अगर आप भी Amazon App इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि आप अमेज़न से मोबाइल एक्सचेंज कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि Amazon Se Mobile Exchange Kaise Kare इसलिए हम आपको Step By Step बताने वाले हैं कि कैसे मिनटों में आप मोबाइल को अमेज़न की सहायता से एक्सचेंज कर सकते हैं।
मोबाइल एक्सचेंज का मतलब है कि अगर कोई नया फ़ोन लांच होता है तथा आप उसको खरीदना चाहते हैं। लेकिन उसका प्राइस बहुत ज्यादा है परन्तु आपके पास कोई पुराना फ़ोन है जिसकी वैल्यू पहले काफी अच्छी थी तो ऐसे में आप अपने पुराने फ़ोन के बदले अमेज़न से नया फोन ले सकते हैं। यही नहीं उस पुराने फ़ोन की वजह से आपको नया फोन 4 हजार से लेकर 12 हजार तक कम रुपए में पड़ेगा। आईये जानते हैं कि Amazon Se Phone Exchange Kaise Kare चलिए सुरु करते है।
अमेज़न पर मोबाइल एक्सचेंज कैसे करे?
Step-1: सबसे पहले आपको अमेज़न एप्लीकेशन को खोल लेना है।
Step-2: फिर आप जो फ़ोन को खरीदना चाहते हो उसको Search कर लेना है तथा उसपर चले जाना है।
Step-3: अब आपको थोड़ा निचे आना है तथा वहां पर आपको Exchange Your Old Phone का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक कर लेना है।
Step-4: अब आपको choose phone to exchange पर क्लिक कर देना है।
Step-5: अब आपको Select Brand में आपको उस फोन का Brand सेलेक्ट कर लेना है जिसे आप Exchange करना चाहते हैं।
Step-6: अब आपको अपने फ़ोन को Select कर लेना है जो भी आपके पुराने फ़ोन का मॉडल नंबर होगा।
Step-7: अब आपको अपने Phone का IMEI नंबर एंटर करना होगा IMEI नंबर जानने के लिए आपको *#06# पर कॉल करना है जिससे आपको IMEI नंबर मिल जाएगा।
Step-8: इसके बाद आपको Apply Change पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपको अपने फ़ोन की कीमत दिख जाएगा।
इस प्रकार अगर मान लें कि आपका फोन 3 हजार का होता है तथा जिस फोन को आप खरीद रहें हैं उसकी कीमत 13 हजार की है तो आपको वो फ़ोन सिर्फ 10 हजार का पड़ेगा।
How To Exchange Mobile On Amazon ?
- Open Amazon App
- Then Choose Device To Buy
- Now You Will Se Exchange Your Old Phone
- Then Enter Your Phone Brand
- Now Choose Your Model Number
- Then Enter IMEI Number
- Then Click On Apply Changes
- Now You Will See Your Old Phone Value
- So This Is How You Can Exchange Mobile On Amazon
तो दोस्तों How To Exchange Phone On Amazon में आपको पता चल गया होगा कि कैसे आप अपने पुराने फ़ोन के बदले नया फोन ले सकते हैं। अगर आपका कोई और सवाल है तो कमेंट जरूर करें हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: