Flipkart Me Mobile Exchange Kaise Kare?

दोस्तों Hindse में आपका स्वागत है। दोस्तों अगर आप भी फ्लिपकार्ट एप्प का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि आप Flipkart App की मदद से मोबाइल एक्सचेंज कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि Flipkart Se Mobile Exchange Kaise Kare इसलिए हम आपको Step By Step बताने वाले हैं कि कैसे मिनटों में आप मोबाइल को फ्लिपकार्ट की सहायता से एक्सचेंज कर सकते हैं।

मोबाइल एक्सचेंज का मतलब है कि अगर कोई New Device Newly लांच होता है तथा आप उसको खरीदना चाहते हैं। लेकिन उसका Price बहुत ज्यादा है परन्तु आपके पास कोई Old फ़ोन है जिसकी वैल्यू पहले काफी अच्छी थी तो ऐसे में आप अपने पुराने फ़ोन के बदले फ्लिपकार्ट से नया फोन ले सकते हैं। यही नहीं उस पुराने फ़ोन की वजह से आपको नया फोन 3 हजार से लेकर 15 हजार तक कम रुपए में पड़ेगा। आईये जानते हैं कि Flipkart Se Mobile Exchange Kaise Kare

Flipkart Se Mobile Exchange Kaise Kare?

Step 1: सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन को खोल लेना है।

Step 2: फिर आप जिस फ़ोन को खरीदना चाहते हो उसको Search कर लेना है तथा उसपर चले जाना है।

AVvXsEjmLX pJ3AuSg1FzHhvt cFMRqaq8rmAiEivJPd

Step 3: अब आपको थोड़ा निचे आना है तथा वहां पर आपको Exchange Your Old Phone का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक कर लेना है।

AVvXsEh4WYvNQRnHslfrGOY1WK2oEN737EEkgvQhlZsvVQf53s4HzUanooSuL gQz7 FQYyct7ULquRyRfV5hSkf4eO7v59Yxguxc WtLKr Px3UI z

Step 4: अब आपको Choose phone to exchange पर क्लिक कर देना है।

Step 5: अब आपको Select Brand में आपको उस फोन का Brand सेलेक्ट कर लेना है जिसे आप Exchange करना चाहते हैं।

AVvXsEg1J hAN6RMFDwmCjjmb0blB26ei9IZKaQpOz0gvQ UHt1UlW1Y5EDxujnrSbhMrpgklcww

Step 6: अब आपको अपने फ़ोन को Select कर लेना है जो भी आपके पुराने फ़ोन का मॉडल नंबर होगा।

Step 7: अब आपको अपने Phone का IMEI नंबर एंटर करना होगा IMEI नंबर जानने के लिए आपको *#06# पर कॉल करना है जिससे आपको IMEI नंबर मिल जाएगा।

AVvXsEhL3WitbcwC6Mi02pXGjPHCxQWAME1JLZSdOxzEKZc9amE17CCn3tZZdpO37zBmhIyef8D 4Un1hLX Hz7YYPDAFwdcleU0oKnHBLOk1q6Ccaj73ST9Q6X7wa2tHnJXu wp FNTOx 6qOj9d2Tf zdZupq52DLcG SEryXHXsSYKePopIUNA CZA=s320

Step 8: इसके बाद आपको Apply Change पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपको अपने फ़ोन की कीमत दिख जाएगा।

Step 9: इस प्रकार अगर मान लें कि आपका फोन 5 हजार का होता है तथा जिस फोन को आप खरीद रहें हैं उसकी कीमत 13 हजार की है तो आपको वो फ़ोन सिर्फ करीब आठ हजार का पड़ेगा।

AVvXsEh94c ZfJgHVFDLoN9BtBuNdTTZi1sV76rbzNy6Q8VtfTQ4kTVXkIYIqJzJNgStgQLXLRR1Qqi2yPCie3VBIhRT u4gbb4aXYpeslK wnXLQqKVd0pZuPhAFmYv9TTt76 1 osN3Is CBXEMOC07 taD1SdOKli5pMOtorPOImh0gAsQmy9bWaelg=s320

How to Exchange Mobile On Flipkart?

  • Open Flipkart App
  • Then Choose Device To Buy
  • Now You Will Se Exchange Your Old Phone
  • Then Enter Your Phone Brand
  • Now Choose Your Model Number
  • Then Enter IMEI Number
  • Then Click On Apply Changes
  • Now You Will See Your Old Phone Value
  • So This Is How You Can Exchange Mobile On Flipkart

Conclusion

तो दोस्तों, How To Exchange Mobile On Flipkart में आपको पता चल गया होगा कि कैसे आप अपने पुराने फ़ोन के बदले नया फोन ले सकते हैं। अगर आपका कोई और सवाल है तो कमेंट जरूर करें हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment