GB WhatsApp APK Download कैसे करें (Latest Version)

क्या आप इंटरनेट पर Download GB WhatsApp Apk को सर्च कर-कर के थक चुके हो? यदि हाँ, तो आप बिलकुल भी परेशान मत हो क्योंकि इस आर्टिकल की सहायता से GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करते हैं ये हम आपको अच्छी तरह से बताने वाले हैं। जिसके बाद आपको कहीं भी इन्टरनेट पर यह सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि इस आर्टिकल में GBWhatsApp Download करने के सभी तरीकों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

GBWhatsApp वो लोग इस्तेमाल करते हैं जो अपने सामान्य WhatsApp से परेशान आ चुके हैं। क्योंकि सामान्य WhatsApp आपको वो फीचर्स व सुविधाएं Provide नहीं कराता है जो एक GB WhatsApp Apk कराता है। यह modified version बहुत से ऐसे फीचर देता है।

यही नहीं अगर GB WhatsApp Apk को Pro लेवल का व्हाट्सएप्प कहे तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। खैर, इस आर्टिकल में GB WhatsApp कैसे डाउनलोड करें ये तो हम आपको जरूर बताएंगे। लेकिन उससे पहले आईये जान लेते हैं कि ये GB WhatsApp 2023 आखिर है क्या?

GB WhatsApp APK क्या है?

GB WhatsApp सामान्य व्हाट्सएप्प नहीं है। यही नहीं ये काफी अमेजिंग Application है। GB WhatsApp व्हाट्सएप्प की तरफ से आने वाला Normal WhatsApp का एक MOD प्रारूप है। इस ऐप को GB WhatsApp Download लिंक से इनस्टॉल करने के बाद आप आसानी से व्हाट्सएप्प के Pro बन सकते हैं। GB WhatsApp को आसान शब्दों में WhatsApp का Modified Version समझ सकते हैं।

GB WhatsApp APK

लेकिन GB WhatsApp Apk डाउनलोड करना आसान नहीं है क्योंकि GBWhatsApp Apk 2023 आपको प्लेस्टोर या किसी AppStore पर नहीं मिलेगी। क्योंकि यह सामान्य व्हाट्सएप्प का MOD या Pro वाला वर्ज़न है तो आप इसे ऑफिशियल तरीके से तो डाउनलोड बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं। लेकिन मैं आपको HindiSe.in के माध्यम से बताऊंगा कि कैसे आसानी से GB WhatsApp Download करें।

ये भी पढ़े: FM WhatsApp डाउनलोड कैसे करें (Step By Step)

GB WhatsApp का प्रयोग कैसे करें?

GBWhatsApp 2023 डाउनलोड करने के बाद इसका प्रयोग करना बेहद ही आसान है। लेकिन Maximum User को इसको डाउनलोड करने में दिक्कत आती है। जब आप नीचे दिए गए GBWhatsApp को डाऊनलोड कर लोगे उसके बाद आपको इसे सिंपल Open करना है तथा Normal WhatsApp की ही तरह प्रयोग करना है। लेकिन इसके फ़ीचर्स काफी छुपे हुए हैं जिसको आप आसानी से नहीं समझ पाओगे। इसलिए अंत तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें ताकि आप GB WhatsApp Apk 2023 के सभी Features का इस्तेमाल आसानी से कर पाएं। आइए अब जानते हैं ”GBWhatsApp Apk डाउनलोड कैसे करते हैं।

ये भी पढ़ें: GB WhatsApp Update कैसे करें (Latest Version)

GB WhatsApp APK Download कैसे करें?

GB WhatsApp को डाउनलोड करने का तरीका बेहद ही आसान है। आपको GB WhatsApp को Download करने के लिए सबसे पहले हमारे द्वारा दिये गए लिंक पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपकी GB WhatsApp Apk 2023 Downloading होना शुरू हो जाएगी।

आपकी सुविधा के लिए हम यहां डाउनलोड लिंक शेयर कर रहे हैं जिस पर क्लिक कर आप आसानी से जीबी व्हाट्सएप सबसे लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल लिंक पर क्लिक करना होगा और फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

जैसे ही GB WhatsApp पूरी तरह से डाउनलोड हो जाये उसके बाद आगे की जो Process है वो नीचे दिए गए स्टेप्स की तरह होगी। आईये Briefly जानते हैं की GB WhatsApp कैसे डाउनलोड करें?

1. सबसे पहले आपने जिस भी Browser की सहायता से GB WhatsApp Apk 2023 डाउनलोड किया है उसको ओपन कर लेना है।

अब आपको ये Unknown Sources को On करने के लिए बोलेगा क्योंकि ये GB WhatsApp एक ऑफिसियल App नहीं है इसलिए ये आपके लिए हार्मफुल हो सकती है।।इसलिए आपको Unknown Sources को उसपर क्लिक करके ON कर देना है।

Turn on install from unknown sources

अगर आपको Browser आपके फोन का Unknown Sources On करने के लिए Suggest नहीं करता है तो आप अपने Phone की Setting ― Security ― Unknowm Sources पर क्लिक करके उसे चालू कर सकते हैं।

2. अब जब आपके Device का Unknown Sources चालू हो जाये तो आपको डाउनलोड की हुई GB WhatsApp को Install कर लेना है।

आप दोबारा वहीं Browser से GB WhatsApp Apk को Install कर सकते हैं या फिर आप अपनी File Manager की सहायता से Install कर सकते हैं।

3. जैसे ही आपकी GB WhatsApp Apk इंस्टाल हो जाये अब आपको इसे Open कर लेना है। इसके बाद आपको इसमें अपना Phone नंबर डाल देना है जैसा आप Normal WhatsApp को चलाते वक्त करते हैं।

Enter your mobile number in GB WhatsApp

4. अब जैसे ही आप अपना Phone नंबर एंटर कर दोगे तो ये आपको उसी नंबर पर एक Code भेजेगा जैसा कि Normal WhatsApp में भेजता है। ये Code सिर्फ Verification के लिए होता है ताकि GB WhatsApp Apk आपको Verify कर सके। इसके बाद ही आगे को Process शुरू होगी।

Verify mobile number with OTP

5. अब आपको अपनी Profile Pic रखनी है तथा अपना Name रखना है जोकि Normal WhatsApp की ही तरह है। ये सब करने के बाद अब आप GB WhatsApp को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इसके Pro Features जोकि Normal WhatsApp नहीं देता उसका इस्तेमाल कर पाओगे।

Add your GB WhatsApp profile picture

GB WhatsApp Download करने से जुड़ी video देखें

GBWhatsApp डाउनलोड करने से पहले Backup कैसे लें?

GB WhatsApp डाउनलोड करने का तरीका जानकर लोग उसे Download तो कर देते हैं लेकिन उनका पुराना डेटा पूरी तरह Delete हो जाता है। जिसके बाद उनका सभी Contacts व Chats डिलीट हो जाती है। इसलिए GB WhatsApp को डाउनलोड कैसे करें? इससे पहले आपको अपने Normal WhatsApp का Backup लेना बेहद जरूरी है। WhatsApp का बैकअप लेना बहुत ही आसान है। आईये जानते हैं –

  • सबसे पहले अपना Official WhatsApp खोलें > अन्य ऑप्शन > सेटिंग्स > चैट्स > चैट बैकअप पर जाएँ।
  • अब वह Google Acccount चुन लेना है जिस पर आप अपनी Chats व Contacts, Photos का बैकअप लेना चाहते हैं।
  • अब आपको Backup पर टैप करना है जिसके बाद आपका बैकअप सेव हो जाएगा।
  • बैकअप सेव हो जाने के बाद, आप अपने डिवाइस Official WhatsApp Uninstall कर सकते हैं।
  • इस Process के बाद ही आप अपने फ़ोन में GB WhatsApp Apk Download कर सकते हैं।

GBWhatsApp Latest Version Details

APK NameGB WhatsApp
Version17.20 (Latest Version)
Size51.0 MB
Required4.0+
Root Not Required
Downloads10M+

GB WhatsApp Apk सुरक्षित है या नहीं?

GB WhatsApp डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल करना वैसे तो काफी हद तक सुरक्षित नहीं हैं। चूंकि, बहुत सारे यूजर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में आप ज्यादा फीचर के लिए GB WhatsApp Apk डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अगर सिक्योरिटी के लिहाज से देखा जाए तो GB WhatsApp का इस्तेमाल किसी भी तरह सही नहीं बताया जा सकता है।

GB WhatsApp Apk 2023 में आपको बहुत से Pro लेवल के Features मिलते हैं जोकि Normal WhatsApp नहीं देता है। क्योंकि ज्यादा फ़ीचर्स देने के लिए ये कई सारी Third Party App से आपका Data साझा कर सकता है। हालांकि ये GB WhatsApp एक ऑफिशियल एप्प नहीं है तो ऐसे में ये आप पर निर्भर करता है कि आप GB WhatsApp डाउनलोड व इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं।

लेकिन Internet पर आपको करोड़ों लोग मिलेंगे जोकि GB WhatsApp 2023 का प्रयोग बिना किसी रिस्ट्रिक्शन के कर रहे हैं। अगर आपका WhatsApp का Data आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है तो आप इसका प्रयोग आसानी से कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके व्हाट्सएप पर कुछ ऐसा कांटेक्ट है जिनका डाटा आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है तो इसका प्रयोग भूलकर भी ना करें। क्योंकि कई बार यह खबरें उड़ चुकी है कि जीबी व्हाट्सएप द्वारा आपका व्हाट्सएप डाटा दूसरी कंट्री को बेचा जाता है। ऐसे में अगर आपका व्हाट्सएप डाटा इंपॉर्टेंट हो तो बिल्कुल भी जीबी व्हाट्सएप 2023 का प्रयोग ना करें। हालांकि आप आसानी से इसका प्रयोग सिर्फ मनोरंजन के तौर पर कर सकते हैं। क्योंकि जीबी व्हाट्सएप में आपको बहुत सारे कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलते हैं जो कि आपका नॉर्मल व्हाट्सएप पर नहीं मिलेंगे।

ये भी पढ़ें : Bina Play Store Ke WhatsApp Download Kaise Kare?

GB WhatsApp से जुड़े प्रश्न

GB WhatsApp के क्या नुकसान हैं?

GB WhatsApp आपके Device के लिए Harfmful हो सकता है तथा आपकी किसी Information को चुरा सकता है।

जीबी व्हाट्सएप्प खतरनाक क्यों है?

GB WhatsApp आपको ज्यादा फ़ीचर्स देता है जिसके लिए वो काफी सारी Third-Party Apps का इस्तेमाल करता है। यही कारण है कि GB व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है।

GB WhatsApp कितने प्रकार के होते हैं?

GB WhatsApp सामन्यतः तीन प्रकार के होते हैं। FM WhatsApp, Yo WhatsApp व GB WhatsApp परन्तु इनमे से GB WhatsApp काफी ज्यादा प्रचलित हैं। क्योंकि जीबी व्हाट्सएप्प आपको अन्य किसी MOD WhatsApp के अलावा ज्यादा फ़ीचर्स प्रदान करता है।

Conclusion

GB WhatsApp Apk एक Official Apk नहीं है तथा इसका प्रयोग आपके Device व उसमें रखे डेटा के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। इसलिए अगर आप GB WhatsApp डाउनलोड करना चाहते हैं तो कृपया इसे अपनी जिम्मेदारी पर करें।

क्योंकि GB WhatsApp Apk थर्ड पार्टी एप्प्स की वजह से आपको ज्यादा फ़ीचर्स देता है। हालांकि हमारी वेबसाइट HindiSe GB WhatsApp प्रयोग करने की सलाह नहीं देती है। हम हमेशा Original WhatsApp प्रयोग करने की सलाह देते हैं तथा GB WhatsApp Apk डाउनलोड करने का तरीका सिर्फ Informational Purpose से बता रहे हैं। अगर आपको अन्य कोई भी समस्या GB WhatsApp कैसे Download करते हैं? या फिर कोई भी अन्य समस्या आती है तो Comment जरूर करें।

ये भी पढ़ें: WhatsApp Account डिलीट कैसे करें (Permanently Delete)

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment