Airtel Offer कैसे Check करें (Special Airtel Offers)

अगर आप भी Airtel का SIM प्रयोग करते हैं और आपको Airtel Special Offers के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं है! तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि कैसे आप सिर्फ एक क्लिक में अपनी Airtel SIM के लिए स्पेशल ऑफर का पता लगा सकते हैं। वैसे तो एयरटेल में नए-नए ऑफर आते रहते हैं लेकिन वह इंटरनेशनल Offers होते हैं। इसका अर्थ यह है कि वे Offers लगभग सभी के लिए होते हैं।

लेकिन कुछ ऑफर Airtel द्वारा ऐसे होते हैं जोकि किसी नंबर पर स्पेशल दिए जाते हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप Airtel Special Offer बिना कस्टमर केयर को कॉल लगाएं पता कर सकते हैं। आमतौर पर एयरटेल के स्पेशल ऑफर को जानने के लिए लोग Customer Care से बात करते हैं जोकि बहुत ही जटिल तरीका है। परंतु मैं आपको Airtel Offer जानने का सबसे आसान व Instant तरीका बताने वाला हुं।

Airtel Special Offers कैसे Check करें?

एयरटेल के स्पेशल ऑफर का पता लगाने के लिए आमतौर पर लोग Airtel App डाउनलोड करने की सलाह देते हैं। लेकिन बिना एयरटेल एप्प के भी स्पेशल ऑफर का पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं –

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फोन के Dialer में चले जाना है।

Open phone dialer

Step 2: अब आपको *121# को Dial कर देना है।

Dial USSD Code

Step 3: अब आपको Carrier Info का एक Flash Message आएगा जिसको आपको OK कर देना है।

Click on okay button on flash messages

Step 4: अब आपको फिर से एक Flash Message आएगा जिसमे आपको बहुत से Option दिखाई देंगे।

Step 5: लेकिन आपको यहां पर My Offer अर्थात् 4 एंटर करके Send कर देना है।

Send 4 for airtel offers

Step 6: अब आपके नंबर पर कौन से Latest Offer मौजूद है वो आपको दिखाई देंगे।

Step 7: अगर आपको और ज्यादा ऑफर देखने हैं तो आपको 7 एंटर करके Send कर देना है।

Step 8: इस तरह से आप आसानी से बिना Airtel App को डाउनलोड करे Airtel के Special Offer का पता लगा सकते हैं।

Airtel Special Offers से जुड़ी Video देखें

Conclusion

इस तरह मैंने आपको आर्टिकल में बताया कि कैसे आप आसानी से एयरटेल स्पेशल ऑफर को चेक कर सकते हैं। आपको बस *121# डायल करना है तथा अन्य किसी भी Apps का प्रयोग नहीं करना है। अगर अभी भी आपका इस से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर लिखें। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment