Amazon Se Bijli Bill Kaise Bhare?

दोस्तों आज मै आपको बताने वाला हूँ कि Amazon से बिजली बिल कैसे भरा जाता है। अगर आप भी Amazon Pay का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि आप अमेज़न से बिजली का बिल भी भर सकते हैं। मतलब की आपको बिजली बिल भरने के लिए अब केश की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही आपको कहीं लाइन में लगना होगा। आप घर बैठे आसानी से ही Amazon Pay की मदद से बिजली का बिल भर कर सकते हैं।

हम आपको बताएंगे कि आप अपने फ़ोन की सहायता से घर बैठे Amazon Pay से Electricity Bill कैसे भर सकते हैं। आईये जानते हैं ये प्रोसेस वो भी स्टेप बाय स्टेप ताकि आपको फ्यूचर में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Amazon Pay Se Electricity Bill Kaise Bhare?

Step-1: सबसे पहले आपको अमेज़न की एप्लीकेशन खोल लेनी है।

Step-2: अब आपको Three Lines पर क्लिक कर लेना है जोकि राइट साइड में नीचे व टॉप की साइड में लेफ्ट में भी हो सकती है।

Amazon Se Bijli Bill Kaise Bhare

Step-3: अब आपको एकाउंट पर क्लिक कर लेना है।

Step-4: अब आपको थोड़ा Scroll करना है तथा Amazon Pay वाले सेक्शन में आपको Amazon Pay UPI पर क्लिक कर लेना है।

Amazon Se Bijli Bill Kaise Bhare

Step-5: अब आपको Explore वाले Icon पर क्लिक कर लेना है जिसके बाद आपको बहुत से Option दिखाई देने लगेंगे।

Step-6: अब आपको Pay Bill में इलेक्ट्रिसिटी का ऑप्शन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।

Amazon Se Bijli Bill Kaise Bhare

Step-7: अब आपको State पर क्लिक करके अपना स्टेट सेलेक्ट कर लेना है।

Amazon Se Bijli Bill Kaise Bhare

Step-8: अब आपको अपना इलेक्ट्रिसिटी Board सेलेक्ट कर लेना है।

Step-9: अब आपको CA नंबर डाल देना है जोकि आपके Bill पर या फ़िर आपके मीटर पर लिखा रहता है।

Amazon Se Bijli Bill Kaise Bhare

Step-10: उसके बाद आपको Show Bill पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको जितना भी बिजली का बिल आया होगा वो दिखने लगेगा। उसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है।

Amazon Se Bijli Bill Kaise Bhare

Step-11: इसके बाद आपको Pay With Amazon पर क्लिक करके बिल को पे कर देना है।

How To Pay Electricity Bill From Amazon?

  1. Open Amazon Application Menu
  2. Then Go To Your Account
  3. Now Click On Amazon Pay
  4. Then Click On Explore
  5. Then Click On Electricity
  6. Now Select Your State And Electricity Board
  7. Now Enter Your Consumer Number
  8. Then Click On Show Bill
  9. Now Click On Pay With Amazon
  10. So This Is How You Can Pay Bill With Amazon Pay

तो दोस्तों Amazon Se Electricity  Bill Kaise Bhare में हमनें आपको Step By Step बात दिया है कि कैसे आप आसानी से बिजली का बिल अमेज़न की सहायता से भर सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरूर करें तथा ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment