Facebook पर अपना Number कैसे छुपायें (100% Working)

दोस्तों, Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे की FB Number Kaise Chupaye तो अगर आप भी यही जानने आये हो तो अंत तक इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

दोस्तों, Facebook जैसे-जैसे तरक्की कर रहा है वैसे-वैसे वो नए-नए Features ला रहा है। फेसबुक अब आपने यूज़र्स का तथा उनकी सिक्योरिटी का बहुत ध्यान रखता है। इसी को लेकर फेसबुक में एक ऐसा Option है जिसकी मदद से आप facebook नंबर छुपा सकते हैं। दरअसल फेसबुक पर कई लोग ऐसे होते हैं जो आपका फ़ोन नंबर जानके आपको तंग कर सकते हैं।

इसीलिए fb में एक Option है जिसकी मदद से आप अपने Facebook को पूरी तरह से छुपा सकते हैं। मतलब की वो फ़ोन नंबर आपके दोस्त को भी नहीं दिखेगा वो सिर्फ आपको ही दिखेगा। तो आइए जानते हैं कि फेसबुक पर  फ़ोन नंबर कैसे छुपा सकते हैं।

Facebook पर अपना Number कैसे छुपायें

Step 1: सबसे पहले आपको Facebook App ओपन कर लेना है।

Step 2: अब आपको Righr Side की Three Lines पर क्लिक कर लेना है।

Click on Facebook menu icon

Step 3: फिर आपको अपने नाम पर क्लिक करके अपनी Profile में आ जाना है।

Click on facebook profile name

Step 4: अब आपको Edit Public Detail का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिसपर आपको क्लिक कर देना है।

Click on edit public details

Step 5: फिर आपको थोड़ा नीचे जाना है तथा Edit Your About Info पर क्लिक कर देना है।

Click on 'edit your about info'

Step 6: अब आपको फिर से थोड़ा नीचे जाना है तथा Contact Info का एक Option मिलेगा जिसके आगे आपको Edit वाले Button पर क्लिक कर देना है।

Click on edit contact info button

Step 7: अब आपको अपने फोन नंबर के बिल्कुल आगे एक Option मिलेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।

Step 8: अब आपको इस ऑप्शन पर Only Me पर क्लिक करके Save कर देना है।

Choose 'Only Me' option to hide Facebook number

How to Hide Facebook Number?

  • Open Facebook app
  • Then Go To Your Profile
  • Now Click On edit public detail
  • Now Go to Edit your contact info and click on edit
  • Now In Right Side of contact edit button will appear
  • By Clicking this choose to only me
  • Now only you can see your phone number
  • Now Enjoy

Conclusion

तो दोस्तों Facebook Number Hide Kaise Kare ये तो अब आपको पता चल ही गया होगा। आपका कोई भी सवाल है तो Comment जरूर करें।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment