Facebook Se Photo Kaise Delete Kare?

दोस्तों, स्वागत है आपका Hindise में, जहां पर आपको Facebook, Instagram व Whatsapp से जुड़ी हर जानकारी Hindi में दी जाती है। दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि Facebook Se Photo Kaise Delete Kare ये जानकारी आपको Step By Step दी जाएगी जिससे आप आसानी से Facebook Upload Photo को delete कर सकते हैं।

दोस्तों, आजकल हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है तथा उसके स्मार्टफोन में Facebook न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। हर किसी का एकाउंट अब Facebook पर मौजूद है। फेसबुक पर हर व्यक्ति अपनी photo शेयर करता रहता है तथा अपने आप को Updated रखता है। परंतु कई बार हम जल्दी-जल्दी में ऐसी फ़ोटो Upload कर देते हैं जिन्हें हमें बाद में Delete करना पड़ता है।यही नहीं कई बार कुछ photo पुरानी हो जाती है जिन्हें डिलीट करने का हमारा मन करता है। परंतु हमें ये पता नहीं होता कि Facebook Upload Photo Delete Kaise Kare

लेकिन हम आपको बताएंगे जिससे आप Facebook पर अपलोड हुई किसी भी फ़ोटो को आसानी से सिर्फ कुछ सेकंड में Delete कर सकते हैं। आईये जानते हैं –

Facebook Se Photo Kaise Delete Kare

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Facebook App को Open कर लेना है।

Step 2: फिर आपको राइट साइड के 3 डॉट्स पर क्लिक करना है।

Click on Facebook menu button

Step 3: अब आपको अपने नाम पर Click करके अपनी Facebook Profile में चले जायेंगे।

Click on Facebook profile name

Step 4: अब आपको थोड़ा नीचे Scroll करना है तथा Photos पर क्लिक कर लेना है।

Click on 'Photos' option

Step 5: इसके बाद आपको Uploads पर आ जाना है ताकि अब आप Facebook Upload Photo Ko Delete कर सकें।

Clcik on Upload option

Step 6: अब आपको उस फ़ोटो पर चले जाना है जिसे आप Delete करना चाहते हैं।

Step 7: उसके बाद आपको Right Side के Three Dots पर क्लिक करना है।

Click on 3 dots menu icon

Step 8: अब आपको Delete Photo का Option दिखेगा जिसे दबाकर आप उस Photo को आसानी से Delete कर सकते हैं।

Click on 'Delete Photo'

How to Delete Photos From Facebook?

  • Open Fb App
  • Go To Profile
  • Then Scroll Down And Click On Photos
  • Them Go To Uploads Section
  • Then Click On That Photo That You Want To Delete
  • After That Click On Right Side Three Dots
  • Then Click On Delete To Delete Photo

Conclusion

तो दोस्तों इस प्रकार से Facebook Upload Photo Kaise Delete Kare ये आपको पता चल गया होगा। अगर आपका कोई सवाल है तो Comment जरूर करें।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment