Amazon Se Bank Account Kaise Delete Kare?

दोस्तों, आज हम आपको बताने वाले है कि Amazon से bank account कैसे डिलीट किया जाता है। अगर आपने भी अपने अमेज़न UPI Pay में अपना बैंक एकाउंट ऐड किया है तो आप उसे अगर हटा नहीं पा रहे हैं तो हम आपको वही बताने जा रहे हैं। हम आपको Step By Step बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे Amazon में सिर्फ एक क्लिक की मदद से अपने बैंक एकाउंट को रिमूव कर सकते हैं। बैंक एकाउंट रिमूव करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं बल्कि आप अपने अमेज़न एप्प की मदद से ही ये काम कर सकते हैं।

Amazon से बैंक एकाउंट को रिमूव करने के कई कारण हो सकते हैं। अगर आप अपनी सिक्योरिटी को लेकर ज्यादा ही अच्छे हैं तो भी आप अपने बैंक एकाउंट को हटा सकते हैं। लेकिन बहुत से लोग बैंक एकाउंट अमेज़न पे में ऐड तो कर देते हैं लेकिन उन्हें ये हटाना नहीं आता। परन्तु हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से amazon pay से अपने बैंक एकाउंट को रिमूव कर सकते हैं, आईये जानते हैं। 

अमेज़न से बैंक अकाउंट कैसे डिलीट करें?

Step 1: सबसे पहले आपको अमेज़न की एप्लीकेशन खोल लेनी है।

Step 2: अब आपको Three Lines पर क्लिक कर लेना है जोकि राइट साइड में नीचे व टॉप की साइड में लेफ्ट में भी हो सकती है।

Click on the menu icon in the bottom right

Step 3: अब आपको एकाउंट पर क्लिक कर लेना है।

Step 4: अब आपको थोड़ा Scroll करना है तथा amazon pay वाले सेक्शन में आपको Manage Payment पर क्लिक कर लेना है।

Click on the manage payment option

Step5: अब आपको यहां पर Wallet के अंदर आपकी बैंक Detail शो होने लगेगी।

Step 6: अब अगर आपको इसको हटाना है तो आपको नीचे ही एक Remove का बटन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक कर लेना है।

Remove ATM Card from Amazon

Step 7: उसके बाद आपको दोबारा से एक Confirm वाले बटन या फिर Continue पर क्लिक कर लेना है।

Confirm the removal of ATM Card from Amazon

Step 8: फिर अमेज़न कुछ लोडिंग लेगा तथा उसके बाद आपको ये दिखेगा की आपका अमेज़न एकाउंट रिमूव हो चुका है।

यह भी पढ़ें:

How To Remove Bank Account From Amazon

  1. Open Amazon Application
  2. Then Click On Three Lines
  3. Now Click On Your Account
  4. Then Go To Amazon Pay Coloumn
  5. Here Click On Manage Payment Setting
  6. Then You Will See Bank Detail In Wallet
  7. Click On Remove
  8. Now Again Click On Continue
  9. Now You Can Enjoy

तो दोस्तों, इस तरह से आज के टॉपिक How to delete bank account from amazon में हमने आपको बता दिया है कि कैसे आप आसानी से अपने बैंक एकाउंट को रिमूव कर सकते हैं। अगर अब भी आपका इस से सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें तथा ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment