घर-बैठे उड़ने वाला ड्रोन कैसे बनाएं? (1 मिनट में)

क्या आप भी घर-बैठे ड्रोन बनाना चाहते हैं? आज के समय में ड्रोन कितना ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है यह तो आप जानते ही होंगे। लेकिन ड्रोन कैसे बनाएं? इसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती है। जिसकी वजह से वह इंटरनेट पर घर-बैठे उड़ने वाला Drone Kaise Banaye? यह सर्च करते रहते हैं। दरअसल आप घर-बैठे ही उड़ने वाला ड्रोन बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको एक सही जानकारी होना बेहद आवश्यक है। 

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से सिर्फ कुछ ही स्टेप्स में ड्रोन बना सकते हैं। इसके साथ ही वह ड्रोन एकदम वर्किंग होगा। यहां तक कि अगर आप उसमें कोई कैमरा अटैच करते हैं! तो आप आसपास की वीडियो को भी रिकॉर्ड कर पाओगे। हालांकि इन सभी के लिए आपको कुछ उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी, जिनके बारे में हम आर्टिकल में बताएंगे। आईए जानते हैं घर-बैठे ड्रोन बनाने का सबसे आसान तरीका –

विषय सूची दिखाएं

घर-बैठे ड्रोन बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

जैसा कि आप यह जानते ही होंगे कि एक सामान्य ड्रोन आपको ₹40,000-₹50,000 से कम नहीं मिलता है। लेकिन अगर आप घर बैठे एक ड्रोन बना लेते हैं तो आप उसे आसानी से ₹2000 से भी कम कीमत में बना सकते हैं।

उसके लिए आपको नीचे दी गई निम्नलिखित उपकरण चाहिए होंगे। जोकि आपको अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या आपके आसपास की दुकान पर आसानी से मिल जाएंगे। ये रही Drone बनाने के लिए जरूरी चीजें –

  • फ्रेम (F-450 फ्रेम)
  • DC Motor (Brushless)
  • फ्लाइट कंट्रोलर
  • प्रोपलर
  • ट्रांसमीटर
  • रिसीवर 
  • इलेक्ट्रॉनिक स्पीड कंट्रोलर
  • LiPo बैटरी तथा उसका चार्जर
  • बैटरी वोल्टेगेज चेकर या अलार्म

यह भी पढ़ें:

घर पर ड्रोन कैसे बनाएं? (स्टेप बाय स्टेप)

अगर आप भी क्वॉर्डकॉप्टर ड्रोन बनाने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपकी काफी ज्यादा हेल्प करने वाला है। हम आपको स्टेप बाय स्टेप यह बताने वाले हैं कि ड्रोन कैसे बनाते हैं? अगर आपके पास ऊपर दिए गए सभी उपकरण मौजूद है तो आप नीचे दिए सभी स्टेप्स का पालन करके आसानी से ड्रोन बना सकते हैं –

1. सबसे पहले एक मजबूत फ्रेम चुनें

ड्रोन बनाने का सबसे पहले स्टेप यहां है कि आपको एक मजबूत फ्रेम को चुनना होगा। क्योंकि जब भी आप एक ड्रोन बनाते हैं तो उसकी Frame काफी ज्यादा मजबूत होनी चाहिए। क्योंकि जब Drone उड़ेगा तब वह मजबूत होना बेहद आवश्यक है।

Drone बनाने के लिए सबसे पहले एक मजबूत फ्रेम चुनें। जैसा कि हमने बताया कि आप F-450 फ्रेम ही चुनें। यह फ्रेम आपको आसानी से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन स्टोर पर मिल जाएगी।

2. एक अच्छी गुणवत्ता वाली DC Motor को फ्रेम में सेट करें

यह सब हो जाने के बाद आपको DC Motor की आवश्यकता होगी। हमेशा जब भी आप ड्रोन बनाना शुरू कर रहे हैं तो आपको एक अच्छी गुणवत्ता वाली डीसी मोटर का ही चुनाव करना है। क्योंकि ड्रोन बनाने के बावजूद जब आपका ड्रोन उड़ाना शुरू करेगा तो उसे ड्रोन की मजबूती उसकी मोटर पर ही निर्भर करती है।

अगर आपकी DC Motor खराब होगी तो आपका ड्रोन भी ज्यादा देर नहीं उड़ पाएगा और वह नीचे गिर सकता है। इसलिए हमेशा एक अच्छी डीसी मोटर का ही चुनाव करें। इसके साथ डीसी मोटर खरीदते वक्त यह ध्यान रखें कि वह Brushless हो।

3. ड्रोन कंट्रोल के लिए Flight Controler लगाएं

अब इसके बाद आपको ड्रोन बनाने के लिए फ्लाइट कंट्रोलर की आवश्यकता होगी। आप फ्लाइट कंट्रोलर आसानी से ऑनलाइन स्टोर या ऑफलाइन स्टोर पर सर्च कर सकते हैं। फ्लाइट कंट्रोलर काफी ज्यादा सस्ते आते हैं और काफी महंगे भी आते हैं। इसलिए यह आप पर ही निर्भर करता है कि आप कौन सा फ्लाइट कंट्रोलर खरीदना पसंद करते हैं।

हालांकि आप एक Medium Quality का फ्लाइट कंट्रोलर लें क्योंकि वह सिर्फ आपके ड्रोन को कंट्रोल करेगा। इसलिए बेहतरीन है कि आप अपने पैसों को ज्यादातर डीसी मोटर और ड्रोन बनाने की Frame पर खर्च करें। फ्लाइट कंट्रोलर अगर आप मीडियम क्वालिटी डालोगे तो वह भी काफी बढ़िया आपके ड्रोन को कंट्रोल करेगा।

4. लाइट वेट प्रोपेलर प्रयोग करें

जब Drone उड़ता है तो उसमें एक आवाज आती है जो की सभी लोगों को काफी ज्यादा पसंद होती है। दरअसल यह आवाज प्रोपेलर की होती है। आपको हमेशा अच्छे और लाइटवेट प्रोपेलर का इस्तेमाल करना है। अगर आप भारी प्रोपेलर का इस्तेमाल करोगे तो हो सकता है कि आपका बनाया हुआ ड्रोन उड़ने में सक्षम नहीं हो। इसलिए हमेशा Light Weight प्रोपेलर का इस्तेमाल करें।

आपको बता दे की लाइटवेट प्रोपेलर थोड़े महंगे आते हैं। क्योंकि वह एक अलग Material से बने होते हैं और वह काफी ज्यादा हल्के होते हैं। यही वजह है कि अगर आपने अपने ड्रोन में लाइट प्रोपेलर का इस्तेमाल किया है! तो वह काफी ज्यादा देरी तक उड़ेंगे और आपका ड्रोन काफी ऊपर तक उड़ेगा।

5. ट्रांसमीटर व रिसीवर लगाएं

जब अपने अपने ड्रोन बनाने में डीसी मोटर, ट्रांसमीटर, प्रोपेलर इत्यादि का इस्तेमाल कर लिया है। अब आपको आवश्यकता है कि आप अपने ड्रोन में ट्रांसमीटर व रिसीवर लगाएं। दरअसल ट्रांसमीटर का कार्य मुख्य रूप से सिग्नल को ट्रांसमिट करना होता है। वही रिसीवर सिग्नल को रिसीव करके आपके ड्रोन को उड़ाने में मदद करता है।

इसलिए ट्रांसमीटर व रिसीवर हमेशा बढ़िया क्वालिटी का ही ले।आपको बता दे कि आप आसानी से ट्रांसमीटर व रिसीवर अपनी ऑफलाइन दुकान से भी खरीद सकते हैं। यह काफी ज्यादा सस्ते होते हैं और बढ़िया क्वालिटी के भी होता है।

6. स्पीड कंट्रोल के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्पीड कंट्रोल लगाएं

अब अधिकतर लोगों ने सोचा होगा कि उनका Drone बनकर तैयार को चुका है। लेकिन अभी ड्रोन में बहुत सारी ऐसी चीज हैं जो कि आपको प्रयोग करनी है तभी आप आसानी से ड्रोन बना सकते हैं। दरअसल ड्रोन जब उड़ता है तो उसकी स्पीड को भी कंट्रोल करने के लिए हमें इलेक्ट्रॉनिक्स स्पीड कंट्रोलर का इस्तेमाल करना होता है। अगर Drone Kaise Banate Hain?

यह जानकारी आप पूर्ण तरीके से समझाना चाहते हैं तो आपको उसमें Speed Control का भी इस्तेमाल करना होगा। दरअसल आपको इसके लिए एक इलेक्ट्रॉनिक स्पीड कंट्रोल की जरूरत होगी। यह इलेक्ट्रॉनिक स्पीड कंट्रोल आपको आसानी से कहीं भी ऑनलाइन मिल जाएगा।

7. LiPo बैटरी लगाएं

अब एक बार अगर आपका ड्रोन का Outer Layer या बाहरी आकार बनकर तैयार हो चुका है! तो अब आपको एक बैटरी की आवश्यकता होगी। आपको बता दे कि हमेशा LiPo बैटरी का ही इस्तेमाल करें। दरअसल यह काफी ज्यादा हल्की होती है और इसकी वजह से ड्रोन उड़ने में भी कोई समस्या नहीं आती है।

अगर आप किसी और बैटरी का इस्तेमाल करते हैं तो वह जितनी ज्यादा mAh की होगी उतना ज्यादा भारी होगी। जिसकी वजह से ड्रोन उड़ाने में भी कठिनाई आ सकती है। ड्रोन बनाते वक्त हमेशा LiPo लाइट वेट बैटरी का इस्तेमाल करें जोकी काफी ज्यादा सस्ती और बढ़िया क्वालिटी की भी होती है।

8. बैटरी वोल्टेज अलार्म लगाएं

अब आपका ड्रोन 95% बनकर तैयार हो चुका है। अब आपको आवश्यकता है एक Battery Voltage Alarm की जो कि आपकी बैटरी खत्म होने पर आपको अलार्म प्रोवाइड कर सके। दरअसल यह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और इससे आपके ड्रोन को भी सुरक्षा मिलती है। आप आसानी से बैटरी वोल्टेज अलार्म ऑनलाइन ऑफलाइन दुकानों से खरीद सकते हैं। यह काफी ज्यादा सस्ता आता है और आपको इसे सिर्फ अपने ड्रोन में अटैच करना होता है।

9. घर-बैठे बनाएं ड्रोन को टेस्ट करें

Drone Testing – जब आपका ड्रोन एक बार बनकर तैयार हो चुका है अब उसके बाद आपको ड्रोन को टेस्ट करना होता है। दरअसल आप आसानी से कंट्रोलर की सहायता से ड्रोन को उड़ा सकते हैं और उसे टेस्ट कर सकते हैं। अगर आपका Drone सही तरीके से कार्य कर रहा है और बिल्कुल अच्छे तरीके से उड़ रहा है! तो इसका मतलब है कि आपने जो घर पर ड्रोन बनाये वह पूर्ण रूप से सफल हो चुका है।

इस प्रकार घर बैठे आप ड्रोन बना सकते हैं। अभी भी अधिकतर लोग ऐसे हैं जो कि ड्रोन कैसे बनाएं घर पर? उन्हें यह समझ नहीं आता है। उनके लिए हमने नीचे आर्टिकल में घर पर ड्रोन कैसे बनाते हैं, उसका एक वीडियो ट्यूचुरियल दिया है।

ड्रोन कैसे बनाते हैं? ( वीडियो ट्यूटोरियल)

अगर आप घर बैठकर ड्रोन बनाना चाहते हैं और सिर्फ कुछ लिमिटेड उपकरण ही आपके पास है तो उनसे भी यह संभव है। दरअसल हमने नीचे वीडियो में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है किस प्रकार आप आसानी से ड्रोन बनाकर उसे उड़ा सकते हैं।

drone kaise banaen

यह भी पढ़ें:

ड्रोन कैसे चलाते हैं? (स्टेप बाय स्टेप)

ड्रोन कैसे उड़ाते हैं! क्या आपने भी नया-नया ड्रोन लिया है और आपको उसे उड़ाना नहीं आ रहा है! तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं। दरअसल इस लेख में हम यह भी बताने वाले हैं कि ड्रोन कैसे चलाया जाता है? आईए जानते हैं –

1. सबसे पहले आपको अपने ड्रोन के रिमोट को On करना होगा। इसके लिए आपके Remote पर एक On/Off का बटन दिखाई दे रहा होगा। आपको इसे स्लाइड करके On कर लेना है।

2. अब आपको Drone को लेना है और उसको उल्टा कर लेना है। दरअसल ड्रोन के निचली तरफ में आपको एक और ऑन/ऑफ बटन दिखाई देगा। वहां पर भी आपको इसे ऑन करना है।

3. अब इसके बाद आपको ध्यान रखना है की जब आपका Drone और Remote दोनों On हो जाएं, उसके बाद आपको आपके ड्रोन की डायरेक्शन को अपनी रिमोट की डायरेक्शन से अपोजिट कर देनी है।

4. अब आपको आपके Remote तथा Drone को एक दूसरे के साथ Pair या Connect करना होगा। इसके लिए आपको Left Joystick को एक बार Up, फिर Down करना होगा। इसके बाद आपको एक Beep सुनाई देगी। इसका अर्थ है कि अब आपका Drone और Remote आपस में Connect या Pair हो चुके हैं।

5. अब आपको दोनों जॉयस्टिक को कैलीब्रेट करना होगा। इसके लिए आप दोनों जॉयस्टिक को एक-साथ Remote के सेंटर की तरफ Push करें।

6. अब आपको Remote पर Fly का बटन दबाना है। जिसके बाद आपका Drone उड़ना शुरू हो चुका है।

7. ड्रोन के उड़ने के बाद आप उसे जॉयस्टिक की सहायता से Left, Right, Up, Down कंट्रोल कर पाओगे।

8. ड्रोन को Land करने के लिए आपको Land का बटन दिखाई देगा। उसके बाद आप इसे Off कर सकते हैं।

तो इस प्रकार से आप आसानी से किसी भी ड्रोन को उड़ा सकते हैं। हमने आपको स्टेप बाय स्टेप डाउन बढ़ाने का तरीका बताया है।

ड्रोन कैसे काम करता है?

ड्रोन जिसे अधिकतर लोग बिना चालक का विमान भी कहते हैं। दरअसल या काफी ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है और आज के समय में हर कोई इसका प्रयोग कर रहा है। लेकिन अधिकतर लोग इसकी कार्य प्रणाली समझना चाहते हैं। अधिकतर लोगों को ड्रोन की कार्य प्रणाली के बारे में सही जानकारी नहीं होती है।

दरअसल ड्रोन में Flying Robots का इस्तेमाल होता है। जिन्हें कंट्रोलर के द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इसमें ट्रांसमीटर व रिसीवर लगे होते हैं जोकि सिग्नल को ट्रांसमिट व रिसीव करके ड्रोन को उड़ाने में मदद करते हैं।

ड्रोन कैसे उड़ता है?

ड्रोन के उड़ने की कार्य प्रणाली भी काफी आसान है। दरअसल ड्रोन में प्रोपेलर लगे होते हैं जिन्हें रिमोट कंट्रोल द्वारा कंट्रोल किया जाता है। इसके साथ ही उन्हें उड़ाने के लिए ट्रांसमीटर व रिसीवर का इस्तेमाल किया जाता है जो की ड्रोन के साथ कनेक्ट होते हैं।

जितने भी नई टेक्नोलॉजी पर आधारित ड्रोन है उन्हें जीपीएस तथा जॉयस्टिक की सहायता से उड़ाया जाता है। सबसे पहले ड्रोन के रिमोट कंट्रोल द्वारा उसे स्टार्ट किया जाता है लेकिन उससे पहले ड्रोन को ऑन करने की आवश्यकता होती है।

जब आपका ड्रोन तथा रिमोट कंट्रोल एक दूसरे से Pair हो जाते हैं। उसके बाद उन्हें स्टार्ट कर दिया जाता है। फिर धीरे-धीरे आपका ड्रोन रिमोट कंट्रोल से सिग्नल रिसीव करके अपने प्रोपेलर को घूमने लगता है। जैसे ही वह प्रोपेलर तेज घूमते हैं वैसे ही ड्रोन का मेकैनिज्म उसे ऊपर उठा लेता है और इसी प्रकार ड्रोन उड़ता है।

घर-बैठे ड्रोन बनाने में कितना खर्च आयेगा?

अगर आप घर-बैठे दो बनाते हैं तो उसमें आपको मुश्किल से मुश्किल ₹2000 से लेकर ₹3000 तक का खर्च आएगा। हालांकि यह खर्च हमने आपको तब बताया है जब आप अपना ड्रोन बनाने के लिए बढ़िया से बढ़िया उपकरण का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप कोई सस्ती क्वालिटी के उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से घर-बैठे ₹2000 में एक सस्ता और टिकाऊ ड्रोन बना सकते हैं।

सबसे सस्ता ड्रोन कितने रुपए का आता है?

अगर आप सबसे सस्ते ड्रोन को खरीदने की सोच रहें हैं तो आपके लिए DJI MINI SE सबसे बढ़िया रहेगा। इसकी कीमत मात्र ₹2300 रुपए है। इसके साथ ही यह काफी हल्का है और इसका वजन 249 ग्राम के आसपास है। इसके साथ ही इसकी बैटरी लाइफ 30 मिनट की है। यह आपको आसानी से ऑनलाइन व ऑफलाइन DJI के ऑफिशियल स्टोर पर मिल जाएगा।

निष्कर्ष

इस तरह से आर्टिकल में हमने घर-बैठे Drone Kaise Banaen आपको बताया है। इसके बावजूद भी घर बैठे Drone  Kaise Banate Hain इसके बारे में अगर आपको कोई भी संशय रहता है तो आप कमेंट करके बता सकते हैं। ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो करें।

हमने इस आर्टिकल में ड्रोन बनाने से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया किया है। लेकिन फिर भी अगर आपका कोई सवाल रहता है तो कमेंट बॉक्स में बताएं। ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें Google News या फिर Newsletter के माध्यम से भी SUBSCRIBE कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

अपना खुद का ड्रोन बनाने में कितना खर्च आता है?

अगर आप-घर बैठे अपना खुद का ड्रोन बनाना चाहते हैं तो उसमें करीब₹2000 से लेकर ₹5000 तक का खर्च आएगा। लेकिन यहां खर्च ड्रोन में प्रयोग किए गए उपकरणों पर भी निर्भर करता है। अगर आप सस्ती क्वालिटी के उपकरणों का इस्तेमाल करेंगे तो यह खर्च डेढ़ गुना कम हो जाएगा।

सबसे सस्ता ड्रोन कितने रुपए का आता है?

सबसे सस्ता ड्रोन DJI MINI SE है जिसकी कीमत सिर्फ ₹2,300 रुपए है।

सबसे बेस्ट ड्रोन कौन सा है?

ये रहे सबसे बेस्ट ड्रोन : DJI Mavic Drone Camera, Super Toy Wi-Fi Drone Camera, Chawla agency foldable flying Drone, DJI tello nano drone तथा Autel Evo Remote Controller.

घर-बैठे Drone कैसे बनाते हैं?

घर-बैठे ड्रोन बनाने के लिए आप किसी ऑनलाइन आर्टिकल का सहारा ले सकते है। इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी ऑनलाइन ड्रोन बनाने का ट्यूटोरियल देख सकते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment