Android को iPhone कैसे बनाएं (100% Working)

अगर आप भी अपने Android Smartphone को iPhone में बदलना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। जी हां, आप अपने Android स्मार्टफोन को iPhone की तरह बना सकते हैं। हालांकि इससे आपका Android फ़ोन iPhone तो नहीं बनेगा! लेकिन फिर भी वह पूरी तरह आईफोन की ही तरह दिखेगा। इसके साथ ही आप अपने Friend को भी दिखा सकते हैं कि आप का एंड्रॉयड स्मार्टफोन अब पूरी तरह से आईफोन बन चुका है। बहुत से लोग इस तरह की प्रैंक भी करते रहते हैं।

अगर आप भी अपने Smartphone के पुराने Interface यानी कि Android UI से परेशान हो चुके हैं तो अब घबराने की बात नहीं है। क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के Interface को बदलकर उसे iPhone की तरह बना सकते हैं। यहां तक कि आपके फोन के अंदर जितनी भी Application है वह सभी iPhone की तरह ही दिखेगी। इसके साथ ही जब भी आप अपनी Setting या कोई भी अन्य एप्लीकेशन का Icon देखोगे तो वह आईफोन की तरह ही होगा।

आजकल हर किसी का सपना होता है कि उसके पास iPhone हो। लेकिन iPhone इतने ज्यादा महंगे होते हैं कि उन्हें Buy करना बेहद ही मुश्किल होता है। लेकिन फिर भी आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को आई फोन जैसा बना सकते हो। इसके साथ ही वही iPhone वाला आनंद ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे आप आसानी से अपने Android Smartphone को iPhone में बदल सकते हैं या Android को iPhone कैसे बनाएं इसके बारे में आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिलेगी।

Android को iPhone कैसे बनाएं?

Step 1: सबसे पहले आपको Clean UI नामक एप्लीकेशन को PlayStore से डाउनलोड कर लेना है।

Download cleandroid UI icon app from playstore

Step 2: जैसे ही Clean UI App डाउनलोड हो जाए वैसे ही इसको Open कर लेना है।

Step 3: अब जब आप Clean UI को पहली बार ओपन करोगे तब आपको Complete Action Using आएगा जिसको आपको Always करना है। इसपर क्लिक करते ही आपका स्मार्टफोन का Interface पूरी तरह बदल जाएगा।

Allow to use system home creen as home screen

Step 4: अब अगर आपको कुछ और कस्टमाइज करना है तो आप Clean UI की Setting में जा सकते है। इसके लिए आपको Setting Hub पर क्लिक करना है।

Set iphone as android phone UI

Step 5: इस तरह से इस एप्लीकेशन की मदद से आप आसानी से अपने Android स्मार्टफोन को iPhone जैसा बना सकते हैं।

Clean UI से संबंधित प्रश्न

Clean UI का प्रयोग Safe है?

जी हां, Clean UI एप्लीकेशन PlayStore से डाउनलोड करना है। वहां पर सभी एप्लीकेशन Safe है। अगर आप Clean UI का इस्तेमाल कहीं और से डाउनलोड करके करते हैं तो शायद इसका इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Android को iPhone में कैसे बदलें। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप अपने UI को बदल सकते हैं। आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment