Click On Delete Account Permanent
- So This Is How You Can Delete A Google Account
Conclusion
तो दोस्तों How To Delete Gmail Account में हमनें आपको Step By Step बताया कि कैसे आप जीमेल एकाउंट को आसानी से डिलीट कर सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरुए करें। ऐसी ही जानकारी के लिये आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।