WhatsApp से Fingerprint Lock Kaise Hataye?

दोस्तों, hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि whatsapp fingerprint lock kaise hataye ? हम आपको कुछ ऐसी Setting बताएंगे जिसके बाद आप आसानी से Finger Lock को Whatsapp से Remove कर सकते हो।

दोस्तों Whatsapp में पहले कोई Lock नहीं होता था जब ये साल 2009 में Launch हुआ था। लेकिन जैसे जैसे Whatsapp की लोकप्रियता बड़ी वैसे-वैसे व्हाट्सप्प ने अपने App में कई नए-नए व मस्त फीचर्स ऐड किये। लेकिन कुछ समय से व्हाट्सप्प में फिंगर लॉक का बड़ा ट्रेंड चल रहा है।

आजकल कंपनियां भी हर किसी स्मार्टफोन में फिंगर लॉक देती है। जिसके साथ ही व्हाट्सप्प ने भी ये फीचर अब उन फ़ोन्स को दिया है जिसमे Biometric फंक्शन होता है। लेकिन कई लोग फिंगर लॉक तो लगा देते हैं लेकिन उन्हें ये Whatsapp app से रिमूव करना नहीं आता।

लेकिन हम आपको कुछ ऐसी सीक्रेट Settings के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप सिर्फ 3 या 4 मिनट में व्हाट्सप्प का लॉक तोड़ सकते हैं। तो अगर आप भी whatsapp finger lock remove करने के बारे में सीखने आये हैं तो हमारे साथ जुड़े रहें, आइए जानते हैं। 

Whatsapp Fingerprint Lock Kaise Hataye?

Step 1: सबसे पहले इसके लिए आपको अपने फ़ोन की Setting में जाना है।

Open Phone Security Settings

Step 2: फिर आपको Privacy And Security या फिर Security And Lock Screen में जाना है।

Open Fingerprint Lock Settings

Step 3: दोस्तों क्योंकि आपका Whatsapp का फिंगर लॉक आपके फ़ोन वाले फिंगर से Connected होता है इसलिए आपको सबसे पहले setting में जाके फिंगर लॉक delete करना है।

Step 4: फिर आपको Finger Lock delete कर देने हैं और बस अब आपका काम पूरा हो चुका है।

Delete Fingerprint Data

Step 5: अब आपको whatsapp खोल के उसकी Setting में चले जाना है।

Step 6: फिर आपको Account पर क्लिक करना है।

Step 7: अब आपको  Privacy पर क्लिक करना है।

Open WhatsApp Privacy Settings

Step 8: अब आप जब नीचे Scroll करोगे तो वहां पर आपको fingerprint lock वाला ऑप्शन दिखेगा जोकि पहले से Disable होगा।

Disable WhatApp Fingerprint Lock

How To Remove Fingerprint In Whatsapp?

  1. Open Phone Setting
  2. Click On Phone & Lock Screen
  3. Delete Your FingerPrint Lock From Here
  4. Now Go To Whatsapp Setting
  5. Then Click On Account Option
  6. Then Click On Security And Scroll Down
  7. Then You Can See FingerPrint Lock Disable

तो दोस्तों इस प्रकार से आप सिर्फ कुछ ही सेंकड में सिख सकते हैं कि whatsapp se fingerprint lock kaise hataye अब अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो comment box में जाएं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment