GB WhatsApp Update कैसे करें (Latest Version)

GB WhatsApp Updated Version 2024: आजकल व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो लगभग सभी लोग करते हैं। लेकिन इसके साथ ही Updated GB WhatsApp का प्रचलन आजकल बहुत ही ज्यादा हो रहा है। GB WhatsApp को अपडेट कैसे करते हैं तथा उसके साथ ही GB WhatsApp को डाउनलोड करने से लेकर कई समस्याएं Users को आती रहती है। अधिकांश Users को GB WhatsApp के अपडेट के बारे में पता ही नहीं चलता है। जिसकी वजह से वह पुरानी GB WhatsApp Application को ही इस्तेमाल करते रहते हैं।

परंतु इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से GB WhatsApp के Latest Version को Download व इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही हम इस आर्टिकल में GB WhatsApp के सभी Features व GB WhatsApp के कौन –कौन से अनोखे काम है। इसके साथ ही GB WhatsApp के कौन से Alternative मौजूद है उसके बारे में भी Details से बात करेंगे।

हालांकि अभी इंटरनेट पर GB व्हाट्सएप कैसे अपडेट करें से संबंधित आपको बहुत से आर्टिकल मिल जायेंगे। लेकिन उनमें से अधिकतर आर्टिकल या तो आपको पुराने Version की App प्रोवाइड कराएंगे। इसमें से कई वेबसाइट तो ऐसी भी हैं जिनमें Updated GB WhatsApp 2024 Application के नाम से Virus दिया जा रहा है।

जिसकी वजह से आपके Smartphone में खराबी आ सकती है। इसके साथ ही आपका Data भी हैक किया जा सकता है। आइए जानते हैं की Official GB WhatsApp Application 2024 का Latest Version कैसे अपडेट व Download करते हैं।

GB WhatsApp क्या है?

अगर आप GB WhatsApp को अपडेट कैसे करें इसके बारे में जानने आए हैं तो आपको GB WhatsApp के बारे में जरूर पता होगा। लेकिन फिर भी नए Users को बता दें की GB WhatsApp एक Modified APK हैं। जोकि WhatsApp का ही Modified वर्जन है। इसमें नोर्मल WhatsApp से बडकर कई अनोखे, खास व उपयोगी फीचर्स हैं।

Latest GB WhatsApp App 2024 में आपको गोपनीयता, एंटी बैन, फ्लाइट मोड, बेहतर अनुभव के साथ–साथ कई features मिलेंगे। GB WhatsApp बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह ही है और इसमें WhatsApp का Login फोन नंबर से ही Login करना होता है। लेकिन जीबी व्हाट्सएप के अनोखे फीचर्स इसे बेहद ही उपयोगी बना देते हैं।

GB WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन आप कहीं से भी Download कर सकते हैं। लेकिन GB WhatsApp लेटेस्ट Version APK PlayStore पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन प्लेस्टॉर पर उपलब्ध न होने की वजह से भी यह बेहद ज्यादा मशहूर हैं। इसके इतने ज्यादा लोकप्रिय होने का कारण है इसके Features जोकि बेहद ज्यादा उपयोगी है। हालांकि Normal WhatsApp में भी आपको Features मिलते हैं। लेकिन फिर भी वे GB WhatsApp को टक्कर नहीं दे सकते हैं।

GB WhatsApp का प्रयोग क्यों करें?

GB WhatsApp का प्रयोग कोई भी कर सकता है। लेकिन अगर आप नीचे दिए गए लिस्ट में से किसी भी Features का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपको GB WhatsApp Updated Version 2023 डाउनलोड करना होगा। आइए जानते हैं –

  • आप GB WhatsApp की मदद से किसी का भी Status Download कर सकते हैं। इसके साथ ही बाद में आप उसे अपनी Status बनाकर Share कर सकते हैं।
  • यहां पर आपको इंग्लिश के साथ–साथ कई अन्य भाषाओं का भी Support मिलता है। इसमें आप अपनी Regional Language भी चुन सकते हैं।
  • इसके साथ ही Updated GB WhatsApp में आपको 1000+ से ज्यादा Themes मिलती है। ये सभी Themes काफी ज्यादा Premium व Attractive हैं।
  • इसके साथ ही GB WhatsApp की सबसे बड़ी खासियत है कि आप आसानी से अपना Last Seen छुपा सकते हैं। इसके साथ ही आप आसानी से अपने Last Seen को Freeze भी कर सकते हैं।
  • आप इसमें कई सारे Premium Fonts का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी भी Text को अलग Fonts व Style के साथ Send कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही आप इसमें Icon को अपने तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके साथ भी जीबी व्हाट्सएप में कई ऐसे Features हैं जोकि बेहद ही इंटरस्टिंग व आकर्षक हैं।

GB WhatsApp Update कैसे करें?

अब बात करते हैं की अगर आपके पास Old GB WhatsApp है तो आप उसे कैसे New Version में Update कर सकते हैं। लेकिन आपको GB WhatsApp को अपडेट करते वक्त ध्यान रखना होगा कि आपका Phone GB WhatsApp के न्यू वर्जन को सपोर्ट करता हो। आपके पास Android Version 5.0+ होना जरूरी है। इसके साथ ही आपका Operating System 10 तो न्यूनतम होना ही चाहिए। अब आप नीचे दिए गए निम्न तरीकों से GB WhatsApp को अपडेट कर सकते है।

1. Check GB WhatsApp Updates Regularly

सबसे पहले तो आपको GB WhatsApp के डेली अपडेट्स चेक करने होंगे। आपको Online या GB WhatsApp की Official वेबसाइट पर चेक करना होगा। अगर वहां पर Update से संबंधित कोई नोटिफिकेशन आती है तो आपको अपना GB WhatsApp अपडेट कर लेना है।

2. Check Update From Settings

GB WhatsApp को अपडेट करने का सबसे अच्छा व आसान तरीका है की आप अपनी Old GB WhatsApp की Setting में जाए। वहां पर आपको अपडेट का एक अलग Section मिलेगा। जब आप वहां पर क्लिक करोगे तो आपको नए अपडेट के बारे में अपडेट कर दिया जाएगा।

3. GB WhatsApp Update Notification

एक अन्य तरीका GB व्हाट्सएप को अपडेट करने का है कि आप Notification पर ध्यान दें। GB व्हाट्सएप समय–समय पर आपको Notification भेजता रहता है। जब भी कोई नया Update आता है तो वह आपको नए Version को लेकर आपको नोटिफिकेशन आयेगी। जब आप इस नोटिफिकेशन पर क्लिक करोगे तब आप वहां से एक नए Page पर Redirect हो जाओगे। इस डाउनलोड Page से आप आसानी से अपने GB WhatsApp के नए वर्जन को Update कर पाओगे।

Updated GB WhatsApp को Download व Install कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए लिंक से जीबी व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर लेना है।
  • अब जब आपकी एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए तब उसपर क्लिक करना है।
  • अब आपको यह Setting में जाकर Unknown Sources को On करने को बोलेगा। इसके बिना आप GB WhatsApp के Latest Version को डाउनलोड नहीं कर पाओगे।
  • अब सेटिंग में जाकर Unknown Sources को On कर दीजिए।
  • अब दोबारा उस ऐप पर आइए तथा अपनी जीबी व्हाट्सएप को Install करें।
  • इसके बाद आप अपने फोन नंबर के साथ लॉगिन कर सकते हैं।

GB WhatsApp Update से संबंधित प्रश्न

क्या Updated GB WhatsApp Safe है?

जी हां, GB WhatsApp एप्लीकेशन पूर्ण रूप से सुरक्षित है। शर्त यह है की आप उसे किसी सही या Official वेबसाइट से डाउनलोड करें। GB व्हाट्सएप को आप हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जोकि पूर्ण रूप से Safe व Virus Free है।

GB WhatsApp को अपडेट करने के क्या फायदे हैं?

GB WhatsApp को Update करने से आप एक कदम आगे रहते हैं। इससे आप GB WhatsApp के द्वारा दिए गए नए Features का आनंद उठा सकते हैं। वहीं Security के हिसाब से भी GB WhatsApp अपडेट करना बेहद जरूरी है।

GB WhatsApp को अपडेट कैसे करें?

GB WhatsApp को आप आसानी से नोटिफिकेशन, ऑफिशियल वेबसाइट तथा किसी अन्य थर्ड पार्टी से डाउनलोड व अपडेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि GB WhatsApp को अपडेट कैसे करते हैं। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप अपने GB WhatsApp को किन–किन तरीकों से अपडेट कर सकते हैं। इस आर्टिकल में GB WhatsApp Update 2023 से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।

अगर अभी भी जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करने से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment