अगर आप भी Canara Bank के Customer हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। Canara बैंक से पैसे कैसे निकालते हैं? इसके बारे में Canara Bank के बहुत से Customer को पता नहीं होता। जिसकी वजह से उनको पैसे निकालने में काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी Bank से पैसे निकालने हेतु एक Form को Fill Up किया जाता है। इस फॉर्म को मुख्य तौर पर Withdrawal Form या पैसे निकालने वाला फॉर्म के नाम से भी जाना जाता है। जब भी आप किसी Bank में जाते हैं तो आपको सबसे पहले उनसे Cash Withdrawal Form ही मांगना है।
जब भी आप पहली बार किसी भी Bank में जाते हैं! तो सबसे पहले उस बैंक का Cash Withrawal Form भरने के लिए आपको उस Bank के Manager द्वारा बोला जाता है। इसमें आप को अच्छी तरह से Coloumn भरकर बताना होता है कि आप कितने पैसे खाते से निकालने वाले हैं। इसके साथ ही आपको खाते से संबंधित कई सटीक जानकारी देनी होती है।
इसके साथ ही आपको उस Cash Withdrawal Form में कई ऐसी जानकारियां भरनी होती है जो कि आपके खाते, नाम, खाता नंबर, Signature से संबंधित होती है। लेकिन बहुत से Canara Bank के कस्टमर को यह पता नहीं होता कि Canara बैंक से पैसे कैसे निकालते हैं? इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Canara बैंक से पैसा कैसे निकालते हैं।
इसके साथ ही Canara Bank का कैश विथड्रावल फॉर्म कैसे भरते हैं वह भी मैं आपको बताऊंगा। Canara Bank का कैश Withdrawal फॉर्म भी अन्य Bank के Withdrawal Form की तरह ही होता है। लेकिन इसके बावजूद भी कई यूजर्स इसको भरने में काफी सारी Mistakes कर देते हैं। जिसकी वजह से या तो उनका फॉर्म Reject हो जाता है या फिर मैनेजर द्वारा उन्हें दूसरा फॉर्म भरने को कहा जाता है। आइए जानते हैं कि canara bank में Cash Withdrawal फॉर्म कैसे भरते हैं तथा पैसे कैसे निकालते हैं।
Canara बैंक से पैसे कैसे निकालते हैं – Step By Step
Step 1: सबसे पहले आपको Canara Bank का Withdrawal Form में शाखा में अपनी शाखा का नाम भर देना है।
Step 2: उसके बाद आपको Right Side में Date की जगह पर उस दिन की तिथि भर देना है जिस दिन आप पैसा निकाल रहे हैं।
Step 3: अब आपको खाताधारक वाली जगह पर अपना नाम भरना है। क्योंकि खाताधारक आप ही हो।
Step 4: अब आपको खाता संख्या के Coloumn के अंदर अपना खाता नंबर Photo में दिखाए क्रम के अनुसार भर देना है।
Step 5: अब आपको रुपए वाले Coloumn में उतने पैसे संख्या में लिखने है जितने आप निकालना चाहते हैं।
Step 6: अब आपको Rs (अंकों में) वाले Box में फिर से अंको में लिखना है की आप कितना पैसा निकालना चाहते हैं।
Step 7: अब आपको Signature वाली जगह पर अपने Sign करने है। इसके साथ ही उस Withdrawal के पीछे भी 2 sign करने जरूरी है।
बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न
कैनारा बैंक में खाता एक्टिव रखने के लिए आपको अपनी जगह के हिसाब से पैसे रखने होते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप किसी मेट्रो सिटी या सेमी अर्बन अर्बन सिटी से संबंध रखते हैं तो आपके खाते में ₹1000 होना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही अगर आप किसी रूरल एरिया से संबंध रखते हैं तो आपके कैनारा बैंक के खाते में ₹500 होने चाहिए।
canara bank में आप 1 दिन में 1.50 लाख तक की Transaction कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप ₹1.5 लाख से अधिक की ट्रांजैक्शन 1 दिन के अंदर करना चाहते हैं तो आपको कुछ Charges देने पड़ेंगे। जोकि न्यू Policy के अनुसार बदलते रहते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Canara Bank में पैसे कैसे निकालते हैं। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप अपने Canara बैंक के Cash Deposit फॉर्म को भर सकते हैं। इस आर्टिकल में Canara बैंक के Withdrawal फॉर्म से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।
अगर अभी भी Canara बैंक से पैसे कैसे निकालते हैं से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।